आरोपः सुहागरात पर पता चला पत्नी किन्नर है, ससुराल वाले बोल रहे छोड़ा तो हाथ पैर तोड़ देंगे
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है.
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है. युवक का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे धोखे में रखकर उसकी शादी लड़की से नहीं बल्कि किन्नर से करा दी है. इसका पता उसे सुहागरात को चला. युवक पंखी जाटव ने उसी रात 12 बजे ससुर को फोन लगाकर पूरा मामला बताया और विरोध जताया.
ATM कार्ड-पासवर्ड का चक्कर भूल जाइए, अब इस App से QR कोड स्कैन कर निकालें पैसे
युवक पंखी जाटव के मुताबिक अगले ही दिन वह पत्नी को लेकर अस्पताल भी पहुंचा और महिला डॉक्टरों से जांच कराई. डॉक्टरों ने युवक को बताया कि आपकी पत्नी में महिला जैसे लक्षण नहीं हैं. युवक ने एसपी ऑफिस में गुरुवार को शिकायती आवेदन देकर अपने ससुराल वालों और पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे वाकये के बाद पंखी ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था.
एसपी ऑफिस में पंखी जाटव ने शिकायत की है कि ससुराल वाले पत्नी को साथ रखने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं. ससुर हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दे रहे हैं. इधर पंखी की पत्नी ने महिला प्रकोष्ठ में पति द्वारा अपने संग नहीं रखने संबंधी शिकायत की है और साथ ही भरण पोषण की भी मांग रखी है.
MP में बढ़ रहा लॉकडाउन, इस जिले में शनिवार-रविवार, तो यहां 88 घंटे रहेगा जिला बंद
शिवपुरी के सिरसौद थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि युवक ने पांच-छह महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. तब उसने अपनी पत्नी पर जो आरोप लगाए थे उसका कोई प्रमाण मौजूद नहीं था. पारिवारिक मसलों की सुनवाई फैमिली कोर्ट में ही होती है. तलाक आदि की कार्रवाई वहीं से होगी. इसलिए हमने युवक को कुटुंब न्यायालय जाने की सलाह दी थी.
WATCH LIVE TV