नई दुनियाः त्योहारों पर बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने-अपने घर जाते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. उस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. होली के त्योहार को देखते हुए भी रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे इन विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने की योजना बना रहा है. साथ ही कुछ ट्रेनों को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए रिजर्व रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से चलेंगी 30 से ज्यादा विशेष रेलगाड़ियां
होली के मौके पर दिल्ली से 30 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें से 90 फीसदी विशेष ट्रेनें तो दो राज्यों यूपी और बिहार के लिए ही चलाई जाएंगी. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए जाएंगे. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा.


आसानी से होगा टिकट बुक
रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन (IRCTC)ने अपनी वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है. साथ ही आईआरसीटीसी ने अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है. इसका फायदा ये होगा कि यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में तुरंत ही रिफंड मिल जाएगा. पहले रिफंड के लिए 1-2 दिन का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि भारतीय रेलवे का 80 फीसदी से ज्यादा टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक होते हैं.