BBC की न्यूज रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय अधिकारियों और तालिबानी नेताओं की मीटिंग पर जांच होनी चाहिए.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. पिछले दिनों आर्टिकल 370 से रिलेटेड मुद्दे पर तो अब तालिबान से जुडे़ मुद्दे पर उनकी चर्चाएं शुरू हो गईं. एक न्यूज रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय अधिकारियों और तालिबानी नेताओं की मीटिंग पर जांच होनी चाहिए. जिस पर CM शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सोच ही तालिबानी है.
तालिबानी नेताओं से मिले भारतीय अधिकारी!
BBC न्यूज में छपी रिपोर्ट में लिखा है, 'तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा.' इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है. भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?
'तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा'- प्रेस रिव्यू - BBC News हिंदी
यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा? https://t.co/haa3awYZ4N
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 23, 2021
यह भी पढ़ेंः- MP में जन्मी दुर्लभ बच्चीः पैरों का निचला हिस्सा है उल्टी ओर, हालत भी कमजोर, विशेषज्ञों ने बताई ये बात
'दिग्विजय की सोच तालीबानी'
कांग्रेस नेता के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ANI को दिए बयान में कहा कि दिग्विजय सिंह की सोच ही तालिबानी है. सीएम शिवराज ने इससे पहले दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 वाले बयान पर भी पलटवार किया था.
Bhopal: "His (Digvijaya Singh) mentality is Talibani", says Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan over the Congress leader's recent tweet quoting a media report that 'Indian officials silently visit to meet Taliban leaders' pic.twitter.com/Mz1FcBwzYy
— ANI (@ANI) June 23, 2021
यह भी पढ़ेंः- सिक्योरिटी गार्ड के डंडे से डॉगी की मौतः डॉग लवर्स ने आरोपी को थाने के सामने पीटा
यह भी पढ़ेंः- आखिरी मौका! MP Teacher's Bharti में आज ही करा लें वेरिफिकेशन, यहां जानें डॉक्यूमेंट लिस्ट
WATCH LIVE TV