MP News LIVE Update: एमपी के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपडेट

रंजना कहार Nov 11, 2023, 20:45 PM IST

Live MP News Today 11 November 2023: आज यानी 11 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 11 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • बलौदाबाजार न्यूज-  भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    - भाजपा के घोषणा पत्र के महतारी वंदन योजना का भरा रहे थे फॉर्म
    - गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता का तहसील कार्यालय के सामने कर रहें प्रदर्शन
    - बीजेपी का आरोप प्रशासन दबाव में कार्य कर रही
    - दबाव में धारा 151 लगाया गया

     

  • Ratlam News: रतलाम केटरिंग गोदाम में भीषण आग
    - लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी
    - 3 फायर लारी अब तक मौके पर 
    - दीपावली का पर्व मनाने लगाए गए थे दीए
    - दीयों से लगी आग

  • CM भूपेश बघेल ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
    - सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट कर दिवाली की दी शुभकामनाएं
    -लिखा- आज भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से बहुत ही प्यारी रंगोली बनाई. हमारे छत्तीसगढ़ में धान और दिवाली का विशेष संबंध होता है. प्रथम दिवस चिरई चुगनी लगाकर इसकी शुरुआत होती. इस समय धान की भी कटाई होती है, जिसे बेचकर किसान, मजदूर और गरीब दिवाली मनाते हैं. नई-नई वस्तुएं खरीदते हैं. आप सभी प्रदेशवासियों को ख़ुशी, रोशनी और उत्साह के पावन पर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • Rajanth Attack on CM Baghel
    - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोनहत के सलगवां के मंच से मुख्यमंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान
    - छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों में सट्टा बहुत बड़ा धंधा बन गया है
    - इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं
    - जांच एजेंसियां गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रहे हैं 
    - जो अपराधी पाया जाएगा उसका स्थान घर नहीं, उसका स्थान सरकार की जेल में होगा

  • चुनावी सभा में गरजे पूर्व CM रमन सिंह
    - चुनावी सभा में गरजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
    - प्रदेश में प्रचंड मत से बीजेपी के जीत का किया दावा
    - कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम कोरबी में BJP प्रत्याशी रामदयाल उइके की चुनावी सभा आयोजित

  • Gariaband News: हाथी के कुचलने से बुजुर्ग की हुई मौत
    - खेत गए बुजुर्ग पर दंतैल हाथी ने किया हमला
    - हाथी ने पटक-पटक कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
    - घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहोल
    - घटनास्थल के कुछ दूरी पर अभी भी हाथी है मौजूद
    - मृतक का नाम बिशन सिंग कंवर
    - पांडुका वन परिक्षेत्र के नांगझर गांव की घटना 

  • Chhatarpur News: बिजावर सीट के काग्रेंस प्रत्याशी की पत्नी पर FIR दर्ज
    - कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को पैसे बांटने के मामले में बिजावर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
    - बिजावर की बड़ी माता मंदिर में चुनावी भाषण देने के बाद भेंट स्वरूप पैसे देने का आरोप
    - पैसे देने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
    - FST टीम ने की कार्रवाई

  • Earthquake In Delhi: दिल्ली में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. दोपहर करीब 3.30 बजे दिल्ली में धरती कांपी और भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई.

  • Alirajpur News: दीये से घर में लगी आग, सोना और नकद सहित 7 लाख रुपए का नुकसान
    - जोबट थाने के खट्टाली रोड पर चौबे परिवार के एक मकान में आग लग गई
    - घटना के समय परिवार के लोग मंदिर गए हुए थे
    - इस आगजनी की घटना में घर में रखे 2,30,000 के नए नोट और 3 लाख का गोल्ड सहित कपड़े और फर्नीचर जल कर खाक हो गया
    - घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर का काबू पाया 

  • MP News: BSP MLA Rambai Relatives Not in Same Jail
    - बसपा विधायक रामबाई के रिश्तेदारों से दमोह जेल से अलग-अलग जेलों में किया गया शिफ्ट
    - चुनाव को जेल के अंदर से प्रभावित करने की शिकायत मिलने के बाद की गई ये कार्रवाई

  • Rajnath Singh Korea Visit:
    - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर लगातार बड़े नेताओं का प्रचार जारी 
    - इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे कोरिया जिले के सोनहत
    - केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भरतपुर सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के लिए किया चुनाव प्रचार
    - जनता से वोट डालने की अपील की

