अगर आपने भी गाड़ी पर नहीं लगाया है FASTag,तो आज आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
पहले एक जनवरी से देश के सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन को बंद करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि बाद में उसे डेढ़ माह तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया है.
भोपालः देश में मंगलवार की मध्य रात्रि से यानि कि 15 फरवरी की रात से FASTag अनिवार्य हो गया है. इसका मतलब ये है कि मंगलवार मध्य रात्रि से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी टोल प्लाजा पर कैश टोल प्लाजा बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार साफ कर चुकी है कि अब फास्टैग की अनिवार्यता को नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में आज से हर गाड़ी पर फास्टैग होना अनिवार्य है.
एक जनवरी को डेडलाइन को बढ़ाया गया था
बता दें कि पहले एक जनवरी से देश के सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन को बंद करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि बाद में उसे डेढ़ माह तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया है. ऐसे में यदि आपने भी अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो इसे तुरंत लगवा लें. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अब सभी टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री की जा रही है.
यदि किसी वाहन पर फास्टैग अभी तक नहीं लगा है तो 15 फरवरी के बाद उसे दोगुना शुल्क देना पड़ सकता है.
क्या है FASTag?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है. इस टैग को वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है. टोल प्लाजा पर सेंसर की मदद से वाहन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर टोल प्लाजा का शुल्क फास्टैग बैलेंस से कट जाता है. फास्टैग का बैलेंस खत्म होने पर इसे फिर से रिचार्ज कराना होगा.
कहां से लें फास्टैग
फास्टैग को किसी भी पॉइंट ऑफ सेल लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. फास्टैग ऑनलाइन भी मंगाया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंकों की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आपको अपना निजी विवरण जैसे नाम, पता आदि भरना होगा.
केवाईसी विवरण दर्ज करने के बाद वाहन पंजीकरण दर्ज करें. सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करने के बाद आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद आप अपने फास्टैग खाते को एप की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.