MP News LIVE Update: मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन इंदौर में दौड़ी, सिवनी में कांपी धरती

श्यामदत्त चतुर्वेदी Sat, 30 Sep 2023-10:13 pm,

MP News LIVE Update 30 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update 30 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Seoni News
    सिवनी में आज शाम 5:58 फिर कांपी धरती, 
    कल शाम 6:45 बजे भी लोगों ने कंपन किया था महसूस
    आज मौसम विभाग ने की पुष्टि 
    रिएक्टर स्केल पर 2.9 का भूकंप किया गया दर्ज
  • Indore metro
    लम्बे इंतेज़ार के बाद आज इंदौर में मेट्रो दौड़ती हुई नज़र आयी. आज शाम से इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी नगर डिपो स्टेशन से ट्राइल रन की शुरुआत की. इसके लिए पहले उन्होंने पूजा की फिर हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई और स्वयं भी कोच में बैठकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सफर किया. सीएम ने कुल छह किमी का सफर किया.

  • Satna News: सतना के सर्किट हाउस चौराहे में आज एक मनचले की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.

     

  • CG News: जांजगीर में झमाझम बारिश के बाद आकाशिय बिजली का कहर. 

     

  • CG News: खेत में लगाया गांजा का पौधा.

     

  • Harda News: सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों से बड़ा पिकअप वाहन पलटा,30 लोग हुए घायल जिला अस्पताल में किया गया भर्ती.

     

  • Chhattisgarh News: जगदलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले बस्तर रेल आंदोलन समिति मांगों को लेकर करेगी सत्याग्रह.

     

     

  • Ujjain News: उज्जैन के बाद अब छिंदवाड़ा में भी हैवानियत का मामला. 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश.

     

  • CG News: रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एकदिवसीय कार्यक्रम होने वाला है जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं.

     

  • bhopal news: एयर शो के दौरान भोपाल में हादसा,फ्लाईपास्ट देखने बड़ी संख्या में लोग टीन शेड पर चढ़े.

     

  • MP News: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल , इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी एंव रीवा में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलो में आयोजित किये जा रहे हैं.

     

  • gwalior News: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं. आज उनके पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि है.

  • राहुल गांधी का BJP पर हमला
    शाजापुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला
    बोले- अडानीजी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा सदस्यता को खत्म किया गया
    महिला आरक्षण पर कमी बताते हुए कहा कि 10 साल बाद लागू होगा
    महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नही दिया
    कानून आरएसएस के लोग बनाते हैं BJP नहीं बनाती है

  • रायपुर न्यूज | Raipur News
    पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई करने एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत
    महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत
    बीजेपी संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी पहुंचे एयरपोर्ट
    बीजेपी नेता पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे

  • सीएम बघेल ने युवाओं के खाते में भेजे पैसे
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को वितरित किया बेरोजगारी भत्ता
    मुख्यमंत्री ने बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए का किया अंतरण
    योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को मिल चुका है 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता

  • शाजापुर न्यूज। Shajapur News
    शाजापुर में आयोजित जन आक्रोश जनसभा में पहुंचे कई कांग्रेसी
    कई बड़े नेता, दिग्विजय सिंह कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा, दीपक जोशी, सज्जन सिंह वर्मा सुरेश पचौरी पहुंचे सभा में
    जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

  • मेट्रो का चुनावी ट्रायल
    - तय समय से भोपाल और इंदौर मेट्रो का काम लेट
    - आचार संहिता के पहले अब आनन फानन में अधूरे काम के बीच होगा ट्रायल
    - आज इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन
    - इंदौर में महज 6 किलोमीटर का ट्रायल
    - मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी
    - इसकी कुल यात्री क्षमता 900 रहेगी

