राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. लेकिन इस मुश्किल वक्त में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब और बेसहारा लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान राजनांदगांव पुलिस कर्तव्य और मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश कर रही है. जिसे सुनकर आप भी राजनांदगांव पुलिस की तारीफ करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर दिन गरीबों को खाना खिला रही पुलिस
आमतौर पर इस वक्त लॉकडाउन के दौरान पुलिस का वाहन देखते ही बेवजह घूम रहे लोग अक्सर छुप जाते हैं. लेकिन राजनांदगांव की सड़क पर दोपहर के वक्त जैसे ही पुलिस वाहन गुजरता है, तो कुछ लोग पुलिस वाहन की तरफ दौड़ पड़ते हैं. ये लोग कोई और नहीं बल्कि राजनांदगांव के गरीब और भूखे लोग हैं. जिनके लिए पुलिस भोजन का इंतजाम कर रही है. क्योंकि लोगों से दान मांग कर अपना गुजारा करने वाले असहायों लोगों  की जीविका पर लॉकडाउन लगने से ताला लग गया है. जिससे उन्हें एक वक्त खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में इन गरीबों को पुलिस हर दिन खाना खिला रही है. 


राजनांदगांव में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान रंजीत चौरसिया ने बताया कि राजनांदगांव शहर के फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या दो वक्त के भोजन की है. जिसे देखते हुए राजनांदगांव पुलिस ने ऐसे लोगों की सहायता करने की सोची और आपसी सहयोग से दोपहर और शाम का भोजन तैयार कर भोजन वितरण का सिलसिला शुरू किया गया. ताकि इन लोगों को खाने की समस्या न हो. 


ये भी पढ़ेंः CGBSE: बिना परीक्षा पास होंगे छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं के छात्र, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित


निराश्रितों का सहारा बनी पुलिस
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के साथ ही पुलिस मानवता के धर्म को भी पूरा कर रही है और निराश्रितों का सहारा बनी हुई है.  प्रतिदिन दोपहर 2 बजे और शाम को 7  बजे के लगभग 150 लोगों को पुलिस के जवान हर दिन भोजन करा रही है. आरक्षक रंजीत चौरसिया का कहना है कि लॉकडाउन में बेसहारा लोगों के सामने भोजन का संकट देखते हुए उन्होंने यह व्यवस्था की है. जब तक लॉकडाउन रहता है. तब वह इन गरीबों को भोजन कराते रहेंगे. 


पुलिस के काम की हो रही तारीफ 
राजनांदगांव पुलिस की इस मुहिम की जमकर सराहना की जा रही है. क्योंकि इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करना बहुत जरूरी है. ऐसे में पुलिस ने आम लोगों से भी ऐसे गरीब लोगों की मदद करने की अपील की है. ताकि भूखे गरीब लोगों को भोजन मिल सके. 


ये भी पढ़ेंः सेल्यूट: भूखे-प्यासे 180 KM स्कूटी चलाकर नागपुर पहुंची महिला डॉक्टर, पहुंचते ही कोरोना मरीजों के इलाज में जुट गईं


WATCH LIVE TV