CG Chunav: जोगी कांग्रेस ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, रमन सिंह के खिलाफ शमशुल आलम को उतारा
CG Election: जोगी कांग्रेस (JCCJ) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में खास बात यह है कि जोगी कांग्रेस ने भाजपा के रमन सिंह के खिलाफ शमशुल आलम को उतार दिया है.
CG Election: जोगी कांग्रेस (JCCJ) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. यह 16 सीटें उन 20 सीटों में से एक है, जहां पहले चरण में मतदान होना है. इस लिस्ट में खास बात यह है कि जोगी कांग्रेस ने भाजपा के रमन सिंह के खिलाफ शमशुल आलम को उतार दिया है.
जीसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी लिस्ट जारी करते हुए सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 उम्मीदवारों की प्रथम सूची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से आज जारी की गयी है।.
कांग्रेस ने भी जारी की दूसरी सूची
इधर, कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. नतीजे दिसंबर महीने की 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे.