CM योगी को पसंद आयी ग्वालियर की गौशाला, अब मंत्री को भेजकर समझेंगे मैनेजमेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819837

CM योगी को पसंद आयी ग्वालियर की गौशाला, अब मंत्री को भेजकर समझेंगे मैनेजमेंट

पिछले दिनों ग्वालियर के लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला के मैनेजमैंट का जिम्मा संभाल रहे स्वामी ऋषभ देवानंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने से मुलाकात की थी. 

CM योगी को पसंद आयी ग्वालियर की गौशाला, अब मंत्री को भेजकर समझेंगे मैनेजमेंट

ग्वालियर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्वालियर की एक गौशाला इतनी पसंद आयी की उन्होंने इस गौशाला का निरीक्षण करवाने की बात कही है. यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी गौशाला का संचालन और यहां की व्यवस्थाएं देखने आएंगे. इस गौशाला की संपूर्ण देखरेख और प्रबंधन की जिम्मेदारी श्रीकृष्णायन गोरक्षाशाला के संत करते है. शासकीय प्रबंधन होते हुए भी इन गोशालाओं ने बेहतर काम किया है. जिसके मुरीद सीएम योगी भी हो गए हैं. 

हैप्पी बर्थ डे राहत इंदौरी: किसने कहा था राहत इंदौरी से कि " पहले तो 5 हजार शेर याद कर लो, फिर शायर बनना''

सीएम योगी से की थी मुलाकात
पिछले दिनों ग्वालियर के लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला के मैनेजमैंट का जिम्मा संभाल रहे स्वामी ऋषभ देवानंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी देखरेख में संचालित गौशाला की जानकारी उन्होंने सीएम योगी को भी दी थी. ऋषभ देवानंद की जानकारी से योगी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस गौशाला का निरीक्षण करवाने की बात कही. 

65 बीघा जमीन में बनी है गौशाला
ग्वालियर नगर निगम के अधीन लाल टिपारा स्थित गौशाला का संचालन संत करते हैं. स्वामी ऋषभ देवानन्द के मुताबिक करीब 65 बीघा में ये गौशाला बनी हैं. जिसमे करीब 6 हजार से ज्यादा गाय हैं. सभी गायों के छोटे बछड़े और बैलों को अलग-अलग ब्लॉक में रखा जाता है. वहीं बीमार, विकलांग और घायल जानवरों के लिए है अलग से व्यवस्था, डॉक्टरों की टीम इन गायों की देखरेख में रहती है.इस गौशाला की देखरेख में नगर-निगम के करीब 150 कर्मचारी भी तैनात रहते हैं. इसके अलावा श्रीकृष्णायन देशी गोरक्षाशाला के करीब दो दर्जन कर्मचारी 24 घंटे गौशाला की देखरेख भी करते हैं. 

महिला कर्मचारी ने दिखाई शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी, अब 130 किमी प्रति घंटे से दौड़ेंगी 70 जोड़ी ट्रेनें

समाज के लोग भी जुड़े
ग्वालियर शहर के वरिष्ठ लोगों की मदद से गोशाला से वकील, डॉक्टर, समाजसेवी आदि को जोड़ा गया है. शहरवासी यहां आते रहे इसलिए यहां पर जन्मदिन, पुण्यतिथि पर गोभोग लगाने की परंपरा भी प्रारंभ की गई है. जहां हर दिन कोई न कोई आकर गायों को भोग जरुर लगाता है. जबकि किसी त्यौहार या अन्य किसी समारोह की शुरुआत करने पर भी यहां गौशाला में गायों के लिए भोजन प्रबंध किया जाता है. यही वजह है कि इस गौशाला का प्रबंधन सीएम योगी को पसंद आया है.

WATCH LIVE TV

Trending news