SSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर बना देश का 8वां सबसे बेहतर रहने योग्य शहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh923880

SSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर बना देश का 8वां सबसे बेहतर रहने योग्य शहर

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 ने रायपुर को देश की बेहतर रहने योग्य राजधानियों की सूची में शामिल किया है. 

SSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर बना देश का 8वां सबसे बेहतर रहने योग्य शहर

सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर टॉप 10 राजधानियों में शामिल हो चुकी है.सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 ने रायपुर को देश की बेहतर रहने योग्य राजधानियों की सूची में शामिल किया है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 के मुताबिक राज्य की राजधानियां भारत के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों में से हैं.

इतना ही नहीं रायपुर गुड गवर्नेंस के टॉप शहरों में भी शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशासन में रायपुर देश की राजधानियों में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर भोपाल और दिल्ली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेतुका फरमानः MP के इस जिले में जमा नहीं किया बिजली बिल, तो घर के बाहर पहरा देंगे कर्मचारी

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर स्कोर निर्धारित करने के लिए, चार मापदंडों का उपयोग किया गया था. जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की धारणा. रिपोर्ट में भारत के राज्यों की राजधानियां उस राज्य के विकास का एक अच्छा संकेत दे रही है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट ने ये भी स्थापित किया है कि देश में कौन सी राज्य की राजधानियां भारत के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों में से हैं.

शहरों की शासन रैंकिंग की गुणवत्ता के लिए, पांच मापदंडों का उपयोग किया गया था, सेवाएं, वित्त, प्रौद्योगिकी, शहरी नियोजन और समग्र शासन शामिल है.

इस खुशी को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि यह हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है. साथ ही उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश की जनता को ढेर सारी बधाई दी.

Watch LIVE TV-

Trending news