MP News LIVE Update: MP-छत्तीसगढ़ में करणी सेना का प्रदर्शन, खैरागढ़ विधायक ने निकाला विजय जुलूस

रंजना कहार Dec 06, 2023, 23:14 PM IST

Live MP News Today 6 December 2023: आज यानी 6 दिसंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 6 December 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Anuppur News: अनूपपुर में रेप के दोषी 20 साल की सजा 

    - पॉक्सो एक्ट में सुनाई गई 48 साल के युवक को सजा 
    - 20 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रू का अर्थदण्ड की सजा 
    - मामले में 2 साल बाद आया कोर्ट का फैसला
    - दोषी ने नाबालिग के साथ किया था रेप

  • Karni Sena: कल रतलाम बन्द को लेकर निकली करनी सेना ने आह्वान रैली

    - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर विरोध
    - श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख थे गोगामेड़ी 
    - करनी सेना का अलग अलग राज्यो में प्रदर्शन जारी 
    - एमपी में 7 दिसम्बर को मध्यप्रदेश बन्द का आह्वान किया 
    - रतलाम में भी बन्द को लेकर एक रैली निकाली है 

  • ATLAM ACCEDENT: 2 बाइक की आमने सामने भिड़ंत 

    - टक्कर के बाद पीछे आ रहे ट्राले की चपेट में आये 2 बीजे सवार  
    - दोनों युवकों की मौके पर ही मौत 
    - अन्य बीजे सवार 3 घायल का जिला अस्पताल इलाज जारी

  • Sakti News: इलेक्ट्रिक स्कूटी स्टार्ट करते ही लगी आग
    - लोगों में मचा हड़कंप
    - सक्ती जिले के डोडकी ग्राम में इलेक्ट्रिक स्कूटी स्टार्ट करते ही लगी आग
    - स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास 

  • Damoh News: दमोह में नीलगाय का शिकार
    - दमोह में फिर हुआ नीलगाय का शिकार
    - खेत में तारों में करंट दौड़ा कर हुआ नीलगाय का शिकार

     

  • Dhar Accident News:इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा
    - स्लीपर कोच बस को ट्रक ने मारी टक्कर
    - हादसे में एक की मौत
    - 12 से ज्यादा यात्री घायल
    - जिला अस्पताल में यात्रियों का इलाज जारी
    - इंदौर से गुजरात की ओर जा रही थी यात्री बस
    - तिरला थाना इलाके की घटना

  • Ratlam News: 7 दिंसबर को रतलाम बंद के आह्वान में रैली
    - 7 दिसंबर को तलाम बंद के आह्वान में करणी सेना की रैली
    - राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर ये आह्वान
    - देशभर के कई राज्यों में करणी सेना का प्रदर्शन जारी

     

  • Indore News। Indore Latest News
    - इंदौर में भैरव अष्टमी पर अनोखा भंडारा
    - पूड़ी-सब्जी के साथ बंटी दारू
    - लोगों ने लाइन में लगकर प्रसाद स्वरूप ली दारू
    - भंडारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

     

  • Karno Sena Protest in Raipur
    - करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की राजस्थान में हुई हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन
    - रायपुर इकाई ने तेलीबन्धा तालाब पर प्रदर्शन किया 
    - हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की

  • CM Shivraj Singh Chauhan। MP News
    - एमपी में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस के बीच शिवराज सिंह चौहान का हारी हुई सीटों पर फोकस
    - छिंदवाड़ा के बाद अब श्योपुर जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज
    - सीएम शिवराज गुरुवार को जाएंगे श्योपुर 
    - श्योपुर में भाजपा की एक भी सीट पर विजय नहीं हुई है
    - वहां कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे सीएम शिवराज
    - आज छिंदवाड़ा दौरे पर थे शिवराज ,यहां सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
    - अन्य दिग्गजों की दिल्ली दौड़, शिवराज एमपी में ही डटे

     

  • Chhatarpur News: रोड एक्सिडेंट में युवक की मौत, परिजनों का जोरदार हंगामा
    - छतरपुर में मृतक के परिजनो का हंगामा
    - ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
    - परिजनों ने जमकर किया हंगामा 
    - लुगासी चौकी क्षेत्र की घटना 

     

  • Gwalior News: विधायक फूलसिंह बरैया के समर्थन में कांग्रेस किसान प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस के योगेश दंडोतिया ने मुंह किया काला
    - नवनिर्वचित कांग्रेस के विधायक फूलसिंह बरैया के समर्थन में प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस के योगेश दंडोतिया ने मुंह काला कर लिया 
    - उन्होनें प्रेसवार्ता बुलाने के बाद अपना मुंह काला किया
    - योगेश के मुताबिक बरैया जी को लोग फोन करके उन्हें मुंह काला करके उकासा रहे थे, इसलिए उन्होंने मुंह काला कर लिया
    - भाजपा दलितों का मुंह काला करना चाहती है, भाजपा ने 15 लाख हर व्यक्ति को देने का वादा किया
    - किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, भाजपा ने जो कहा वो नहीं किया 

  • Chhattisgarh News: 
    - बीजेपी के नेता राम विचार नेताम ने कंग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पर दिया बयान
    - कहा- उनकी पार्टी ने क्यों नहीं आदिवसी मुख्यमंत्री बनाया
    - मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी पर उन्होंने कहा कि 2014 के बाद आलाकमान ही तय करता है

  • Sakti News। Rain in Sakti। Sakti latest news
    - चक्रवर्ती तूफान से किसान चिंतित,फसल के अंतिम दिनों में लगा ग्रहण
    - सक्ती जिले में चक्रवाती तूफान मिचाउंग का असर 
    - पककर तैयार हो चुकी फसल बारिश के कारण फसल खराब होकर गिरने लगी है
    - किसानों की बढ़ी परेशानी 
    - कुछ किसान समझदार निकले जिन्होंने मौसम का पूर्वानुमान जानकर फसल की अपनी सुरक्षा कर ली थी 

  • Rajgarh News। Mahi Dead Body। Rajarh Borewell Rescue
    - बोरवेल के गड्ढे में गिरी 5 साल की मासूम माही का शव लाया गया गांव 
    - किया गया माही का अंतिम संस्कार
    - माही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
    - भोपाल हमीदिया अस्पताल में हुआ माही का पोस्टमार्टम 
    - इसके बाद शव को पाटड़िया धाकड़ गांव लाया गया 
    - मंगलवार को माही बोरवेल के 22 फीट गहरे गड्ढे में फंस गई थी 
    - लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद माही को बाहर निकल गया, लेकिन जिंदगी की जंग हार गई माही

     

  • CM Shivraj Singh। Chhindwara News
    - छिंदवाड़ा में CM शिवराज सिंह चौहान
    - आदिवासी परिवार संग किया लंच

  • Chhattisgarh BJP President Arun Sao hands over his resignation to Lok Sabha Speaker Om Birla 
    - छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा इस्तीफा

     

  • Kanker News: कांकेर में बड़ा हादसा, पुल से गिरा पिकअप वाहन
    - पुल के नीचे गिरा पिकअप वाहन
    - पिकअप वाहन में 20 से 25 लोग थे सवार
    - अंतागढ़ ब्लॉक के सरंडी गांव से कोयलिबेड़ा गांव की ओर जा रहे थे लोग
    - घायलों को 108 की मदद से लाया जा रहा अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 
    - कुछ की हालत गंभीर

     

  • Harda Accident News। Road Accident in Harda
    - नादवा गांव के पास बड़ा हादसा 
    - कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी 
    - दो लोगों की मौत,तीन गंभीर रूप से घायल 
    - अस्पताल में इलाज जारी

     

  • Shivraj Singh Address BJP Workers in Chhindwara 
    - छिंदवाड़ा से लोकसभा की सभी सीटों को जितने का लिया संकल्प
    - शिवराज सिंह चौहान ने कहा-  2014 के बाद देश की विश्व में जय-जयकार
    - भाजपा अपने सभी वचन निभाएगी-एक परिवार एक रोजगार
    - दलित परिवार के घर पहुंचकर सीएम ने किया भोजन

  • Rajgarh News। Students Protest in Rajgarh 
    - राजगढ़ पीजी कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा
    - प्रोफेसर छात्राओं को करता था अश्लील मैसेज
    - छात्राओं ने प्रिंसिपल से की शिकायत
    - पीजी कॉलेज में हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ थाने लेकर गई
    - छात्रों ने बताया प्रोफेसर सोहन शर्मा ग्रुप में से छात्राओं का नंबर निकालकर उन्हें अश्लील मैसेज करते 
    - कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा- छात्राओं द्वारा लिखित में शिकायत आई है. नियम अनुसार कार्रवाई होगी. शिक्षक की शिकायत थाने में की जा रही है. 

  • Indore News । Karni sena protest in indore 
    - इंदौर में राजपूत करणी सेन का प्रदर्शन
    - कलेक्टर कार्यालय पर जयपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन
    - राजपूत करणी सेना के जबरदस्त प्रदर्शन में सैकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल
    - इंदौर के कलेक्टर चौराहा पर किया बैठ कर दिया धरना प्रदर्शन
    - प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

     

  • छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान
    - कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित 

  • BJP MP's  Resignation:
    -बीजेपी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दिया जो विधायक बने
    -नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, रीति पाठक और अरुण साहू, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, गोमती साह लोक सभा स्पीकर से मुलाकात कर लोकसभा की संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया
    -किरोड़ी लाल मीणा से राज्यसभा की संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया

  • Singrauli: सिंगरौली में सड़क हादसा

    -मोडवानी डैम के पास बस और ट्रक में आमने-सामने भिडंत
    -हादसे में तेज रफ्तार बस पलटी
    -बस सवार का यात्रियों को आई मामूली चोटे
    -मोरवा थाना क्षेत्र के मोडवानी डैम की घटना
    -जयंत एवं मोरवा पुलिस मौके पर मौजूद

  • Ujjain News: नवनिर्वाचित विधायक के विरूद्ध FIR 

    -इस मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का बयान
    -सचिन शर्मा ने कहा मतगणना के दौरान दो प्रत्याशियों में बहस मतगणना कक्ष के अंदर हुई थी
    -विजयी प्रत्याशी ने हारे प्रत्याशी के रिकाउंटिंग के आवेदन को छीनने की कोशिश की थी 

  • Raisen Homeguard 77th Foundation Day

    -रायसेन के सागर मार्ग पर स्थित होमगार्ड ग्राउंड पर मनाया होमगार्ड का 77 वां स्थापना दिवस 
    -स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में होमगार्ड के जवानों द्वारा परेड की गई 
    -बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होमगार्ड द्वारा जिस तरह तत्परता के साथ मानव जीवन को बचाने के लिए काम किया जाता है उन संसाधानों उपकारणों का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन भी किया गया

  • Khargone News:
    -खरगोन में नर्मदा नदी में मापदंड से 10 गुना गंदा पानी मिलने पर खरगोन जिले की चार निकायों पर न्यायालय में परिवाद दर्ज
    -महेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वाह और सनावद नगर निकायों पर परिवाद दर्ज
    -मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर ने दर्ज कराया परिवाद दर्ज
    -जल प्रदूषण निवारण व नियंत्रण अधिनियम 1974 की धारा 24 एवम 43 के तहत दर्ज

     

  • Ratlam News:
    -अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू
    -ठंडी के कारण समय मे बदलाव
    -परीक्षाएं खत्म होने पर छात्रो को दिखाई जाएगी उत्तर पुस्तिकाएं
    -परीक्षाएं 2 बजे से होना थी लेकिन अब 1.30 बजे से 4.30 बजे तक का समय किया गया 

  • Raipur News: रायपुर में प्रशासन हुआ सख्त
    -अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
    -जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें की जा रही जमींदोज
    -3 हजार से अधिक वर्गफुट में किया गया था अवैध निर्माण
    -भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा गया अवैध निर्माण
    -आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए बनाया गया विशेष दस्ता

     

  • Madhya Pradesh News In Hindi: 
    -मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को हवाई रास्ते से जोड़ने की मांग की गई है
    -इसके लिए खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और विवरण पत्र सौंपा
    -सांसद ने खंडवा में बनी पुरानी हवाई पट्टी के नवीनीकरण की भी मांग की
    -सांसद के इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गंभीरता से विचार करने की बात कही है

  • Rajgarh Borewell Accident: 
    -माही के पिता रवि भिलाल का बयान
    -नाना के घर जाने से पहले बेटी को दी थी समझाइस कि अकेले कहीं भी बाहर नहीं जाना घूमने
    -बोर में मुंह पर फ्रॉक का कपड़ा आ जाने के कारण सांस लेने में हुई दिक्कत- पिता
    -गले में सूजन के कारण सांस नहीं ले पा रही थी माही-पिता
    -नरसिंहगढ़ अस्पताल में रास्ते में रोक कर किया गया था इलाज
    -नरसिंहगढ़ में ही माही की हालत हो गई थी बेहद खराब

     

  • Chhattisgarh Latest News:
    -महादेव बुक सट्टा एप के हवाला के रुपयों के साथ पकड़े गए हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के पिता सुशील दास ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली
    -घटना का कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से वो थोड़ा परेशान रहने लगा था

     

  • Madhya Pradesh News In Hindi:
    -दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश भर में दौरे करेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
    -प्रदेश भर में संगठन की बैठकें लेंगे नाथ
    -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी प्रत्याशियों से मांगी दो रिपोर्ट
    -एक रिपोर्ट चुनाव विश्लेषण को लेकर जबकि दूसरी संगठन को लेकर मांगी
    -विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को 10 दिन के भीतर देंगी होंगी दोनो रिपोर्ट
    -फिलहाल दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं नाथ

     

  • CG Election 2023:
    -कांग्रेस जल्द कर सकती है नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान
    -नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस के कई नाम सामने
    -पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे आगे
    -पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नाम पर भी हो सकती है चर्चा
    -आदिवासी नेताओं में कवासी लखमा की भी कर सकते हैं दावेदारी

  • MP Weather Today:
    -बालाघाट में बिगड़ा मौसम का मिजाज
    -सुबह से ही हो रही है बारिश बारिश होने से मौसम में आई गिरावट
    -बदलते मौसम की वजह से जहां एक ओर ठंड का कहर बढ़ा वही फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है

     

  • Chhattisgarh News:
    -प्रदेशभर में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है 
    -बीजापुर जिले के 6 धान खरीदी केंद्र बीजापुर, गंगालूर, नैमेड, नेलसनार कुटरू, मद्देड में धान आया है
    -अभी 253 मेट्रिक टन धान ही अभी तक केंद्रों तक पहुंचाया है
    -देरी के पीछे की वजह धान आ समर्थन मूल्य को लेकर असमंजस और मिचौन्ग तूफान को माना जा रहा है

     

  • Bilaspur News: रेलवे ने फिर रद्द की ट्रेनें
    -7, 10, 14, 17 दिसंबर को तिरुपति से चलने वाली तिरुपति बिलासपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
    -9, 12, 16, 19 को बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस रहेगी रद्द
    -17 दिसंबर को बिलासपुर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रहेगी रद्द
    -18 दिसंबर को चेन्नई सेंट्रल बिलासपुर रहेगी रद्द

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Update:
    -माही की मौत,हमीदिया मैं इलाज के दौरान तोड़ा दम
    - बोरवेल मैं गिरी बच्ची को 10 घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला पर बचाया नहीं जा सका
    - हमीदिया में इलाज के दौरान हुई मौत

     

  • MP Weather News: एमपी में कड़ाके की ठंड
    - मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम अब लोगो को सताने लगा है
    - कड़ाकेदार ठंड से लोग कापने लगे है
    - कोहरे के डेरा नजर आ रहा है कोहरे से बीजीविलिटी कम हुई ही सड़क और हवाई यात्रा बाधित हो रही है
    - समूचे एमपी में तापमान गिर रहा है नीचे स्तर की तरफ
    - सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा
    - आने आले दिनों हाड़ कपाने वाली ठंड की होगी एंट्री

     

  • Raipur Weather News:
    -चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आज भी
    -प्रदेश में 7 दिसंबर तक कई जिलों में बारिश के आसार
    -बस्तर संभाग में आज होगी जोरदार बारिश
    -उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश संभावित

     

  • MP Today News: भोपाल के बाद आज हार पर मंथन दिल्ली में
    - भोपाल में कांग्रेस तय नहीं कर पाई उसकी हार की वजह क्या. हारने वाले नेता हार के लिए अलग-अलग वजह बताते ठीकरा फोड़ते नजर आये
    - मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली में
    - 2 दिन AICC की बैठकों में होंगे शामिल
    - कई राज्यो में हार पर मंथन होगा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link