छात्रा को जबरन उठाकर फ्लैट में ले गया सिरफिरा युवक, कपड़े फाड़े, विरोध पर पहली मंजिल से फेंका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh848650

छात्रा को जबरन उठाकर फ्लैट में ले गया सिरफिरा युवक, कपड़े फाड़े, विरोध पर पहली मंजिल से फेंका

फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो उसे गंभीर हालत में प्राइम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसे दो दिनों तक होश नहीं था.

सांकेतिक तस्वीर.

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैवानियत की सारी हदे पार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरा 16 साल की लड़की को अपने फ्लैट में उठा ले गया. जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ किया और कपड़े भी फाड़ दिए. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने उसका सिर दिवार पर दे मारा. इन सब के बावजूद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पहली मंजिल की बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से छात्रा घायल हो गई. 

MP के एक लाख लोगों मिलेगा 'PM आवास', CM और HM करवाएंगे गृह प्रवेश, देखें Video

फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो उसे गंभीर हालत में प्राइम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसे दो दिनों तक होश नहीं था. छात्रा की सिर से लेकर पैर की हड्डी टूट गई है. घटना 4 फरवरी की शाम राजीव आवास कॉलोनी का है. फिलहाल छात्रा की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित राजीव आवास कॉलोनी में 16 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) जो कि 11वीं की छात्रा है रहती है. उसके पास के ही फ्लैट में हिम्मत उर्फ छोटू नामक युवक रहता है. 4 फरवरी की शाम 6.30 बजे छोटू ने छात्रा को किसी काम से अपने फ्लैट के दरवाजे पर बुलाया. छात्रा कुछ समझ पाती कि वह उसे फ्लैट में घसीट ले गया. 

कांग्रेस विधायक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी

छात्रा को अंदर ले जाकर वह उसके विभिन्न अंगों को छूने लगा. छात्रा ने जब भागने की कोशिश की तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद भी जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो उसने उसका सिर दिवार से लड़ा दिया और छात्रा को नीचे फेक दिया. 20 फीट ऊपर से पत्थर पर गिरने की वजह से छात्रा बेहोश गई. आसपास वालों की जब उसपर नजर पड़ी तो लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. 

बैंक का है जरूरी काम? तो जल्द निपटा लें, इस-इस दिन रहेंगे बंद

WATCH LIVE TV-

Trending news