Indian Railways: अक्सर देखा जाता है कि लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. बता दें कि भोपाल रेलवे मंडल से गुजरने वाली सभी मेमू ट्रेन और अन्य पैसेंजर ट्रेन के नंबरों में बदलाव किया है. आने वाली 1 जुलाई से ये ट्रेनें नए नंबरों के साथ चलेंगी, ऐसे में अगर आप इन ट्रेनों का सहारा लेते हैं तो यहां जानिए कि किन- किन ट्रेनों का नंबर बदला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदले गए इनके नंबर 
06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61619 से संचालित होगी. 
06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61620 से संचालित होगी. 
06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61611 से संचालित होगी. 
06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61612 से संचालित होगी. 
06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61617 से संचालित होगी. 
06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61618 से संचालित होगी. 
06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61631 से संचालित होगी. 
06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61632 से संचालित होगी. 
06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61633 से संचालित होगी. 
06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61634 से संचालित होगी. 
05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51685 से संचालित होगी. 
05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51686 से संचालित होगी. 
05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51683 से संचालित होगी. 
05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51684 से संचालित होगी. 
05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51687 से संचालित होगी. 
05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51688 से संचालित होगी. 
01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51883 से संचालित होगी. 
01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51884 से संचालित होगी. 
01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51885 से संचालित होगी. 
01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51886 से संचालित होगी. 
01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 64617 से संचालित होगी. 
01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 64618 से संचालित होगी. 


(भोपाल के आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: MP में मानसून की एंट्री से पहले झमाझम बारिश, छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम का मिजाज