MP Live News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, पीएम मोदी कल करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा

Sep 13, 2023, 23:14 PM IST

Live News Update 13 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update 13 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Yogi in indore
    अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी संप्रदाय के ही संत श्री नाथ मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होकर यहां उपस्थित तमाम नाथ संप्रदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां नाथ संप्रदाय को देश की आजादी में योगदान देने वाला संप्रदाय बताया. 

  • BJP Jan aashirwad yatra
    भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा कोतमा पहुंचीं. यात्रा के साथ चल रहे अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष केंद्रीय टोली के सदस्य रामलाल रौतेल जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन राधिका होटल कोतमा में किया गया.

  • Sehore bus accident
    सीहोर जिले में टला बड़ा बस हादसा
    धार से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई
    जिससे बस में अफरा तफरी मच गई 
    बस में 30 से अधिक यात्री मौजूद थे. सभी यात्री सुरक्षित 
    बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

  • Sehore bus accident
    सीहोर जिले में टला बड़ा बस हादसा
    धार से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई
    जिससे बस में अफरा तफरी मच गई 
    बस में 30 से अधिक यात्री मौजूद थे. सभी यात्री सुरक्षित 
    बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

  • Chhatarpur GST Raid
    छतरपुर में आज तीन प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की टीम ने छापा मारकर कारवाई की छापे की कार्रवाई से व्यापारियों मे हडकंप की स्थिति बन गई. गायत्री मंदिर के पास स्थित भगत जी ट्रेडर्स, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज और गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से एक साथ तीन फार्मो पर यह छापामार कार्रवाई की गई. जीएसटी टीम के 17 सदस्यों द्वारा एकसाथ मारे गए इस छापे से बाजार के व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और कई दुकानदार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके घर लौट गए.

  • Chhatarpur POP News
    छतरपुर मे गणेशोत्सव और दुर्गात्सव की तैयारी में लगे मूर्तिकारों की दुकानों पर नगरपालिका ने छापामार कारवाई करते हुए पीओपी से बनाई जा रही गणेश मूर्तियों और दुर्गा मूर्तियों को बनाने वाली जगह पर कार्रवाई करते हुए. उससे सील कर दिया. दरअसल कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि बडे पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान करने वाले पीओपी से मूर्तियां बनाई जा रही है.. इसी शिकायत पर कारवाई करते हुये नगरपालिका ने यह कार्रवाई की है.

  • Chhattisgarh Rail Roke Aandolan
    छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों से लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने के खिलाफ दंतेवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बुधवार को दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचे और ट्रेन रोक दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच मालगाड़ियों को रोका गया.

  • Raipur News
    - आबकारी मंत्री कवासी लखमा की पीसी.
    - सुकमा जिले के तालमेटला मामले को लेकर ले रहे पीसी.
    - 5 सितंबर को नक्सली और हमारे जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ.
    - जिसमें दो नक्सली मारे गए, पुलिस इसे नक्सली बता रही
    - लेकिन गांव वाले इसे फर्जी मुठभेड़ बता रहे हैं.
    - दोनों ओर से अलग अलग बातें आ रही है.

  • patwari protest News
    मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया है. गुना में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारियों के बीच पहुंचे जयवर्धन सिंह ने ऐलान किया कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहली ही केबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगें पूरी की जाएंगी. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर जयवर्धन ने उम्मीद जताई है कि आने वाले 15 दिनों के भीतर पहली सूची सामने आ सकती है. 

     

  • Chhattisgarh Train cancel
    ट्रेनों की लेट लतीफी के साथ ही यात्री ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय जांजगीर में आंदोलन किया. रेल रोको आंदोलन के तहत कांग्रेसियो ने जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गईं. आंदोलनकारियों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन के अंदर जाने का प्रयास किया. इस दौरान रेलवे पुलिस और जिला पुलिस बल के साथ आंदोलनकारियों की झूमझटकी हुई. पुलिस ने आंदोलन में शामिल करीब 65 लोगों की गिरफ्तारी की और कुछ देर बाद मुचलके पर रिहा किया.

  • korba News
    कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में पार्टी के सभी नेता चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए है. इसी कड़ी में जांजगीर जिले के तीन विधानसभा चंद्रपुर, अमगढ़ और जैजैपुर में आयोजित संकल्प शिविर में भाग लेने से पहले बस्तर सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोरबा पहुंचे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

     

  • Narayanpur News
    नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे पिछले 10 महीनो से धरने में बैठे ग्रामीण आज जेल में बंद बंदियों को छोड़ने की मांग को लेकर पैदल छोटेडोंगर से बड़गांव 5 किलोमीटर पैदल रैली निकाली. ग्रामीणों ने कहा कि आज 13 सितंबर को जेल बंदियों का अधिकार दिवस मनाने एकत्र हुए है और हमारे निर्दोष आदिवासी भाई जिन्हें झूठे केसों में जेल में डाला गया है उन्हे छुड़ाने की मांग करने के लिए बड़गांव में जमा हुए है.

