भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासत का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है, इस बीच पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी पर लग रहे आरोपों पर जवाब देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हम डरने वाले नहीं हैं. शेर के बच्चे सियारों से डर जाएंगे तो सोचिए वह जंगल में कैसे रह पाएंगे.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बोझ से गिरेगी कमलनाथ सरकार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है. सरकार कब चली जाए भरोसा नहीं. कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में अपने ही बोझ से गिरेगी, जब भी गिरेगी. फायदे नुकसान की बात नहीं है. हम तो देखने वालों की नजर देख रहे हैं. घबराने वाले किसी भी ऑपरेशन को लोटस बना रहे हैं.


संभवाना पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं प्रतीक्षा करें
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत में कहा, ''जिस दिन कमलनाथ सरकार बनी थी हमें उसी दिन सरकार के भविष्य का पता लग गया था. संभावना पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है. प्रतीक्षा करो कमलनाथ सरकार अपने आप गिरेगी.''


कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव हैं यह उसी की तैयारी है. सरकार का एक मंत्री कहता है कि सरकार रहे या जाए उसे क्या. कमलनाथ सरकार के कई मंत्री आज मुख्यमंत्री की बैठक में भी नहीं गए. विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाने के सवाल पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने कोई कोशिश नहीं की है. आपके सामने भोपाल में हूं और यह भोपाल है बेंगलुरु नहीं.


यह भी पढ़ें: कमलनाथ के मंत्री के बागी तेवर, कहा- 'सरकार रहे या जाए मुझे फर्क नहीं, मेरे विकल्प खुले हैं'


लाइव टीवी देखें: