नई दिल्लीः भारतीय नौसेना सत्र 2021 (Indian Navy Admission 2021) में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. नौसेना ने इस साल जुलाई में शुरू होने वाले चार वर्षीय बी.टेक (B.Tech) डिग्री कोर्स 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) में भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. अविवाहित पुरुष उम्मीदवार 29 जनवरी 2021 से भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- BLW APPRENTICE 2021: आईटीआई व 10वीं पास युवाओं लिए रेलवे दे रहा सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स 


आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें (Important dates for Admission)
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत (Application Starts): 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date for Application) : 09 फरवरी 2021


कितने पद खाली (Indian Navy Vacancy information)
10+2 कैडेट एंट्री स्कीम (B. Tech.) - 26 पद 
एजुकेशन ब्रांच (Educational Branch) - 5 पद
एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच (Executive & Technical) - 21 पद


यह भी पढ़ेंः- शुरू करना चाहते हैं स्वरोजगार और नहीं हैं पैसे? तो मोदी सरकार की इन 4 योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ


भर्ती योग्यता (Eligibility for Admission)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification):
CBSE या स्टेट बोर्ड में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित में 70% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की गई परीक्षा. 
जेईई मेन-2020 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए सेवा चयन बोर्ड (Service Selection Board) द्वारा जेईई (मेन) - 2020 के अंकों के आधार पर ए़़डमिशन किया जाएगा.
 
आयु सीमा (Age Limit)
2 जनवरी 2002 से 1 जुलाई 2004 के बीच जन्मे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. (दोनों तारीखों पर जन्मे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं)


यह भी पढ़ेंः- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा यहां जानें कहां-कहां निकली है भर्ती, जानें सब डिटेल्स


चयन प्रक्रिया (Selection Process)
शॉर्टलिस्टिंग:
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए MoD (नेवी) के IHQ, JEE (मुख्य) ऑल इंडिया रैंक- 2021 पर SSB द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 


SSB साक्षात्कार (SSB Interview): चयनित उम्मीदवारों का SSB इंटरव्यू बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता या  विशाखापत्तनम में मार्च-जुन 2021 के बीच आयोजित होगा.


SSB इंटरव्यू दो स्टेज में होगा (Two Stages of Interview)
पहला स्टेजः
इसमें पिक्चर परसेप्शन, इंटेलिजेंस टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन आएगा.
दूसरा स्टेजः इसमें समूह परीक्षण, मनोवैज्ञानिक परीक्षण और इंटरव्यू होगा, जो 4 दिनों तक चलेगा. 


यह भी पढ़ेंः- 2021 में Jio के तीन धांसू प्लान: 740 GB डेटा के साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन Free, जानिए और भी फायदे


मेडिकल परीक्षा (Medcal Exam)
SSB इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को 3 से 5 दिनों तक मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. 


कहां से करें आवेदन (Indian Navy Official Website)
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें www.joinindiannavy.gov.in आवेदन.
आवेदन की लिंक 29 जनवरी से खुलेगी. 


यह भी पढ़ेंः-  Vodafone Idea ग्राहकों को दे रही 50 GB free डेटा, आपको ऐसे मिलेगा फायदा


WATCH LIVE TV