     

  • CM Yogi Ujjain visit
    -  सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाबा महाकाल की नगरी स्तिथ उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपेड 
    - स्वागत के लिए भर्तृहरि गुफा के महंत पीर रामनाथ महाराज मौजूद
    - सीएम हेलीपेड से सीधा बाबा महाकाल के दर्शन के लिए रवाना
    - बाबा के दर्शन के बाद सीएम भर्तहरि गुफा पहुचेंगे जहां 101 बटुक मंत्रोच्चार के साथ माला व त्रिशूल भेंट कर स्वागत करेंगे

  • भोपाल में पूर्व सांसद के घर IT रेड
    स्वर्गीय मुनव्वर सलीम के घर पर आईटी का छापा
    पूर्व राज्य राज्यसभा सांसद और समाजवादी नेता थे मुनव्वर सलीम
    आजम खानके बेहद करीबी माना जाता चौधरी परिवार
    छापे की वजह फिलहाल पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं की गई है

  • रीवा न्यूज | Rewa News
    - म्यूजिक मास्टर ने 12 साल के छात्र को जड़ा थप्पड
    - सर में लगी गंभीर चोंट नागपुर रेफर
    - छात्र ICU में भर्ती
    - जिस हाथ से मारा उस हाथ के कलाई में बंधा था रूद्राक्ष

  • दमोह: किसान ने की आत्महत्या
    एमपी में फसल तबाही के दिखने लगे इफेक्ट
    दमोह में दुखी किसान ने की खूदकुशी
    मामला दमोह जिले के बटियागढ़ थाने के घुराटा गांव का

  • सीधी: आदिवासी छात्रावास में शराब पार्टी
    आदिवासी छात्रावास में असामाजिक तत्वों के की दारू पार्टी
    छात्रावास में मौजूद छात्रों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया दारू पार्टी की वीडियो
    छात्रों ने दारू पार्टी की वीडियो को किया वायरल
    जमोड़ी पुलिस ने दर्ज किया मारपीट तथा STSC एक्ट के तहत मामला
    जमोड़ी थाना क्षेत्र के माधुरी नौढिया छात्रा वास की घटना

  • भोपाल पेशाब कांड
    भोपाल में BJP कार्यकर्ताओं ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए पहले एक दलित युवक को जमकर पीटा. जब युवक बेहोश होने लगा तो उसके मुंह पर पेशाब कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और FIR दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

  • कांग्रेस दिल्ली में करगी टिकटों पर मंथन
    एमपी में टिकट बंटवारे को लेकर आज भी दिल्ली में होगा मंथन
    कल देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
    आज फिर स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक
    प्रत्याशियों के नामो पर लग सकती है अंतिम मुहर

  • दमोह न्यूज | Damoh News
    - दो लापता दो मासूमो के शव कुएं से बरामद
    - गांव में पसरा मातम, मंगलवार दोपहर से लापता थे बच्चे
    - मामला दमोह जिले के हिंडोरिया कस्बे का

  • दिल्ली में कमलनाथ करेंगे बैठक
    आज दिल्ली में रहेंगे एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ, एमपी चुनाव को लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व से कर सकते हैं बातचीत

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    - छत्तीसगढ़ सहित देशभर में लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द करने और रेलवे को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध में कांग्रेस 13 सितंबर को प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन करेगी
    - बस्तर में 13 सितंबर को कांग्रेस नेता करेंगे 'रेल रोको प्रदर्शन,' केंद्र सरकार पर लगाया बार ट्रेनों को रद्द करने का आरोप
    - परिवर्तन यात्रा का दूसरा दिन, यात्रा के दौरान भाजपा नेता जगह जगह सभा का कर रहे आयोजन

  • मध्य प्रदेश की खबरें
    धार में मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जन आशीर्वाद यात्रा जनसभा में शामिल होंगे,  यात्रा में आज विधानसभा मनावर और विधानसभा गंघवानी क्षेत्र के रोड़ शो होगा
    एमपी में बारिश का दौरा रहेगा जारी, मौसम विभाग में मध्य प्रदेश येलो अलर्ट किया जारी, मौसम विभाग विभाग ने कई जिलों में जताई बारिश की संभावना

  • दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक
    दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर को शाम 5 बजे शुरू होगी. बैठक छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर होगी. बैठक में पीएम मोदी समेत तमाम अधिकारी और संबंधित राज्यों के नेता मौजूद रहेंगे.  

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धार के दौरे पर रहेंगे
    सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर के दौरे पर रहने वाले हैं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link