दुनिया की पहली प्रो म्यूजिक लीग आज से होगी On Air, यहां देख सकेंगे Live, जानें टेलिकास्ट शेड्यूल
इस लीग के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अपने जोन की टीम `यूपी दबंग्स` का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं. रैना ने बताया कि समय बिताने के लिए संगीत और गायन ही उनका पसंदीदा माध्यम रहा है.
नई दिल्लीः 26 फरवरी, 2021 का दिन इतिहास में नई उपलब्धि जुड़ने के दिन के रूप में याद किया जाएगा. दुनिया भर के लोगों को तीन दशक से भी ज्यादा समय से टीवी पर एंटरटेनमेंट, इन्फॉर्मेशन और उनके टैलेंट को स्टेज देने का काम रहा जी मीडिया, अब एक और रियलिटी शो लेकर सभी के सामने आया है. यह एक म्यूजिकल शो है, जो क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) की तर्ज पर होगा. दुनिया की पहली और सबसे बड़ी इस म्यूजिक लीग का नाम इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) है.
यह भी पढ़ेंः- IPL की तर्ज पर अब म्यूजिक लीग, सलमान खान बनेंगे ब्रांड एंबेसडर, जानिए टीमों के नाम
ZEE TV पर रात 8 बजे से होगा प्रसारण
इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बनाया गया है. इसमें संगीत जगत की कई दिग्गज हस्तियां टीम की कप्तानी करेंगी, वहीं कई प्रतिभाशाली संगीतकार और गायक इस टीवी रियलिटी शो का हिस्सा होंगे. टीवी पर यह शो रात 8 बजे से ZEE TV और OTT माध्यम पर इसे ZEE5 पर देखा जा सकेगा.
6 टीमों की लीग में हर टीम का होगा अनुभवी कप्तान
लीग में देश के अलग-अलग जोन से 6 टीमें बनाई गई हैं. इनके नाम मुंबई वारियर्स, दिल्ली धुरंधर, यूपी दबंग, पंजाब लायंस, बंगाल टाइगर्स और गुजरात रॉकर्स हैं. यह टीमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ संगीत के माध्यम से लड़ेंगी. हर टीम का कप्तान एक अनुभवी प्लेबैक सिंगर को बनाया गया है. मीका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, अकृति काकर, पायल देव, नेहा भसिन और शिल्पा राव को सिक्स जोनल टीमों की कप्तानी के लिए साइन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः- भगोड़े नीरव मोदी का फ्रॉड सिर्फ PNB Scam तक नहीं, मध्य प्रदेश से भी जुड़ा रहा है कनेक्शन
सलमान खान शो को लेकर उत्साहित
शो के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही बिग-बॉस के 14वें सीजन को सफलता पूर्वक होस्ट किया, वही इस शो को भी होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो को लेकर उन्होंने कहा कि वह संगीत को लेकर काफी जुनूनी हैं. IPML नए और युवा सिंगरों को प्लेबैक सिंगरों के सामने खुद को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर देगा.
पांच गीतकारों द्वारा तैयार किया गया लीग का एंथम
IPML की 6 जोनल टीमों के लिए एंथम भी तैयार किया गया. इसे 5 अलग-अलग गीतकारों दानिश साबरी, परेश हिंगू, प्रशांत हिंगोल, पेरी जी और साजिद खान ने लिखा है. इस लीग के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अपने जोन की टीम 'यूपी दबंग्स' का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं. रैना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक रहा है, समय बिताने के लिए संगीत और गायन उनका पसंदीदा माध्यम रहा है.
यह भी पढ़ेंः- Alert: 1 मार्च से बदल जाएगा इन बैंकों का IFSC Code; जानिए, Life Certificate जमा करने की लास्ट डेट
यह भी देखेंः- Seal की 'चोरी' के आगे दंग रह गई बिल्ली: आखिर खाना गया कहां? अभी देखें Funny Video
WATCH LIVE TV