कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, दिग्विजय सिंह के संपर्कों की हो रही जांच
कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.
भोपालः बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह के संपर्कों की जांच हो रही है.
दरअसल, जब विजयवर्गीय से जब दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह किस-किसके संपर्कों में है. अभी इसकी जांच हो रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भारतीय अधिकारी चुपचाप तालिबानी नेताओं से मिले थे. जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान दिया. विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. लेकिन सरकारी जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है.
मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ रही है
वहीं दिल्ली में विपक्ष के नेताओं के इकट्ठा होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में लोकप्रियता बढ़ रही है, ऐसे में विपक्ष में घबराहट है. इसलिए मोदी जी को पराजित करने के लिए प्लान किया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
वहीं प्रदेश में पार्टी के प्रशिक्षण पर विजयवर्गीय ने कहा कि हर पार्टी में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है, इसलिए हर साल प्रशिक्षण होता है कोविड के कारण वर्चुअल हो रहा है, प्रदेश भर के कार्यकताओं ने जिला कार्यालय में बैठकर प्रशिक्षण में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण 6 विषयों पर होगा, आज पहला प्रशिक्षण आयोजित हुआ है. जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.
वहीं कमलनाथ के ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष की निशाना साधने की आदत है. वैक्सीनेशन ड्राइव का काम जनता के लिए था. जनता के द्वारा जनता को लाकर वैक्सीनेशन किया गया. कमलनाथ जनता पर आरोप लगा रहे हैं. सरकार पर नहीं, जनता ने अभियान को सफल बनाया कमलनाथ उन्ही पर आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीक्रेट तालिबानी मीटिंग पर MP में सियासतः दिग्विजय ने की जांच की मांग तो CM शिवराज ने कह दी ये बात
WATCH LIVE TV