यूपी के इन स्कूलों में रहना-खाना सब फ्री, एडमिशन चाहिए तो जान लें कहां मिलेगा फॉर्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563455

यूपी के इन स्कूलों में रहना-खाना सब फ्री, एडमिशन चाहिए तो जान लें कहां मिलेगा फॉर्म

Atal Awasiya Vidyalaya Admission: अटल आवासीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपके काम की खबर है. फॉर्म भरने की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानिए इसके लिए कौन अप्लाई कर सकता है.

Atal Awasiya Vidyalaya

Atal Awasiya Vidyalaya Admission: योगी सरकार की पहल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. अलीगढ़ मंडल के बच्चे भी इसका फायदा ले रहे हैं. अटल आवासीय स्कूल में 2025-2026 सेशन के लिए क्लास 6 और क्लास 9 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. 

2 मार्च को एग्जाम प्रस्तावित
25 दिसंबर से ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इसको लेकर तैयारी की गई है. 31 जनवरी 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे. कोविड के दौरान बेसहारा हुए बच्चे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे. 2 मार्च को श्रम विभाग प्रवेश परीक्षा कराएगा. बता दें कि अभी गभाना के टमकौली में स्थित स्कूल में कक्षा 6, 7 और 9 की बढ़ाई चल रही है. जिसमें करीब 360 छात्र-छात्राएं हैं. इनमें करीब 140 विद्यार्थी 2025-26 में बोर्ड एग्जाम देंगे.

कहां मिलेंगे फॉर्म
अटल आवासीय स्कूलों में नए सत्र में एडमिशन के लिए हाथरस, अलीगढ़, एटा व कासगंज के पात्रता पूरी करने वाले विद्यार्थी जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीईओ, बीएसए, बीडीओ और श्रम विभाग कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं.

आवेदन के लिए क्या है पात्रता?
अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चे, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे पात्र हैं. कक्षा 6 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ होना चाहिए. वहीं कक्षा नौ के लिए 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हुआ होना चाहिए. पंजीकृत निर्माण श्रमिक का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन साल बोर्ड की सदस्यता पूरी कर चुके हों. हर परिवार से अधिकतम दो बच्चे ही पात्र होंगे.

मिलती हैं कई सुविधाएं
अटल आवासीय विद्यालयों में मुफ्त आवासीय सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा मुफ्त पौष्टिक भोजन भी दिया जाता है. इन स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम का पालन होता है. यहां छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जा रही है. स्कूल आधुनिक शैक्षिक संसाधनों जैसे स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और यहां तक कि खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं से भी लैस हैं. फिजिकल डेवलेपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें - UPPSC Jobs: यूपी में निकली इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन

यह भी पढ़ें -  यूपी पुलिस के फिजिकल टेस्ट से पहले न करें ये पांच गलतियां, एडमिट कार्ड आज से मिलेगा

 

 

Trending news