CG Corona Live Update: 23 अप्रैल को रिकॉर्ड 219 मौतें; रायपुर समेत इस जिले में बढ़ा Lockdown
डेली टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 57,185 लोगों की कोरोना जांच हुई. प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 30.5 फीसदी है.
23 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 17397 नए मरीजों की पुष्टि हुई, प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को 14052 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. डेली टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 57,185 लोगों की कोरोना जांच हुई. प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 30.5 फीसदी है. यानी 100 लोगों की जांच कराने पर 30 से 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
रायपुर में डरा रहे आंकड़े
राजधानी रायपुर में लगातार तीन हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो रही है, शुक्रवार को 3,215 मरीज आए. राजधानी में कल 57 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. अब तो बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा, यहां क्रमशः 40 और 23 लोगों ने शुक्रवार को कोविड से लड़ते हुए दम तोड़ा.
नवीनतम अद्यतन
बीजेपी के धरने पर कांग्रेस का पलटवार
कोरोना के मामलों में राज्य सरकार की असफलता के विरोध में छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई बड़े नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे. वे आज दोपहर 2 बजे से अपने-अपने घरों में धरना देंगे. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए ही बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. पूरा देश संकट में है, ऐसे में लोगों की मदद करने के बजाय पार्टी राजनीति करने में लगी है.रायपुर में भी 5 मई तक बढ़ा Lockdown
बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़े को देखते हुए रायपुर में 5 मई तक Lockdown बढ़ा दिया गया. कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने इस बात की जानकारी दी, कलेक्टर के माध्यम से जल्द ही जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाएगी. अन्य जिलों में संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर इस बारे में फैसला लेंगे. लॉकडाउन में स्ट्रीट वेंडर्स, किराना, राशन, फल और सब्जी दुकानदारों को आंशिक छूट मिलेगी.CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कार्गो हब की उपलब्धता से राज्य के विकास की क्षमता को अधिक मजबूती मिलेगी. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय करना उनको श्रद्धांजलि प्रदान करने के समान होगा.सूरजपुर में 5 मई तक Lockdown
सूरजपुर जिला प्रशासन ने फैसला लेते हुए 5 मई तक Lockdown बढ़ाते हुए जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. जिले में पहले 13 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा था, जिसे अब बढा दिया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया.मनेंद्रगढ़ कोविड अस्पताल में लापरवाही
कोरोना महामारी में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी से कई लोगों की जान जा रही है, ऐसे में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां गंभीर रूप से पीड़ित कोविड मरीज के इलाज के लिए साथ में एक परिजन आया था. जिसे बगैर PPE किट पहनाए ही अस्पताल के अंदर ले जाया गया. प्रदेश में कोविड मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रह हैं, ऐसे में बिना PPE किट के अस्पताल में ले जाने से बाकी मरीजों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा.विवादों में घिरे जगदलपुर CMHO हटाए गए
जगदलपुर CMHO (Chief Medical & Health Officer, Jagdalpur) डॉ आरके चतुर्वेदी को हटाया गया. जिला कलेक्टर रजत बंसल ने कार्रवाई करते हुए बताया कि CMHO ने स्वास्थ्य विभाग में अपात्र उम्मीदवारों को भी पदोन्नति दी थी. छत्तीसगढ़ आचरण नियमों की अनदेखी के चलते ये सजा दी गई, अब डॉ गिरीश चंद्र शर्मा जिले के नए CMHO होंगे.रायपुर के अस्पतालों में लगा फायर सेफ्टी सिस्टम
17 अप्रैल को जानकारी मिली थी कि राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में आग लगने से पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था. इस आगजनी के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है, रायपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच हो.10 जोन क्षेत्रों के हॉस्पिटल में जांच के लिए टीम का गठन हुआ, यह टीम हॉस्पिटल में फायर सिस्टम की जांच करेगी. टीम 12 बिंदुओं के तहत अस्पताल के साथ ही कोविड केयर सेंटरों में भी जांच करेगी.
राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष का धरना प्रदर्शन
राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों और सरकार की विफलता को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी शुक्रवार दोपहर 2 से 5 बजे तक धरना प्रदर्शन करेगी. बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर ही धरना देंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह के निवास पर सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री राजेश मूणत व रमन सिंह धरने पर बैठेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जशपुर में, गौरीशंकर अग्रवाल शैलेंद्र नगर में, बृजमोहन अग्रवाल अपने निवास पर धरना देंगे. बीजेपी के कई अन्य नेता भी इसी तरह धरना प्रदर्शन करेंगे.