सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने रचा इतिहास, जीता रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट, ऐसे हुई 2011 वर्ल्ड कप की यादें ताजा
इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों तक ही पहुंच सकी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहले सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से हराते हुए फाइनल मुकाबला को जीतकर खिताब हासिल कर लिया. इंडिया लीजेंड्स ने जैसे ही यह मुकाबला जीता तो 2011 में खेल गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की यादें ताजा हो गई. क्योंकि इस मैच भी अधिकतर वही खिलाड़ी खेल रहे थे जो 2011 के वर्ल्ड कप मैच में खेले थे.
BANK HOLIDAY 2021: होली से पहले निपटा लें अपना जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
इंडिया लीजेंड्स ने बनाए ताबड़तोड़ रन
बता दें कि इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों तक ही पहुंच सकी.
पठान-सिंह की मदद से बने 182
फाइनल मैच में यूसुफ पठान (नाबाद 62) और युवराज सिंह (60) के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का मजबूत लक्ष्य रखा. यूसुफ पठान ने सबसे अधिक 36 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली, जबकि युवराज सिंह ने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से तूफानी अंदाज में 60 रन बनाए.
सबसे ज्यादा सनथ जयसूर्या के रन
बात श्रीलंका लीजेंड्स की बल्लेबाजों की बात करें तो विस्फोटक क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने 35 गेंद पर सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. चिंथका जयसिंघे ने 30 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. वहीं कौशल्या वीररत्ने ने आखिरी ओवरों में तेजी से 15 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली, लेकिन वे श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके.
इसे 2011 वर्ल्ड के तौर पर देखा जा रहा था
आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस खिताबी मुकाबले को 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल से भी जोड़ा जा रहा था. गौरतलब है कि साल 2011 में खेले गए फाइनल में भी भारत और श्रीलंका की टीमें लड़ रही थी. इस रोड़ सेफ्टी के खिताबी मुकाबले में भी उस समय की टीमों के कई खिलाड़ी शामिल हैं.
WATCH LIVE TV