इंदौरः पलायन 2.0: पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हुए पलायन की उन भयानक तस्वीरों को कौन ही भूल सकता है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के बाद पिछले साल देश ने आजादी के बाद सबसे बड़ा पलायन देखा. अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक बार फिर सामने आने लगी हैं. वो भी तब, जिस वक्त इंदौर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर चुकी है. इन्हीं आंकड़ों को देख इंदौर में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजदूरों की मदद को आगे आया प्रशासन
15 अप्रैल 2020 को ही केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन 2.0 लगाया था. अब इंदौर शहर से सटे बाईपास स्थित हाईवे पर गरीब मजदूरों के पलायन की तस्वीरें नजर आने लगीं. जिसे देख प्रशासन ने मजदूरों की सहायता के लिए टेंट लगा दिए हैं. राउ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि कुछ स्थानों पर टेंट लगाकर लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ेंः- फिर पलायन की मार: कोरोना के चलते महाराष्ट्र से वापस लौट रहे मजदूर, कोई ऑटो तो कोई तपती गर्मी में पैदल ही निकल पड़ा


इस जगह टेंट लगाकर पुलिस कर रही सहायता
पलायन करते मजदूरों के लिए पिछले साल ही इंदौर पुलिस ने टेंट लगाकर खाना उपलब्ध कराने समेत अन्य सुविधाएं दी थीं. अब इस बार फिर राऊ बायपास पर पुलिस ने एक हजार स्क्वायर फीट का टेंट लगा दिया है. यहां देश के अन्य शहरों से इंदौर आने वाले, इंदौर से बाहर जाने वाले और अन्य सभी पलायनकर्ताओं के लिए पुलिस ने मदद के इंतजाम किए हैं. यहां मजदूरों को टेंट की छाव में आराम की व्यवस्था और खाने-पीने के इंतजाम के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.



मजदूरों को सता रहा लॉकडाउन बढ़ने का डर
इंदौर में फिलहाल 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा है. ऐसे में मजदूरों को डर है कि अगर तालाबंदी आगे बढ़ गई तो उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए इस बार सख्त लॉकडाउन के पहले ही उन्होंने पलायन करना शुरू कर दिया. लोग ऑटो, बाइक और ट्रक के अलावा पैदल भी अपने घरों की ओर जाते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान शहर में फंस गए तो खाने तक को नहीं मिलेगा, गांव में कम से कम ठीक से खा तो सकेंगे.


यह भी पढ़ेंः-MP में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंची, इंदौर-भोपाल में हालात खराब, इतनी हुई मौतें


शहर में 10 हजार के पार एक्टिव मरीज
बुधवार को मध्य प्रदेश में 9720 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 51 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49,551 हो गया. इंदौर में सबसे ज्यादा 1693 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा. वहीं 611 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गए. इंदौर में इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या कुल 10,351 हो गई, यानी प्रदेश में कोरोना का हर पांचवा मरीज इंदौर में ही है.




आज ही लगा था 'लॉकडाउन 2.0'
15 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 2.0 लगाया था. तब 3 मई तक बढ़ाई गई तालाबंदी को देख देशभर के मजदूरों ने अपने घर की ओर पलायन करना शुरू कर दिया था. महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के सूरत से बड़ी संख्या में मजदूर सड़कों पर आकर लॉकडाउन का विरोध भी कर रहे थे. लेकिन, लॉकडाउन नहीं हटते देख यहां के मजदूरों ने भी पलायन शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः- शरीर में ये लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल पहुंचे, कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों ने जनता से की अहम अपील


WATCH LIVE TV