MP News LIVE Update: एमपी दौरे पर अखिलेश यादव बोले- एमपी में परिवर्तन होना तय; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Thu, 28 Sep 2023-6:26 pm,

MP News LIVE Update 28 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update 28 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Indore Ganesh Visarjan
    गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की घर-घर स्थापना की गई थी और भगवान गणेश के भक्तों का सबसे बढ़ा उत्सव शुरू हुआ था. तभी से हर तरफ भक्तिमय का माहौल दिखाई देता था, पर वह उत्साह आज समाप्त हो रहा है. आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जा रहा है. जिसको लेकर इंदौर में भी जगह-जगह पर गणेश विसर्जन करते हुए लोग देखे गये. 

    बता दें की गणेश विसर्जन की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई. यहां कई चौराहे पर बड़े-बड़े कुंड लगाये गये हैं, जिनमे सभी भक्त अपने गणपति जी का विसर्जन कर रहे हैं.

  • Khargone Bus Accident
    यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया से फिसलकर नदी में पलटी 
    बस में सवार लोगों को एंबुलेंस से खरगोन जिला अस्पताल लाया जा रहा
    बस में घायलों एवम गंभीर घायलों का पता लगाया जा रहा है.
    खरगोन से सनावद जा रही थी यात्री बस 
    रोडिया के पास पुलिया से अनियंत्रित होकर पलटी 

  • Durg BSF Thug
    बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ 11 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके अंतर्गत ठगों ने बीएसएफ के अधिकारी से ग्राहक सेवा केन्द्र प्रारंभ करने के नाम पर बीएसएफ के अधिकारी के साथ ठगी हो गई. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है.

  • Ujjain Rape Case Update
    - उज्जैन नाबालिग से रेप मामले में सूत्रों से मिली जानकारी 
    - देर शाम 07 बजे उज्जैन पुलिस दुष्कर्म मामले में करेगी बड़ा खुलासा
    - बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है
    - मुख्य आरोपी ऑटोचालक बताया जा रहा है.
    -  बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी.
    -  इसमें से 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे.

  • SP win in mp election 2023
    खजुराहो में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर वर्ग के लोग आज दु:खी हैं. मध्य प्रदेश में परिवर्तन होना तय है. INDIA गठबंधन में समाजवादी पार्टी के लोग साथ है. मुझे उम्मीद है समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से और अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव लड़ेगी, पहले से ज्यादा सीटें सपा जीतने जा रही है.

     

  • Akhilesh yadav in chhatarpur
    - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले कांग्रेसी नेता
    - खजुराहो के होटल मे हुई मुलाकात
    - मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया मे हुई वायरल 
    - कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह, उनके बेटे सिद्वार्थ सिंह और पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा की हुई मुलाकात

  • अखिलेश यादव ने उड़ाया मजाक
    यूपी के पचास विधायकों को एमपी मे जिताने की जिम्मेदारी देने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी के यूपी विधायकों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हमें हराने एमपी के मंत्री यूपी गये थे. अब हम उन्हें हराने एमपी मे आये हैं. यूपी के विधायक पचास हजार से हार कर एमपी के बीजेपी को जिताने आये है, अब वह पचास हजार से हराकर यूपी जाएंगे.

  • Akhilesh Yadav in MP
    ग्वालियर मे गुर्जर हिंसा पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का खजुराहों में बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने गुर्जर हिंसा का इशारों पर समर्थन करते हुए कहा कि पहले बीजेपी ने उन्हें आपस मे लड़ाया, फिर आरक्षण देने का वादा किया और अब डंडे बरसा रही है. यदि बीजेपी ने यह नहीं रोका तो हम उन्हें उखाड़ फेकेंगे

  • Gwalior News
    ग्वालियर अल्लाह के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन को मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में पूरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह त्यौहार तीसरे महीने 12 रबीउल अस्बल को मनाया जाता है. कई लोग इस दिन जुलूस के रूप में निकाले जा रहे चल समारोह में शिरकत करते हैं.

