नई दिल्लीः इंडियन एयर फोर्स में 235 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें ग्राउंड ड्यूटी, टेक्निकल और फ्लाइंग ब्रांच के पद शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से करे आवेदन
एयरफोर्स के इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके लिए आवेदनकर्ता वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक afcat.cdac.in पर जाकर  30 दिसंबर तक आवदेन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः यह ई-कॉमर्स कंपनी अपने कर्मचारियों को देगी इन हैंड कैश, स्पेशल बोनस में मिलेंगे 6300 रुपए


कैसे होगी परीक्षा
इन सभी 235 पदों के लिए आवेदकों की परीक्षा लिखित होगी, परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल, मेडिकल टेस्ट भी होगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके अलावा फ्लाइंग ब्रांच पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 20 से 24 साल तक होनी चाहिए, जबकि ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल की उम्र 20 से 26 साल होनी चाहिए. परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा.


आवदेन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों में फ्लाइंग ब्रांच के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करीब 60 प्रतिशत अंकों से बीई या बीटेक स्नातक परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने भी जरुरी हैं. इसके अलावा ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करीब 60 प्रतिशत  अंकों के साथ स्नातक होना जरुरी है.


किस पोस्ट के लिए कितने पद
ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल-70
फ्लाइंग -69
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल-96


ये भी पढ़ेंः ग्रामीण विकास/पंचायती राज विभाग में 500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


BHEL में यंग प्रोफेशनल के लिए निकली भर्ती, 80000 रुपए प्रतिमाह होगी सैलरी


ये भी देखेंः दुल्हन का वादा निभाने बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, देखें VIDEO


इस शख्स को छूकर निकल गई मौत, देखे VIDEO


WATCH LIVE TV