छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल में चोर के चोरी करने का नया अंदाज़ सामने आया है. जिसका वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमे चोर PPE किट पहन के आया और कोरोना वार्ड में लगी एलईडी टीवी चुरा कर ले गया. जानकारी के मुताबिक 6 दिन पूर्व Led चोरी होने की इस घटना की भनक तक वार्ड इंचार्ज को नहीं लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी को पसंद आयी ग्वालियर की गौशाला, अब मंत्री को भेजकर समझेंगे मैनेजमेंट 


6 दिन बाद पता चला
अस्पताल में 31 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधक कोरोना वार्ड का मुआयना करने पहुंचे थे. यहां मरीजों के मनोरंजन के लिए लगा टीवी गायब दिखा. जिसके बाद स्टाफ से पूछा गया, जिसका उचित जवाब नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.


हैप्पी बर्थ डे राहत इंदौरी: किसने कहा था राहत इंदौरी से कि " पहले तो 5 हजार शेर याद कर लो, फिर शायर बनना''


अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल
25 दिसंबर 2020 को रात 4 बजे के बीच एक चोर PPE किट पहने LED चोरी कर ले जाता नज़र आने के बाद इस वीडियो ने ज़िला अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. हालांकि ज़िला अस्पताल अथॉरिटी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है. जिसकी पुष्टि फोन पर छिंदवाड़ा अस्पताल की प्रभारी श्रीमती डॉ. गोगिया ने फोन पर दी है.


WATCH LIVE TV