लोगों ने शक के आधार पर पीड़ित के साथ बेरहमी की. बाणदा गांव के रहने वाले कन्हैया नामक पीड़ित को बुरी तरह पीटने के साथ ही पिकअप वाहन से घसीटा भी गया.
Trending Photos
प्रीतेश शारदा/नीमचः मध्य प्रदेश के नीमच जिले में अमानवीयता की हदें पार कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ. यहां एक भील शख्स को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा गया, फिर उसे पिकअप वाहन के पीछे बांधकर रोड पर घसीटा गया. फिर भी मन नहीं भरा तो उसे लातों से पीटा, फिर पुलिस में सूचना देकर उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में पीडित ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
चोरी के शक में की ये हालत
नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र से सामने आई घटना में जानकारी मिली कि पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की. जांच में पता लगा कि लोगों ने शक के आधार पर पीड़ित के साथ बेरहमी की. बाणदा गांव के रहने वाले कन्हैया नामक पीड़ित को बुरी तरह पीटने के साथ ही पिकअप वाहन से घसीटा भी गया. उसे घायल अवस्था में ही लातों से पीटा गया.
यह भी पढ़ेंः- भिंड में रंगदारों की पिटाई! नशे में धुत कर रहे थे गाली-गलौज, गुस्साई भीड़ ने बीच बाजार पीटा
आरोपियों ने ही पुलिस को बुलाया
पीड़ित को पीटने वाले लोगों ने डायल 100 को सूचना देकर बुलाया. लोगों ने कहा कि उन्होंने चोर को पकड़ा है. पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित को नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले में आरोपियों ने खुद ही वारदात का वीडियो भी बनाया. वीडियो पुलिस के सामने आते ही हड़कंप मच गया. नीमच एसपी सूरज वर्मा ने ताबड़तोड़ एक्शन लेकर 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
45 साल का था मृतक
बताया गया है कि 45 साल का मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा गांव का रहने वाला है. गांव के कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ा और मारपीट करने लगे. गांव के कुछ और लोग वहां आए, और मृतक कन्हैया के साथ मारपीट की और सच उगलवाने के लिए लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा.
यह भी पढ़ेंः- दर्दनाकः आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
मिन्नतें करता रहा पीड़ित
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्हैया मरने से पहले लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन लोगों ने एक न सुनी और गालियां देते हुए उसके साथ बेरहमी दिखाई. एक के एक बाद जिसे मौका मिला उसने उसके साथ बर्बरता की. अंजाम यह हुआ पीड़ित की मौत हो गई.
आरोपी की पत्नी है बाणदा से सरपंच
एएसपी ने बताया कि आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया, उन पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराएं भी लगाई गईं. मामले में आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा क्षेत्र से सरपंच बताई गई हैं. एएसपी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हुई पिकअप को जब्त किया गया. 8 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः- अमानवीयता की हद पार! पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सिल दिया प्राइवेट पार्ट
WATCH LIVE TV