     

  • Raman Singh in Janjgir-Champa: 
    -पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पहुंचे जांजगीर चांपा विधानसभा के नवागढ़
    - डॉ.रमन सिंह ने नवागढ़ में भरी चुनावी हुंकार
    - बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं नवागढ़
    - आम सभा को किया संबोधित
    - सांसद गुहा राम अजगल्ले के साथ जिला अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी हैं शामिल
    - बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के पक्ष में मतदान करने का आह्वान

     

  • MP Election 2023:
    -2:00 बजे से मोहम्मद अकबर की PC
    -घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर कर सकते हैं कोई बड़ी घोषणा
    -महिलाओं को आर्थिक मदद देने पर हो सकता है एलान

     

  • Akhand pratap Yadav join bjp
    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने से पहले वरिष्ठ नेता अखण्ड प्रताप सिंह यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

     

  • Chhattisgarh News:
    -केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे सरगुजा जिले के सीतापुर
    -सीतापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के लिए जनता से वोट डालने की करेंगे अपील
    -सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री अमरजीत भगत है

     

  • बीजेपी के प्रमुख दस संकल्प
    -5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे.

     

  • Bhopal News: भोपाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 
    -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने की आगवानी 
    - आज जेपी नड्डा 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आया संकल्प पत्र जारी करेंगे

  • MORENA News: कियोस्कों संचालक से तीन बदमाशो ने की लूट,लाठी डंडों से मारपीट कर कियोस्को संचालक ढाई लाख रुपए से भरे बैग छुड़ा ले गए बदमाश.

     

  • Chhattisgarh News:
    -पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का आज चुनावी जांजगीर दौरा
    -जांजगीर चांपा विधानसभा के नवागढ़ में आम सभा को करेंगे संबोधित
    -बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के समर्थन में करेगें प्रचार

     

  • बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ
    -निवाड़ी और सागर में जनसभा को करेंगे संबोधित
    -कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे चुनावी हुंकार
    -बुंदेलखंड में कुछ 26 विधानसभा सीटें

     

  • CG News: 
    -नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी
    -नक्सलियो ने लिखा रतन दुबे को जनविरोधी नीतियों पर अमल करने के कारण मौत की सजा दी गई

     

  • MP News: सीहोर में पुलिस की बर्बरता का मामला आया सामने. एक आदिवासी महिला की पुलिस वालों ने की बेरहमी से पिटाई. 

     

  • Damoh News: दमोह हिजाब मामले के आरोपी गवाहों को दे रहे धमकी, NCPCR ने DGP को लिखा पत्र

     

  • MP weather update: 
    -दिवाली के पहले मध्यप्रदेश में हवा की सेहत ख़राब, 6 शहरों में 200 के पार पहुँचा एयर क्वालिटी इंडेक्स. ग्वालियर और कटनी की हवा सबसे ज्यादा ख़राब

     

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का सूरजपुर दौरा
    -प्रतापपुर विधानसभा में आमसभा को करेंगे संबोधित
    -भटगांव विधानसभा में भी आमसभा को करेंगे संबोधित
    -प्रेम नगर विधानसभा में भी करेंगे आमसभा को संबोधित
    -सुबह 11:30 बजे रायपुर से सूरजपुर के लिए होंगे रवाना

     

  • MP Election 2023: सीहोर की इछावर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो वही भाजपा प्रत्याशी के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे जनसभा को संबोधित.

     

  • Satna News: मैहर में धनतेरस की रात सोने चांदी के शो रूम में लगी आग, जलकर हुआ राख.

     

  • सीएम भूपेश बघेल का प्रचार अभियान जारी
    -कई ज़िलों में आयोजित 6 सभा को करेंगे संबोधित
    -धमतरी में करेंगे रोड शो

     

  • Bhopal News:
    -एमपी में 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर से किया मतदान
    -80 साल अधिक उम्र के वरिष्ठ और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की उपलब्ध कराई गई सुविधा
    -9 नवंबर तक 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया

     

  • मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र
    -बीजेपी ने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' दिया नाम
    -दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम
    -बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन

     

  • Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह
    -सरगुजा संभाग में बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
    -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र में भी सभा को करेंगे संबोधित
    -मंत्री राजनाथ 11:30 पहुंचेंगे रायगढ़ एयपोर्ट
    -उसके बाद सीतापुर विधानसभा में आम सभा को करेंगे संबोधित

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link