शादी की खुशी में दूल्हे राजा भूले गाइडलाइन, पुलिस ने इस तरह कराया पालन
कोरोना के बीच हो रही शादियों में भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
बड़वानीः मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी यहां कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां शादी की खुशी में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भूल रहे हैं.
प्रशासन ने काटा चालान
दरअसल, मामला राजपुर तहसील के रानीपुरा गांव का बताया जा रहा है. यहां एक दूल्हे राजा तीन गाड़ियों से अपनी बारात लेकर जा रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोका तो देखा कि दूल्हे की गाड़ी में 6 लोग बैठे हैं. जबकि पीछे आ रही दो और गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया गया है. ऐसे में पुलिस ने तीनों गाड़ियों का 1500 रुपए का चालान काटा. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.
पुलिस ने लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे प्रदेश में कोरोना की गाइडलाइन लागू की गई है. गाइडलाइन के अनुसार बाइक पर एक, तो कार में चालक सहित 3 लोग सफर कर सकते है. इससे ज्यादा लोगों के बैठने पर चालान काटा जाएगा. ऐसे में दूल्हें राजा जब अपनी बारात लेकर रानीपुरा से गुजरे तो पुलिस ने उनकी गाड़ियों का चालान काट दिया. पुलिस ने कहा कि इस वक्त सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी और नियमों का पालन करना होगा. तभी कोरोना को बढ़ने से रोकोा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोगों को भी पुलिस की मदद करनी चाहिए. इसके लिए केवल आपको नियमों का पालन करना है. जो आपके ही हित में हैं.
ये भी पढ़ेंः MP के इस जिले में बन रहा 1000 बेड वाला कोविड अस्पताल, इतने दिन में हो जाएगा तैयार
बड़वानी में 30 अप्रैल तक है कर्फ्यू
दरअसल, बड़वानी जिला महाराष्ट्र से सटा हुआ है. ऐसे में यहां तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बड़वानी जिले में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया है. महाराष्ट्र से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बावजूद इसके कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. फिलहाल कलेक्टर ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जहां भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाएगा. वहां पर सख्ती बरती जाए.
ये भी पढ़ेंः जब शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंच गए कलेक्टर 'शिवराज सिंह', सकते में आ गए घराती-बाराती
WATCH LIVE TV