Live News Update: जेपी नड्डा पहुंचे चित्रकूट; जनआशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का वार; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Live News Update 3 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update 3 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: निवाड़ी के रामराजा लोक के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर जहांगीर महल पर फायर क्रेकर से शानदार आतिशबाजी.

  • MP News: शहर में एक बार फिर मामूली विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, कबूतर खाना क्षेत्र में युवक की चाकू घोप कर की हत्या, घटनाक्रम में तीन युवक अन्य युवक घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान मामूली बात पर हुआ था विवाद.

     

  • CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक जारी. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज सहित अन्य मौजूद. जिला अध्यक्षों ने जो टिकट के दावेदारों का पैनल भेजा है.

  • MP News:रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम बरारी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है...शव के पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है.

     

  • MP News:मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश में कम बारिश को लेकर ली बड़ी बैठक.बैठक में सीएम शिवराज ने कहा मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं.इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया.

     

  • MP News:उज्जैन में बड़नगर में पुराने पुलिस थाने में बिना लिखा पढ़ी के रखी थी 35 पेटी देशी मदिरा शराब. एसपी सचिन शर्मा ने आदेश जारी कर किया निलंबित जिला मुख्यालय उज्जैन अटैच.

     

  • MP News:इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन को भारतीय संविधान पर हमला बताया और कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन कमिटी में एक पूर्व राष्ट्रपति को इतना हल्का काम देना ,पूर्व राष्ट्रपति का अपमान है.

     

  • CG News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजीव भवन. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू. कुमारी सैलजा, दीपक बैज सहित अन्य मौजूद......

     

  • mp news: बुरहानपुर में भी तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधी के बयान से ब्राहम्ण समाज में आक्रोष दिखाई दिया. सनातन धर्म पर दिए बयान पर बुरहानपुर में ब्रह्मण समाज ने एफआईआर की मांग की है.

     

     

  • mp news: रतलाम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओ को पढ़ाया जीत का पाठ, रतलाम सीट पर इस बार 56 हजार से ज्यादा से दिलाएंगे जीत.

     

     

  • mp news: इंदौर के पास महू के लोधिया कुंड में फिर हुआ हादसा, युवक की डूबने से हुई मौत.

     

  • mp news: श्योपुर में 5 सितंबर को जनदर्शन यात्रा का शुभारंभ करने पहुंच रहे गृह अमित शाह के कार्यक्रम मेला मैदान में तयारी हुई शुरू.

     

     

  • mp news: गाय की मौत के विरोध मे सिवनीमालवा तहसील कार्यालय के सामने हिंदू समाज के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन.

     

  • mp news: आगर मालवा जिले में एक खेत पर दो बोरो में बरामद हुई 2 लाशों की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

     

  • Gwalior News
    फरीदाबाद से अपने परिवार के साथ बागेश्वरधाम जा रहे परिवार की महिला पर ग्वालियर के एक होटल में सिरफिरे कर्मचारी ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें महिला लहूलुहान हो गई. घटना के बाद आरोपी को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कहना है कि महिला उससे झगड़ रही थी इसलिए उसने उस पर हमला किया है.

  • Narsinghpur Suicide News
    नरसिंहपुर निवासी व्यक्ति ने नर्मदा के घूरपुर घाट में नाव से छलांग लगा दी. नदी में नाव चालक ने डूबते व्यक्ति को बचाने के बहुत प्रयास किए लेकिन व्यक्ति द्वारा पुनः हाथ छुड़ा कर नदी में डुबकी लगा दी...घटना के बाद पुलिस का रेस्क्यू जारी है..

     

  • Seoni jawan firing News
    सिवनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनिया गांव में 31 अगस्त को एक सनकी एसएफ जवान ने अपने ससुराल में जाकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमे आरोपी विशाल की सास सुलोचना बाई और साला जयदीप बघेल गम्भीर रूप से घायल हुए थे. वहीं ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात को अंजाम देकर मुख्य आरोपी एसएफ जवान अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने दबिश देकर सभी 4 आरोपियों को कान्हीवाड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

  • Bhopal patwari News
    - चयनित पटवारियों के साथ भोपाल पुलिस ने की बर्बरता
    - लात और घूंसे से पटवारियों को मारते हुए वीडियो आया सामने
    - लात घूंसे मारकर पुलिस वेन में ठूस रही चयनित पटवारियों को
    - मध्य प्रदेश के चयनित पटवारी परीक्षार्थी भोपाल के नीलम पार्क में धरने पर  बैठे थे.
    - अपने हक की माँग के लिए पिछले काफ़ी दिनों से पटवारी कर रहे हैं सरकार से माँग
    2023 पटवारी परीक्षा में हुए हैं चयनित
    अपने हक के लिए लड़ रहे लड़ाई

  • Dindori elephent attack
    डिंडोरी में करजिया वन परिक्षेत्र के कपोटी गांव मे आठ हाथियों के झुंड ने दहशत का माहौल है. हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वन विभाग हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों के झुंड के समीप नही जाने की अपील की है.

