IND vs SA Probable Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa Dream11) के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. अब वनडे की जंग की बारी है. वनडे टीम की अगुवाई लोकेश राहुल के कंधे पर सौंपी गई. विश्वकप फाइनल के बाद भारतीय टीम आज अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. इस मुकाबले में टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीरीज से बाहर रखा गया है.  टीम की कमान लोकेश राहुल के हाथों में सौंपी गई है. अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम भी युवाओं से भरी है. संजू सैमसन पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम सैमसन के साथ उतरती है या फिर सैमसन के बिना. इसके अलावा तिलक वर्मा और रजत पाटीदार को लेकर भी संशय बरकरार है अब देखने वाली बात होगी की किसे मौका मिलता है. 


ऐसी रहेगी पिच 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहांसबर्ग वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. अगर हम यहां की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है.  बता दें कि यहां पर अभी तक 51 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 21 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. जबकि 28 मुकाबला दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. 
अगर हम पिच के औसत आंकड़ों की बात करें तो यहां औसत स्कोर 240 रनों का रहा है जबकि इस मैदान का हाई स्कर 439 रन रहा है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. 


संभावित प्लेइंग 11- लोकेश राहुल (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल,  कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार