MP Chhattisgarh Chunav News Highlights: राजनादगांव में LPG सिलेंडर में हुए ब्लास्ट, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

रंजना कहार Dec 02, 2023, 22:16 PM IST

MP Chhattisgarh Chunav News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. प्रदेश की चुनावी खबरों (Assembly Election Result) के साथ अन्य अपडेट के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ

Madhya Pradesh Chhattisgarh Chunav News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Assembly Election Result) के लिए 3 दिसंबर को मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. हम यहां आपको दे रहे हैं दोनों प्रदेशों की सियासी खबरों के साथ ही हरपल की अपडेट. चुनाव के साथ देश प्रदेश के हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • विजय नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास पाटिल ने की आत्महत्या.
    अज्ञात कारणों के चलते घर में लगाई फांसी. 

  • मध्यप्रदेश में चुनावी नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कॉन्फिडेंट

    - अश्विनी वैष्णव का दावा मध्यप्रदेश में होगी बड़ी जीत 
    - एक्जिट पोल को लेकर बोलेवैष्णव कल जनता बताएगी क्या पोल होगा.
    - कांग्रेस के हॉर्स ट्रेंडिंग के आरोपों पर कहा भूल जाइये.
    -  काउंटिंग से पहले भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव.

  • भगवान की शरण में नेता.
    मतगणना के पहले नेता भगवान को मनाते नज़र आ रहें हैं.
    कांग्रेस के रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी विकास उपाध्याय सुंदर कांड करते नजर आए. 

  • दमोह में मतगणना के हुए सभी इंतजाम. 

    इस बार थ्री लेयर सुरक्षा में होगी काउंटिंग. 
    पालीटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना. 
    मतगणना को लेकर किए गए हैं कड़े इंतजाम.  

  • चुनाव परिणाम के चंद घंटो पहले शुरू हुआ पूजा-पाठ का दौर.

    कैलाश विनयवर्गीय ने जीत के लिये शुरु कराया अखंड रामायण पाठ. 

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला कल. 

    बेंगलुरू में खेला जाएगा मैच. 

  • राजनादगांव के गौरव पथ के पास दुकान में एल पी जी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट.
    ब्लास्ट की वजह से लोगों में फैली दहशत. 

  • सक्ती में निर्दयी पिता ने छः माह के मासूम को जमीन पर पटका.
    जमीन पर पटकने की वजह से हुई बच्चे की मौत. 
    पुलिस ने किया पिता को गिरफ्तार. 

     

  • रिजल्ट से पहले CM फेस को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव के नतीजे आने से पहले बड़ा बयान दिया है. 'क्या नरोत्तम मिश्रा को सरकार बनने पर प्रमोशन के रूप में CM पद मिलेगा.' वाले  सवाल पर बोले नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "प्रमोशन की चाह कोई बुराई नहीं है, लेकिन मैं CM की दौड़ में ही शामिल नहीं हूं."

  • घर से 100 मीटर दूर तैरती मिली युवती की लाश.
    हैंडपंप में मिला था युवती का सुसाइड नोट.
    2 दिन से लापता थी युवती. 

  • छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र. 

    कल होने वाली मतगणना की रखेंगे पल-पल की अपडेट. 

  • नतीजों से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर
    - नतीजों के पहले दिखा कांग्रेस का कॉन्फिडेंस 
    - पीसीसी के बाहर कांग्रेस नेताओं ने लगाये पोस्टर
    - पोस्टर में जीत की दी गयी कमलनाथ को अग्रिम बधाई 
    - पोस्टर पर लिखा जनता का निभाने साथ आ रहे हैं कमलनाथ

  • भोपाल में आईएएस के घर बड़ा हादसा
    - आईएएस प्रभांशु कमल के घर में हादसा
    - राजधानी में लिफ्ट लगाने के दौरान हादसा
    - पॉश कॉलोनी चूनाभट्टी में हुआ हादसा
    -  हादसे में एक कर्मचारी की मौत
    - लिफ्ट लगाते समय हादसे में राजकुमार नाम के कर्मचारी की मौत

  • सागर में बवाल-
    -सागर में बबाल, पुलिस ने भांजी लाठिया
    -पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, जमकर चले डंडे
    -युवक की मौत पर न्याय मांग रहे लोगों और पुलिस के बीच जमकर हुई झड़प

  • रिजल्ट से पहले कमलनाथ की मीटिंग 
    - काउंटिंग के लिए बैठक
    - कमलनाथ की भरोसेमंदो के साथ बैठक
    - पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे भोपाल
    - अपने आवास पर कांग्रेस दिग्गज नेताओं के साथ कर रहे बैठक
    - कमलनाथ सरकार में मुख्य सचिव रहे एसआर मोहंती समेत पूर्व अधिकारियों को बुलाया
    - पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह,विधायक औऱ इंदौर 1 से केंडिडेट संजय शुक्ला मौजूद
    - कांग्रेस संगठन के बड़े पदाधिकारी मौजूद

     

  • दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट
    पीएलजीए सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है. बैनर पोस्टर निकालने के दौरान अचानक से आईईडी विस्फोट हुआ. बता दें कि बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन के जवान ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ.फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर है.

     

  • सरकार बनाने की कवायत तेज
    - सरकार बनाने की कवायत नतीजे आने से पहले शुरू
    - बीजेपी-कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपने सभी केंडिडेट को पहुचे फोन
    - कांग्रेस ने अपने विधानसभा केंडिडेट को घुमाए फ़ोन 3 दिसम्बर को भोपाल आने को कहा
    - बीजेपी - कांग्रेस को अपने-अपने विधायको की रिजल्ट से पहले चिंता
    - सरकार बनाने के लिए आंकड़ो के हिसाब से आंकलन शुरू

  • बड़वानी के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
    -जिला मुख्यालय स्थित पुराने कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने लजीज फूड जोन रेस्टोरेंट में आज सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई. आग से रेस्टोरेंट के अंदर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया फूड जोन के संचालक राहुल कुमावत ने बताया की सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई है

     

  • मतगणना की तैयारी पूर्ण
    -जांजगीर चांपा जिले विधानसभा चुनाव की मतगणना कल 3 दिसंबर को होनी है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशीयो की किस्मत कल खुलनी है और जिला निर्वाचन के द्वारा मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है,जांजगीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है

     

  • भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
    -भोपाल में मतगणना के दिन पुरानी जेल परिसर के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में सुबह 6 से किया गया बदलाव. पुरानी जेल परिसर और उसके आसपास वाहनों का दबाव रहेगा ज्यादा जिसके चलते ट्रैफिक किया गया डायवर्ट.भोपाल की इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंधित

     

  • एमपी में मतों की गणना का काउंटडाउन शुरू
    -23 घंटे बाद सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतों की गणना
    -प्रदेश की 52 जिलों में एक साथ सुबह 8:00 बजे शुरू होगी जिला मुख्यालय पर मतों की गणना
    -सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी एवं में दर्ज मतों की गिनती
    -वोटिंग मशीन में दर्ज वोटो की गिनती के लिए 5 हजार 61 मतगणना टेबल लगाई गई है
    -डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी
    -डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही परिणाम होंगे घोषित
    -प्रदेश में झाबुआ विधानसभा में सबसे अधिक 26 राउंड में होगी मतगणना
    -सबसे कम 12 राउंड में सेवाढा विधानसभा क्षेत्र में होगी वोटो की होगी गणना

  • ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म 
    -छतरपुर मे कलियुगी ससुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. भगवाँ थाना के 26 वर्षीय महिला ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

     

  • पीएलजीए सप्ताह के दौरान विस्फोट
    -पीएलजीए सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान हुए घायल.बैनर पोस्टर निकालने के दौरान अचानक से हुआ आईईडी विस्फोट. विस्फोट में बाल बाल बचे सीआरपीएफ के जवान

     

  • 5 किलो के IED बम के साथ एक नक्सली ने किया सरेंडर
    -छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र नारायणपुर जिले की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. भैरमगढ़ में सक्रिय नक्सली ने एसपी के समक्ष 5 किलो आईडी बम के साथ आत्मसमर्पण किया. 5 किलो आईडी बम को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया. 

  • शहडोल में कलेक्टर व एसपी ने किया स्ट्रांग का जायजा
    -विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को होने जा रही है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने ईवीएम एवं डाक मतपत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुँचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कारिडोर

     

  • काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू
    -4 घंटे बाद कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
    -विधानसभा चुनाव के मतों की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू
    -24 घंटे बाद कल को होगी मतों मतगणना
    -प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में की जाएगी मतों की गणना
    -काउंटिंग के लिए बनाए गए अलग-अलग हाल
    -पोलिंग बूथ की संख्या के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं टेबल

     

  • नक्सली मना रहें पीएलजीए सप्ताह
    -नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर मार्ग में बड़गांव पुल में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर पीएलजीए की 23 वी वर्षगांठ 2 से 8 दिसंबर तक मनाने की अपील की है. इस दौरान नक्सली कई घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते है.

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ दौरा
    -एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति
    -3 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे रायपुर
    -हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों से करेंगे बातचीत
    -पहली बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़
    -छत्तीसगढ़ के राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम

     

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का रायपुर दौरा
    -कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यकर्ताओं से करेंगे से भेंट
    -दोपहर 12 से 4 बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साव
    -अलग अलग जिलों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे साव
    -मतगणना को लेकर कर सकते हैं चर्चा

     

  • MP Weather| MP News:
    -एमपी में कड़ाके की ठंड 
    -प्रदेश के कई जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर
    -तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से दिन और रात के तापमान में आई गिरावट
    -आज भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई 
    -आवाजाही प्रभावित होगी विजिबिलिटी कम होने से 
    -आगामी दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेंगी

     

  • MP Election 2023| MP News:  कमलनाथ को काउंटिंग को लेकर डर
    -पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल में कल प्रदेश भर के अधिकारीयों से करेंगे बातचीत
    -कमलनाथ को काउंटिंग में दंद फसाद का डर 
    -पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल में कल प्रदेश भर के अधिकारीयों से करेंगे बातचीत
    -कमलनाथ काउंटिंग को लेकर जिला वार अधिकारीयों से लेंगे फीडबैक 
    -कमलनाथ कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे चर्चा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link