नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दूध और लौंग (Clove and milk Benefits) के फायदे. जी हां. रात को सोने से पहले दूध में लौंग मिलाकर इसका सेवन किया जाए तो शरीर को जबरदस्त फायदे मिलते हैं. इस खबर में हम आपको दूध और लौंग के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. दूध और लौंग का अलग-अलग सेवन करने से शरीर को फायदे होते ही हैं, लेकिन यदि आप इन दोनों का एक साथ सेवन करते हैं कई तरह की शारीरिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूध में क्या-क्या पाया जाता है (What found in milk)
दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -2) पाया जाता है, इनके अलावा इसमें विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज और वसा तथा ऊर्जा भी होती है. इसके अलावा इसमें कई एंजाइम और कुछ जीवित रक्त कोशिकाएं भी हो सकती हैं. ये सभी हमारे शरीर के लिए कई तरह की बामारियों से बचाती हैं.


दूध के फायदे (Benefits of Milk)


  1. एक रिसर्च के मुताबिक दूध में मौजूद कैल्शियम स्ट्रोक से बचाता है.

  2. दूध में मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखते हैं

  3. दूध में सेसिन और व्हे प्रोटीन होते हैं, जो मसल्स को मजबूत बनाते हैं.

  4. एक गिलास दूध में पुरुषों की रोज की जरूरत का 37 प्रतिशत कैल्शियम पाया जाता है. इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं

  5. दूध में पाए जाने वाले कैल्शियम सोडियम और पौटेशियम शरीर में अनर्जी और ताजगी लाते हैं

  6. दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन्स मेल हार्मोन्स को एक्टिव करते हैं. फर्टिलिटी बढ़ती है.


ये भी पढ़ें: Milk and fennel: सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये चीज फिर देखें कमाल, जानिए चमत्कारिक फायदे


लौंग में क्या पाया जाता है (What found in cloves)
लौंग में विटामिन के साथ अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं. इनमें जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा लौंग में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम और सोडियम एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.


  • लौंग के फायदे (Benefits of Clove)

  • लौंग का सेवन करने से भूख बढ़ती है.

  • लौंग पेट के कीड़ों को खत्म करती है.

  • लौंग चेतना शक्ति को नॉर्मल रखती है.

  • लौंक का सेवन करने से शरीर की दुर्गंध दूर हो जाती है

  • लौंग का सेवन करने से मूत्र मार्ग ठीक रहता.

  • लौंग पेशाब के रास्ते हानिकारक चीजों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है


लौंग और दूध का ऐसे करें सेवन (How to drink cloves and milk)
लौंग का नियमित सेवन करने से शरीर के कई रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं. यदि आप रात को सोने से पहले दो लौंग को दूध में मिलाकर पीते हैं एसिडिटी, कब्ज, गैस की समस्या खत्म हो जाती है. मुंह से आने वाली बदबू से राहत पाने के लिए भी लौंग को चबाकर उपयोग कर सकते हैं. दूध में दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन्स मेल हार्मोन्स को एक्टिव करते हैं. इसलिए लौंग के साथ दूध का सेवन करने से पुरुष अपने आपको तरो-ताजा महसूस करते हैं.


ये भी पढ़ें: Union Budget 2021-22: PM किसान सम्मान निधि स्कीम से उम्मीद लगाए बैठे किसानों को लगा ये झटका


ये भी पढ़ें: सफेद मक्खन के फायदे आपको चौंका देंगे, यहां जानिए बनाने की विधि और सेवन का तरीका


WATCH LIVE TV