इंदौर में रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ बदमाशों ने की मारपीट, इस बात पर हुआ था विवाद
इंदौर में एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट की यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
इंदौरः इंदौर में एक रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि झगड़ा नाश्ते के पैसों को लेकर हुआ था. मामला इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र का है. रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने जब एक ग्राहक से नाश्ते के पैसे मांगे तो दोनों में विवाद हो गया. जहां ग्राहक अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर पहुंचा और कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जबकि रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
रेस्टोरेंट कर्मचारी की बेरहमी से की पिटाई
बताया जा रहा है कि नाश्ते के पैसों को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी और एक ग्राहक के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच विवाद बड़ा तो ग्राहक रेस्टोरेंट से अपने घर पहुंचा और वहां से अपने कुछ साथियों को लेकर दोबारा रेस्टोरेंट गया और कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः नशे में चूर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को कहा-कर लो जो करना हो, कोई दिक्कत नहीं
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी और उसके साथियों द्वारा मारपीट किए जाने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला रिकार्ड हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि इस घटना में करीब 8 से 10 बदमाश शामिल है, पुलिस का कहना है कि इस मामले में कर्मचारी का कुछ पुराना विवाद है. उसी विवाद के चलते बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से कर्मचारी पर हमला किया और उसकी पिटाई कर दी. इसलिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जबकि मामले में कुछ लोगों गिरफ्तार भी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः छात्रा को जबरन उठाकर फ्लैट में ले गया सिरफिरा युवक, कपड़े फाड़े, विरोध पर पहली मंजिल से फेंका
बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, शिकायत कर रहे ग्रामीणों से की गई अभद्रता
WATCH LIVE TV