दिलचस्पः पति करता था अपमान, पत्नी ने मेट्रिमोनियल साइट पर डाल दिया अपनी शादी का विज्ञापन
पति के तानों से तंग आकर पत्नी गई मायके, पति ने लगाई बच्चों की कस्टडी और तलाक के लिए अर्जी
भोपाल: पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है, लेकिन फैमिली कोर्ट भोपाल में एक ऐसा केस आया जो काफी अजीबों गरीब है. दरअसल पति ने आपसी नोकझोंक में बस इतना कह दिया कि "शुक्र मनाओं कि मैंने तुमसे शादी कर ली, नहीं तो बिना शादी के रह जाती. बस फिर क्या था पत्नी को यह बात इतनी चुभी कि उसने मायके आकर मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी ही शादी का विज्ञापन देकर लिख डाला - तलाक का इंतजार है.
ससुराल वालों ने नहीं दी बाइक तो जला दिया पत्नी का पेट, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी लगते ही पति ने अर्जी लगा दी
मैट्रिमोनियल साइट पर पत्नी की इस तलाक के इंतजार की जानकारी जब पति को लगी तो उसने दोनों बच्चों की कस्टडी और पत्नी से तलाक के लिए अर्जी लगा दी.
सार्वजनिक तौर पर किया था अपमान
दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी. जिनके 2 बच्चे भी है. पत्नी ने बताया पति हमेशा ताने मारते थे कि वह तो मैं हूं, जिसने शादी की वरना कोई नहीं करता. पहले तक तो ठीक था लेकिन हद तो तब हो गई जब पति ने सबके सामने अपमान कर दिया. इसके बाद मायके आकर मैंने यह कदम उठाया. वह भी यह जानने की असल में उससे कोई शादी करता है या नहीं.
प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस
पत्नी के इस आरोप पर पति ने बताया कि वह बंगाल का रहने वाला है वहां उसका संयुक्त परिवार है. पत्नी हमेशा उसे परिवार से अलग रहने का दबाव बनाती थी. अक्सर बच्चों को लेकर मायके चली जाती थी. इस बार भी ऐसा ही हुआ था. सोचा लौट आएगी लेकिन इस हद तक गुजर जाएगी सोचा न था. दोस्तों के अलावा परिवार वालों ने भी शादी की विज्ञापन देखा है. इससे परिवार प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
Alert: युवती ने एप पर की 'जॉब सर्च', ठगों ने बना लिया शिकार, 66 हजार हड़पे
उम्मीद करते है दोनों एक हो जाए
इस पूरे मामले में फैमिली कोर्ट काउंसलर का कहना है कि पत्नी ने जो कदम उठाया वह ठीक नहीं. बच्चों का भविष्य देखते हुए काउंसलिंग कराई जा रही है. उम्मीद है पति-पत्नि के बीच यह मतभेद दूर होंगे.
WATCH LIVE TV