IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की इस नई चुनौती से कैसे निपटेगा भारत, मेलबर्न टेस्ट से पहले बुमराह एंड कंपनी को अलर्ट
Advertisement
trendingNow12568935

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की इस नई चुनौती से कैसे निपटेगा भारत, मेलबर्न टेस्ट से पहले बुमराह एंड कंपनी को अलर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के सामने 19 साल के एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज की चुनौती है, जिसे आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रलिया ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की इस नई चुनौती से कैसे निपटेगा भारत, मेलबर्न टेस्ट से पहले बुमराह एंड कंपनी को अलर्ट

Sam Konstas Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के सामने 19 साल के एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज की चुनौती है, जिसे आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रलिया ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. इस बल्लेबाज की मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच डेब्यू करने की पूरी संभावना भी है,  क्योंकि उन्हें सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेलने वाले नाथन मैकस्विनी की जगह मौका मिला है. कोंस्टास ने मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय बॉलिंग यूनिट को अलर्ट दिया और कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं.

बुमराह एंड कंपनी को अलर्ट

युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में मौका मिलता है, तो उनके पास जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी से निपटने के लिए कुछ योजनायें हैं. इस युवा को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्होंने नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया है. पहले तीन टेस्ट मैचों में मैकस्वीनी के ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है. 

मुकाबले के लिए भरी हुंकार

कोंस्टास ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा, 'मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनायें हैं. मुझे लग रहा है कि मैं काफी अच्छा कर रहा हूं और उम्मीद है कि मुझे वो मौका मिलेगा. ' उन्होंने कहा, 'मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाऊंगा. वहीं, दो अक्टूबर को 19 साल के हो चुके कोंस्टास को अगर 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में चुना जाता है तो वह कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जायेंगे, जिन्होंने 2011 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया और वह उस समय 18 साल और 193 दिन के थे. 

डेब्यू को लेकर दिया ये बयान

कोंस्टास ने अपने डेब्यू को लेकर कहा, 'डेब्यू करना बहुत बड़ा सम्मान होगा. यह सपना सच होने जैसा है. मैं भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं चुनौती लेना चाहता हूं.' इस बल्लेबाज ने प्राइम मिनिस्टर-11 के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ शतकीय 107 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं.

Trending news