MP में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंची, इंदौर-भोपाल में हालात खराब, इतनी हुई मौतें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh884356

MP में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंची, इंदौर-भोपाल में हालात खराब, इतनी हुई मौतें

कोरोना से जिन दो शहरों में हालात खराब हैं, उनमें भोपाल और इंदौर शामिल हैं. इंदौर में बुधवार को कोरोना के 1611 नए मामले सामने आए. शहर में आज 6 मरीजों की मौत भी हुई. 

फाइल फोटो.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 9720 नए मरीज मिले. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49551 हो गया है. गौरतलब है कि राज्य में पॉजिटिविटी दर भी 21.07 हो गई है. आज राज्य में कोरोना से 51 मरीजों की मौत हुई है. 

इंदौर-भोपाल में तेजी से बढ़ रहे मरीज
कोरोना से जिन दो शहरों में हालात खराब हैं, उनमें भोपाल और इंदौर शामिल हैं. इंदौर में बुधवार को कोरोना के 1611 नए मामले सामने आए. शहर में आज 6 मरीजों की मौत भी हुई. वहीं राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 1497 मरीज मिले. भोपाल में 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. कुल मरीजों की बात करें इन दोनों शहरों में क्रमशः 9275 और 6492 कुल एक्टिव केस हैं. इनके अलावा जबलपुर में 602, ग्वालियर में 700, उज्जैन में 249, खरगोन में 166, रतलाम में 152, विदिषा में 206 और सागर में 218 नए मरीज मिले हैं.

इन जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना के हालात को देखते हुए टीकमगढ़ और रायसेन जिलों में बुधवार रात 10 बजे से लेकर 20 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं गुना में यह कर्फ्यू 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसी तरह रीवा में 15 अप्रैल से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. अब तक प्रदेश के 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. हालांकि इस बार इसे कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया जा रहा है. 

बेड और ऑक्सीजन की कमी से मरीज बेहाल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेड और ऑक्सीजन की कमी स्थिति को और खतरनाक बना रही है. इंदौर के सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर्स की भी अस्पतालों में कमी है. मरीज के परिजनों को खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम करना पड़ रहा है. अब सरकार ने राधा स्वामी सत्संग आश्रम में 500 बेड का अस्थाई कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है, जिसका काम जोर-शोर से चल रहा है. 

  

Trending news