कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हो रहा इंदौर, इसी हफ्ते सीएम शिवराज आएंगे जायजा लेने
तीसरी लहर को लेकर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया है.
अंशुल मुकाती/इंदौर: तीसरी लहर को लेकर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया है. तीसरी लहर से निपटने के लिए शहर में करीब दस हज़ार बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे के चलते लेटलतीफी को दूर कर अटके हुए कामो में तेज़ी लाई जा रही है. दरअसल वैक्सीनेशन अभियान और तीसरी लहर की तैयारियों का ज़ायज़ा लेने सीएम शिवराज सिंह चौहान इस हफ्ते इंदौर आएंगे. इसके पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.
देवास में नरसंहार: एक ही परिवार से 5 लोगों के कंकाल मिले, 2 महीने से लापाता थे
कलेक्टर कर रहे दौरा
मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने पीसी सेठी अस्पताल का दौरा किया. राज्य सरकार पीसी सेठी अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील करेंगी. इसमें पॉजिटिव गर्भवती महिलाओ के साथ संक्रमित बच्चो को रखा जाएगा. अस्पताल में वर्तमान में 110 बेड है, जिसे बढ़ाकर सवा दो सौ बेड किया जाएगा. वहीं 30 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.
ऑक्सीजन प्लांट पहले से मौजूद
अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट काफी समय से आ चुका है. जिसे अब जल्द स्टॉल कराया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि सीएम वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के जनता को लिए धन्यवाद देने इंदौर आएंगे और इसी दौरान वे पीसी सेठी अस्पताल का भी दौरा करेंगे. उसके पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.
एक ही दिन में 2 दोस्तों ने किया सुसाइड, दोनों ने अलग-अलग तरीके से एक ही कारण बताया
इंदौर वैक्सीनेशन में भी नंबर 1
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है. अब प्रदेश कोरोना केस के मामलों में देश के टॉप-5 राज्यों में जगह बना चुका है. साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना लिया. वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
WATCH LIVE TV