नई दिल्ली: परवल एक ऐसी सब्जी है जिसे कम ही लोग पसंद करते हैं, लेकिन जो परवल खाते हैं उन्हें ये बहुत ही स्वादिस्ट लगती है. ये केवल स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. ये कई प्रकार से शरीर को फायदा पहुंचाती है. जो लोग शरीर से कमजोर होते हैं उनके लिए परवल बेहद लाभदायक होती है. आज हम आपको परवल से होने वाले उन फायदों के बारे में  बताएंगे, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-उबला हुआ आलू खाने से दिमाग होता है तेज, यहां जानें इसके चमत्कारिक फायदे


जहर निकाल देता है
जहरीले कीड़े के काटने पर भूरे रंग वाला परवल का काढ़ा फायदेमंद होता है.अगर जहरीला कीड़ा काट ले तो कड़वे परवल का काढ़ा पीने से जहर का असर निकल जाता है. काढ़ा नहीं तो आप परवल को पीसकर उसका जूस भी पिला सकते हैं. 


बालों को पहुंचाता है फायदा
जिन लोगों के बाल रफ हो गए हैं, या बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, उन्हें परवल को पीसकर बालों की जड़ में लगाना चाहिए. इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और बाल मजबूत होंगे.


बुखार में देता है आराम
परवल का सेवन गंदे पानी से हुआ बुखार जैसे डायरिया में आराम देता है. ऐसे में कड़वे परवल के पत्तों में चिरायता, धनिया और सोंठ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से आराम मिलता है. साथ ही पीलीया के मरीजों को भी ये काढ़ा पिलाने से आराम मिलता है.


शरीर की जलन दूर करता है
शरीर में बेचैनी और जलन की समस्या हो तो कड़वे परवल के पत्तों को धनिया के साथ मिलाकर काढ़ा बनाए और सुबह-शाम एक कप रोजाना लें. इससे पित्त की बुखार और शरीर की जलन से लाभ मिलता है.


त्वचा के रोग से करता है दूर 
परवल त्वचा के रोगों के लिए भी उपयोग किया जाता है. इसके पत्तों को एलोवेरा में मिलाकर दाद, खुजली आदि वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है. 


अस्थमा में देता है आराम
मीठे परवल की पत्ती को सोंठ में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और शहद मिलाकर सांस के रोगी को खिलाएं. इससे सांस की परेशानी दूर होती है. अगर किसी को कफ की परेशानी है उसे भी इसका सेवन करना चाहिए.  औए सोंठ बराबर मात्रा में लेकर पीस लें. इसे रोगी को शहद के साथ मिलकर खिलाएं. अगर कफ सूखा हुआ है या फिर सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है तो इससे फायदा मिलता है.


Watch LIVE TV-