मकर संक्रांति पर रेलवे पर इन रूटों पर बढ़ाया किराया, जानिए नई दरें
रेलवे ने कई स्टेशनों पर किराया दोगुना कर दिया गया है. यह बढ़ोत्तरी 20 जनवरी तक जारी रहेगी.
नई दिल्लीः मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ रूट्स पर किराया बढ़ा दिया है. जिन रूट्स पर किराया बढ़ाया गया है, उनमें दक्षिण भारत के राज्यों के ही रूट शामिल हैं. दरअसल मकर संक्रांति के त्योहार पर रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ ना लगे, इसके लिए रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि बढ़े किराए के चलते लोग कम यात्रा करें और भीड़ इकट्ठा ना हो.
रेलवे ने कई स्टेशनों पर किराया दोगुना कर दिया गया है. यह बढ़ोत्तरी 20 जनवरी तक जारी रहेगी. साउथ सेंट्रल रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सिकंद्राबाद डिवीजन के बड़े रेलवे स्टेशनों पर किराए में बढ़ोत्तरी की गई है. सिकंद्राबाद स्टेशन पर तो किराए में पांच गुना तक वृद्धि की गई है. किराए में यह वृद्धि 8 जनवरी से लागू हो चुकी है.
इतनी हुई वृद्धि
सिकंद्राबाद स्टेशन पर अभी प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह
हैदराबाद में 20 रुपए
वारंगल में 20 रुपए
खम्मन में 20 रुपए
लिंगमपट्टी में 20 रुपए
काजीपेट में 20 रुपए
महुबाबाद में 20 रुपए
रामागुंडम में 20 रुपए
मंचिरयल में 20 रुपए
भद्राचलम रोड में 20 रुपए
विकाराबाद में 20 रुपए
तंदुर में 20 रुपए
बीदर में 20 रुपए
बेगमपेट में 20 रुपए
बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में पौने दो लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 13 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं कर्नाटक में 12 हजार नए मरीज मिले हैं.