  • Niwari Husband wife suicide
    मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में अज्ञात कारणों के चलते 4 साल के मासूम बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, दरअसल यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के केशरीगंज गांव का है जहां आज सुबह 4 साल के अपने मासूम बेटे सहित पति पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

  • नारायणपुर में शराब तस्करी
    - नारायणपुर जिले की पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बड़ी कार्यवाही करते हुए 140 लीटर देशी विदेशी अवैध शराब पकड़े है
    - बोलेरो वाहन के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है
    - एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब बोलेरो में सुलेंगा लाया जा रहा है
    - पुलिस ने वाहन चेकिंग कर देशी और विदेशी 140 लीटर शराब जप्त करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है

  • कामधेनु विश्वविद्यालय को मिलेगा कुलपति
    - जल्द मिलेगा छत्तीसगढ़ के एकमात्र कामधेनु विश्वविद्यालय को नए कुलपति
    - छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और उड़ीसा से मिलाकर कुल 28 आवेदन आए
    - राज्यपाल को भेजा गया है आवेदनों का लिफाफा

  • एडिशनल एसपी को सांप ने काटा
    छत्तीसगढ़ के प्रथम बटालियन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बी सिंह को देर रात कार में बैठते ही सांप ने काट लिया जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

  • जेपी नड्डा पहुंचे चित्रकूट
    - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट पहुंच गए हैं
    - चित्रकूट में उन्होंने भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना की
    - नड्डा के सीएम शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, सिंधिया, वीडी शर्मा मौजूद

  • नरोत्तम मिश्रा पहुंचे चित्रकूट
    - चित्रकूट पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
    - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्राचीन पूर्वी मुखारविंद मंदिर में दर्शन कर की आरती पूजा
    - आरती पूजन के बाद कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा को निकले गृह मंत्री

  • रायपुर न्यूज | Raipur News
    - शिक्षक दिवस पर राज्य के 52 शिक्षक होंगे सम्मानित
    - 52 में से 4 शिक्षको को मिलेगा स्मृति पुरस्कार
    - राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा सम्मान समारोह
    - 4 सितंबर को कार्यक्रम का होगा रिहर्सल

  • हरदा न्यूज | Harda News
    - गांव बेड़ी में एक आदिवासी परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर जमकर हंगामा मचाया
    - तोड़फोड़ की घर में मौजूद दो युवतियों को पीटा
    - दोनों के शरीर पर कीटनाशक डाला, फिर जहर पिला दिया
    - कहने लगे, ''तुम्हारा लड़का हमारी लड़की को ले गया है

  • दुर्ग न्यूज | Durg News
    - इंजीनियरिंग कंपनी से लोहा चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के गिरफ्त में
    - चार आरोपी सहित एक नाबालिक चोर को पुलिस ने लिया हिरासत में
    - लोहा चोरी कर कबाड़ीके पास बेचा करते थे चोर
    - जामुल के उत्कल इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी में लोहा करते थे चोरी
    - जामुल थाना पुलिस की विवेचना जारी

  • जनआशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ का वार
    - बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का ट्वीट
    - भाजपा को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की ज़रूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुंचे
    - अगर भाजपा जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है. मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दे. लेकिन, भाजपा को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी

  • दुर्ग ब्रेकिंग | Durg Breaking
    - भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 6 सितंबर को होगा आयोजित
    - दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में होगा सम्मेलन
    - प्रदेश के बड़े नेता और विधानसभा प्रभारी करेंगे सम्मेलन में शिरकत
    - स्थानीय विधायक के खिलाफ होगा हल्ला बोल प्रदर्शन

  • नर्मदापुरम न्यूज | narmadapuram news
    दूधी नदी हादसे में डूबे एक और बच्चे का शव मिला
    रेस्क्यू टीम ने नदी से निकाला तीसरे बच्चे का शव
    होमगार्ड्स की टीम का रेस्क्यू अभी भी जारी
    नदी में डूबे 5 में से 3 के निकाले जा चुके हैं शव
    2 बच्चे अभी भी हैं मिसिंग

  • कवर्धा न्यूज: दो लोग नदी में बहे
    - पर्यटन स्थल रानीदहराफाल में नहाते वक्त दो युवक लापता
    - 10 युवक पिकनिक मनाने गए थे, आठ लौटे दो लापता
    - रेस्क्यू टीम मौके पर, कल शाम की घटना
    - अब तक लापता का कोई सुराग नहीं
    - बोडला पुलिस टीम मौके पर
    - लापता युवक का नाम राहुल और शुभम

  • छत्तीसगढ़ मौसम
    - बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ी गर्मी
    - 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा प्रदेश का तापमान
    - धमतरी का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज
    - रायपुर का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
    - बिलासपुर, राजनांदगांव का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज

  • मध्य प्रदेश का मौसम
    - बादलों की बेरुखी से किसान परेशान, प्रदेश में मानसून ब्रेक
    - बारिश नहीं होने से धान और सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद
    - किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
    - सुबह 10:25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जेपी नड्डा
    - जेपी नड्डा के खजुराहो एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के बड़े नेता करेंगे स्वागत
    - जेपी नड्डा सतना में भगवान कामतानाथ मंदिर में 11:10 पर करेंगे पूजा अर्चना
    - दोपहर 12:10 बजे सतना के मझगांव में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे जेपी नड्डा
    - जेपी नड्डा जन आशीर्वाद यात्रा के रथों को दिखाएंगे हरी झंडी,बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे नड्डा

  • आज का सराफा बाजार
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये

  • छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें
    आज होगी कांग्रेस की विस्तारित बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होगी बैठक, दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ होंगे शामिल .

  • मध्य प्रदेश की प्रमुख खबरें
    - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को चित्रकूट के मझगवां से प्रदेश की पहली जन आशीर्वाद यात्रा का करेंगे शुभारंभ, यात्रा 19 दिनों में करीब 2345 किलोमीटर की दूरी तय कर 12 जिलों की 48 विधानसभाओं कवर करेगी.

    - सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ-साथ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.
     
    - प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर लामबंद, आज पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 7वां दिन, 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल. 25 साल से वेतनवृद्धि नहीं होने पर आक्रोश, हड़ताल के चलते काम हो रहे प्रभावित

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link