नई दिल्ली: साइबर क्राइम की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. फेसबुक पर लोग फेक प्रोफाइल बना कर मिसयूस करते हैं या प्रोफाइल हैक कर उसके जरिए गलत पोस्ट करते हैं. लोगों को लगता है कि Instagram एक सेफ ऐप है. तो आज हम आपको बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स अब इंस्टाग्राम पर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. लेकिन आम लोगों की बजाय इंस्टाग्राम पर फेमस लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर कई लोग इन्फ्लुएंसर बना हुआ है. कई लोग इतने फेमस हो चुके हैं कि बड़े ब्रांड उन्हें अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. इसी का फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा रहे हैं. वह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को अप्रोच करते हैं और खुद को ब्रांड मैनेजर बता कर अपने ब्राड के प्रमोशन की बात करते हैं. इसके बाद उनकी पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल, नाम, फोन नंबर, पता आदि पूछने के बाद उनके साथ ब्लैकमेलिंग करते हैं.


इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर आईडी हैक करने का धंधा भी जोरों से चल रहा है. इसमें स्कैमर आपके इंस्टाग्राम पर एक लिंक भेजेगा. अगर आप वह लिंक पर लॉग इन कर लेते हैं तो आपकी सारी डिटेल उसके पास पहुंच जाएगी और वह जैसे चाहे आपकी आईडी को यूज कर सकता है.


इसलिए अगर आपको कोई अंजान लिंक प्राप्त होता है तो कभी उसपर क्लिक ना करें. अपने यूजर नेम और पासवर्ड ना शेयर करें और किसी अंजान लिंक पर लॉग इन भी ना करें. 


Watch LIVE TV-