मर्डर केस में मृतक कन्हैया लाल काट चुका था 11 साल जेल, जिसे घसीटा कर मार डाला गया
26 अगस्त को कन्हैया लाल को कुछ लोगों ने जमकर पीटा था. भी उसे एक चारपहिया गाड़ी के पीछे बांधकर कुछ दूर तक घसीटा था. इसके बाद कन्हैया लाल की मौत हो गई थी. लोगों की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया था.
प्रीतेश शारडा/नीमच: नीमच में आदिवासी कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील हत्या के मामले में पुलिस जांच में एक नई बात सामने आई है. दरसअल आरोपी व मृतक दोनों ही पड़ोसी गांव के हैं. मृतक कन्हैया लाल भील बांदा के सरपंच गोकुल भील की हत्या के मामले में 11 साल की सजा काट चुका है. इसी वजह से 26 अगस्त की सुबह कन्हैया लाल भील अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए सड़क पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान आरोपी को लगा कि यह लूट की नीयत से पर खड़ा हुआ है. जिस पर मुख्य आरोपी सरपंच पति महेंद्र गुर्जर ने इस बर्बरता पूर्वक घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. यह बात अलग है लेकिन इस तरह की अमानवीय घटना करना कतई बर्दाश्त नहीं है. ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि 26 अगस्त को कन्हैया लाल को कुछ लोगों ने जमकर पीटा था. भी उसे एक चारपहिया गाड़ी के पीछे बांधकर कुछ दूर तक घसीटा था. इसके बाद कन्हैया लाल की मौत हो गई थी. लोगों की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया था. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि कुछ फरार हो गए थे. बाद में उन्हें भी पकड़ गया था.
मर गई मानवता! चोरी के शक में शख्स को बेरहमी से पीटा, गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा, तड़प-तड़प कर गई जान
एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ था. उसमें 8 आरोपियों को चिन्हित किया गया था. जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों की जो भी अवैध संपत्तियां या क्रिमिनल बैकग्राउंड है, चेक किया गया है. इन सबकी जो भी अवैध संपत्ति अतिक्रमण की संपत्ति हैं, उसे ध्वस्त किया गया. इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी बात एसपी ने की थी.
एक्शन में शिवराज सरकार! आदिवासी युवक को घसीट कर मारने वाले आरोपियों के घर तोड़े
WATCH LIVE TV