ग्वालियरः ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की. विजयवर्गीय ने पवैया के घर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों को जवाब दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवराज बने रहे 
कैलाश विजयवर्गीय से जब सीएम शिवराज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह चौहान अभी वर्तमान में हमारे नेता है और मैं तो चाहूंगा सीएम शिवराज अपने पद पर बने रहे'' वहीं दिग्विजय सिंह के धारा 370 पर दिए गए बयान को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि ''आने वाले 25 से 30 साल तक कांग्रेस की सरकार ही नहीं आने वाली है तो धारा 370 हटाने न हटाने का सवाल ही नहीं उठता, उन्होंने कहा एक वर्ग विशेष के वोट बैंक और समाजिक तानाबाना खराब करने के लिए दिग्विजय सिंह इस तरह के बयान देते रहते है.''


पेट्रोल-डीजल पर दिया अजीबो-गरीब बयान 
हालांकि इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम तो संगठन के लोग हैं यह सवाल तो सत्ता में बैठे लोगों से पूछिए. वहीं राम मंदिर जमीन विवाद पर विजयवर्गीय ने कहा कि ''कांग्रेस ब्राण्ड के साधु-संत इस मुद्दे को उठा रहे है, जमीन बेचने वाला मुस्लिम है, रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ बीजेपी को मिल रहा है, उससे परेशान है. इसलिए कांग्रेस ओर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह जैसे लोग यह मुद्दा उठा रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री लेते हैं. ''


बंगाल में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया 
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व ओर कार्यकताओं की बदलौत बीजेपी ने बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया. बंगाल में हम पिछली बार की अपेक्षा  25 फीसदी ज्यादा सीटें लाये है, जो देश के इतिहास में पहली बार है, विधानसभा में अब दो ही रंग दिखते है, बीजेपी को बंगाल में बड़ी सफलता मिली है. 


बंगाल में कानून की स्थिति खराब 
वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस हिसाब से बंगाल में लॉ एंड ऑडर की स्थिति उस हिसाब से राष्ट्रपति शासन लगना चहिए. क्योंकि रिजल्ट आने के बाद से अब तक 45 लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाना ठीक नहीं है. लेकिन बंगाल में कानून की स्थिति बहुत खराब है. वहीं बंगाल बीजेपी में चल रहीं टूट की खबरों पर विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के विधायक कही नहीं जाएंगे. 


जयभान सिंह पवैया से की मुलाकात 
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे थे. विजयवर्गीय ने पवैया के घर पर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. दोनों नेताओं ने करीब 35 मिनट एक दूसरे से बातचीत की.


ये भी पढ़ेंःBirthday Special: UP का वह मंत्री, जो बना MP का फुलटाइम मुख्यमंत्री, जिनकी एक शर्त से भोपाल में बना था बिड़ला मंदिर


WATCH LIVE TV