  • निशा बांगरे की न्याय पद यात्रा
    - डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आमला से शुरू की न्याय पद यात्रा
    - बस स्टैंड से गणेशजी और माता दुर्गा के दर्शन किए
    - डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी न्याय पद यात्रा की शुरूआत
    - निशा बांगरे अपने हाथ मे भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही है

  • चुनावा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान
    - मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं की कथा पॉलिटिक्स पर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान
    - चुनावी राज्य एमपी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेताओं को नसीहत
    - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा बाबाओं से चुनाव नहीं जीता जाता
    - जनता को ही बाबा मान ले तो चुनाव जीत जाएंगे

  • CG News | छत्तीसगढ़ न्यूज
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा और बीएल संतोष पहुंचे रायपुर
    एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया स्वागत
    एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना
    प्रदेश कार्यालय में चुनावी रणनीति
    प्रत्याशियों की दूसरी सूची और पीएम मोदी के दौरे को लेकर करेंगे मंथन

  • हरदा पहुंच UP के पूर्व डिप्टी सीएम
    - उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं सांसद दिनेश शर्मा हरदा पहुंचे
    - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे
    - टिमरनी तहसील में आज बैठक आयोजित होगी
    - 29 सितंबर को हरदा जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू स्टेडियम में सीएम के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे

  • आगर मालवा न्यूज | MP News
    मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
    सोयाबीन की फसल काटने जा रहे थे मजदूर
    दुर्घटना में 3 महिलाओं सहित कुल 7 लोग घायल
    4 गम्भीर घायल जिला अस्पताल रैफर
    सुसनेर थानाक्षेत्र के बोरखेड़ी लड़ा की घटना

  • 5 तारीख को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
    मध्य प्रदेश में विधानसभा उम्मीदवारों की सूची को लेकर कांग्रेस ने अब तक इस दिशा में एक भी कदम नही उठाया है. लेकिन, अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक कांग्रेस के दावेदारों को अब 5 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा और 5 तारीख को कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी. इसे लेकर सागर में पूर्व मंत्री अरण यादव ने बयान दिया है.

     

  • बलौदाबाजार-भाटापारा ब्रेकिंग | CG News
    मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल पहुंचे भाटापारा
    थोड़ी देर में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे खड़गे और मुख्यमंत्री
    कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
    राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों को जारी होगी 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त

  • श्योपुर न्यूज | Sheopur News
    खेत से टैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद
    एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया पथराव और लाठी डंडों से हमला
    विवाद में एक किसान की पीट पीट कर हत्या दो लोग घायल
    हत्या के बाद सभी आरोपी फरार
    बडौदा थाना इलाके के रतोदन गांव का मामला

  • Chhatarpur News: मध्य प्रदेश में भले ही सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च रही है. लेकिन, छतरपुर में एक दलित छात्र को ड्रेस की मांग करने पर शिक्षक द्वारा पीट दिया गया. जानिए पूरा मामला.

  • छत्तीसगढ़ वासियों से रमन सिंह की अपील
    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ वासियों से अपील
    पीएम मोदी की सभा में आने किया आमंत्रित
    डॉ सिंह ने X पर पोस्ट के जरिए लोगों को आने के लिए किया आमंत्रित

  • Ujjain Rape Case
    - दुष्कर्म मामले में एसपी सचिन शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
    - बच्ची के माता पिता की हुई पहचान
    - बच्ची मप्र के सतना की निवासी
    - सतना के थाने मव दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट
    - बच्ची उज्जैन पहुंची जहां 3 से 4 घण्टे रही
    - बच्ची को जल्द माता पिता से मिलवाया जाएगा

  • Bhopal News | MP News
    एयर फोर्स का एयर शो रिहर्सल रहेगा जारी, भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा, एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाए, एयर शो के लिए बोट क्लब पर लड़ाकू विमान रिहर्सल, इसके लिए राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया

  • MP WEATHER | MP NEWS
    मध्य प्रदेश के एक दर्जन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम बना रहेगा शुष्क, प्रदेश का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

  • MP News | पटवारियों की हड़ताल
    प्रदेश में  पटवारियो का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, 19000 पटवारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल, वेतन विसंगति, पदोन्नति , भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन, पटवारियो की हड़ताल से प्रदेश की लाखों फाइलें पेंडिंग

  • CG News: कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे
    भाटापारा जिले के सुमाभाटामें कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आज दोपहर करीब 12:30 बजे
    सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल
    सुबह करीब 11:30 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वहीं से भाटापारा हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे खड़गे
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

  • Betul News | MP News
    अपने इस्तीफे से प्रदेश में चर्चाओं में आई डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए गणेश विसर्जन के दिन आमला से मुख्यमंत्री के घर बुदनी तक पैदल न्याय पद यात्रा की शुरुआत करेंगी. निशा बांगरे के समर्थक आमला में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

  • आज रायपुर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
    - भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे
    - प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा का फीडबैक लेकर वह सियासी नब्ज टटोलेंगे
    - प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं की एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक लेंगे

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सिहोर में रहने वाले हैं.
    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज बाटापारा में रहने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link