भोपालः 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बेहद खास रहता है. क्योंकि इस दिन भारत आजाद हुआ था. इस बार 15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. देश में आजादी के पर्व की पूरी तैयारियां हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 8वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. आज आपको तिरंगा फहराने से जुड़े इतिहास और कुछ महत्वपूर्ण बातों से रूबरू करवाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. खास बात यह है कि 26  जनवरी गणतंत्र दिवस दिवस के दिन देश के राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं, तो 15 अगस्त को लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे ज्यादा बार लाल किले पर झंडा फहराया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार लाल किले पर झंडा फहराया है. 


प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने फहराया सबसे ज्यादा तिरंगा 
दरअसल, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड है. प्रधानमंत्री रहते हुए जवाहरलाल नेहरू सबसे ज्यादा 17 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है, उनके बाद उनकी बेटी और देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर कल 8वीं बार तिरंगा फहराएंगे. खास बात यह है कि वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन चुके हैं जो सबसे ज्यादा लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके है. 


किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार लाल किले पर तिरंगा फहराया?


  • देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर सबसे ज्यादा 17 बार तिरंगा फहराया है, जो किसी प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर सबसे ज्यादा झंडा फहराने का रिकॉर्ड है. 

  • देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुकी हैं. 

  • देश के 13 वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं.  

  • वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  7 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं, जबकि कल वह 8 वीं बार वह कल तिरंगा फहाएंगे. 

  • अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है, जो नरेंद्र मोदी के बाद ऐसे दूसरे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जिन्होंने सबसे ज्यादा लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • देश के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने 5 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • दक्षिण भारत से आने वाले पहले प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव भी 5 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं. 

  • देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 2 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई ने भी 2 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • चौधरी चरण सिंह ने 1 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • विश्वनाथ प्रताप सिंह ने भी 1 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • एचडी देवेगौड़ा ने ने भी 1 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. 

  • इंद्र कुमार गुजराल भी 1 बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं. 


लाल किले पर तिरंगा फहराने का इतिहास 
देश को आजादी मिलने के बाद सबसे पहली बार 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर तिरंगा फहराया गया था. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश के नागरिकों को संबोधित किया था. बता दें कि तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. 


75 वें स्वतंत्रता दिवस पर नरेंद्र मोदी क्यों हैं खास 
दरअसल, देश के 14 वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. इसके अलावा लाल किले पर 15 अगस्त 2016  को झंढा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबा भाषण दिया था, उन्होंने 94 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था. यह देश के किसी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को लाल किले पर दिया गया अब तक सबसे लंबा भाषण है. 


15 अगस्त को केवल भारत को ही आजादी नहीं मिली थी बल्कि दुनिया के 5 और ऐसे देश हैं, जिन्हें 15 अगस्त के दिन ही आजादी मिली थी. इन देशों में भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस माना जाता है. जिनमें उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, बहरीन, लिचेंस्टीन और कांगों देश शामिल हैं. 


WATCH LIVE TV