  • पेंड्रा न्यूज | Pendra News
    गौरेला के पुराना बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा थिएटर में लगी आग
    अन्नपूर्णा थिएटर में चल रहे मिनी बाजार में लगी आग
    आग लगने से लाखों रुपये के समान जलकर हुआ खाक
    गौरेला पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी
    शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
    रिहायशी इलाके में स्थित है अन्नपूर्णा थिएटर

  • छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
    छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या छींटे पड़ने की संभावना
    एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका
    राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा
    शाम/रात गरज चमक के साथ कुछ भागों में हो सकती है बारिश
    अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 26℃ रहने की संभावना

  • व्यापमं मामले में सुनाई गई सजा
    ग्वालियर सीबीआइ न्यायालय ने व्यापमं आरक्षक भर्ती में फर्जी सोल्वर से परीक्षा दिलवाकर परीक्षा में चयनित होने के मामले में दोषी पाये आरोपियों को सजा सुनाई है. न्यायालय ने सोमेश तोमर, मनोज उर्फ मनीष और उमेश तोमर को चार-चार साल कारावास और 13-13 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

  • दुर्ग ब्रेकिंग | Durg News
    लगातार बदल रहे मौसम के कारण अस्पतालों में लग रही है लंबी कतार
    लोग सर्दी खांसी बुखार और वायरल फीवर से हो रहे हैं संक्रमित
    दुर्ग जिला अस्पताल में बनाए गए विशेष काउंटर

  • मध्य प्रदेश मौसम समाचार
    - प्रदेश के कई जिलों में आज हो सकती है हल्की बारिश
    - 34 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की जताई संभावना
    - प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम बना रहेगा शुष्क
    - एक दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना
    - बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 

  • आज का सराफा भाव
    शनिवार को सोने की कीमत में करीब  260 रुपए की गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 260 रुपए घटकर 57,360 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 22 कैरेट सोने की कीमत में आज 250 रुपए की कटौती हुई है. इसके बाद शनिवार को 22 कैरेट सोने की कीमत  54,630 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

  • मध्य प्रदेश की खबरों में क्या रहेगा
    - भोपाल के बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो, भारतीय वायु सेना मनाएगी अपनी 91वीं वर्षगांठ, 30 से अधिक लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, रूट प्लान में भी रहेगा परिवर्तन, सुबह 8:00 बजे से 6 घंटे तक डाइवर्ट रहेगा रूट, हजारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद
    - प्रदेश में आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों का भूख हड़ताल रहेगा जारी, स्टाइपेंड, समय पर एग्जाम करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर कर रहे भूख हड़ताल, छात्रों का आरोप डेढ़ साल पीछे चल रहा सेमेस्टर एग्जाम
    - मध्य प्रदेश में पटवारियो की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी जारी, प्रदेश भर के 19000 पटवारी तीन सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से कर रहे प्रदर्शन

  • आज छत्तीसगढ़ की खबरों में क्या रहेगा
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से 2161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इनमें सहायक शिक्षक के 2139 और व्याख्याता के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा 
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सवेरे 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि अंतरित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके अलावा राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
    - सीजीपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर आप आदमी पार्टी का सीएम हाउस घेराव आज. दोपहर 12 बजे बूढ़ापारा धरना स्थल से निकलेंगे घेराव के लिए
    - पार्टी सिंबोल मिलने के बाद सर्व आदिवासी समाज की पीसी आज. 12 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

  • Rahul Gandhi In MP: मध्य प्रदेश दौरे पर राहुल गांधी
    आज राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरा पर रहेंगे, राहुल गांधी की सभा शाजापुर में होगी, वो दिल्ली से पहले इंदौर आएंगे, यहां से कमलनाथ के साथ वो हेलीकॉप्टर से शाजापुर के कालापीपल जाएंगे, कालापीपल के पोलायकला गांव में जनाक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचेगे और सभा को संबोधित करेंगे

  • PM Modi In Bilaspur: पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन सभा में शामिल होंगे. पीएम रायपुर एयरपोर्ट करीब दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे और बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. अमरजीत भगत एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहने वाले हैं.
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link