नई दिल्ली: बेटियों की शादी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation/LIC) एक स्कीम लेकर आई है. इसका नाम LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) है. इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते है. क्योंकि एआईसी कन्‍यादान पॉलिसी में मोटे फंड का इंतजाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्यारे मियां को देनी होगी अदालत में पेशी, हाई कोर्ट ने खारिज की गवाही स्थगित करने की अपील


यदि आप यह पॉलिसी लेते हैं तो आपको इसमें रोजाना सिर्फ 121 रुपए जमा कराने होंगे.  यानी हर महीने करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. पॉलिसी की आयु पूरा हो जाने पर यानी 25 साल बाद आपको अपनी बेटी के कन्यादान के लिए 27 लाख रुपए मिलेंगे. एलआईसी कन्यादान की इस पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी शामिल है. 


मंत्रालय की एनेक्सी लिफ्ट में फंसे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, 2 अफसरों पर गिरी लापरवाही की गाज


डेथ बेनेफिट भी शामिल
आसान भाषा में समझें तो पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीहोल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो बाकी प्रीमियक का भुगतान परिवार के अन्य सदस्य को नहीं करना होगा. अगर आप अपनी बेटी के लिए कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए. बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है. ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा.


पॉलिसी के मुख्य बिंदु
- 25 साल के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है.
- 22 साल तक प्रीमियम देना होगा.
रोजाना 121 रुपये या महीने में करीब 3600 रुपये जमा करना होगा.
बीमाधारक की आकस्मिक निधन होने पर परिवार को नहीं देना होगा प्रीमियम.
पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे.
पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है.
पॉलिसी 25 साल के लिए है, प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा.


WATCH LIVE TV