MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update:CM भूपेश बघेल ने चेक की धान की गुणवत्ता, हरदा में तीन दिन बंद रहेगी मंडी

रंजना कहार Nov 25, 2023, 19:27 PM IST

MP Chunav News Live Update: आज यानी 25 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Chunav News Live Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal Gas Tragedy:भोपाल गैस त्रासदी मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
    - भोपाल कोर्ट में हुई सुनवाई
    - अब 6 जनवरी 2024 को इस मामले में होगी अगली सुनवाई
    - द डाउ केमिकल कंपनी के वकील ने पेश किया जवाब
    - कहा- यह मामला भोपाल कोर्ट के दायरे में नहीं आता है

  • Dhamtari News: धमतरी में चेकिंग के दौरान एक ट्रक से गांजा बरामद
    -  बोराई थाना पुलिस ने 16 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया
    - तस्करी कर रहे दो आरोपी भी गिरफ्तार 

     

  • Satna News: बीजेपी मंडल अध्यक्ष नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार
    सतना- सतना जिले में भाजपा के सोहावल मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एक किशोरी ने गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने ज्यादती के प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है
    - किशोरी ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की है
    - पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है
    -  बताया जा रहा है कि परिजन छात्रा को छोड़ने जा रहे थे, तभी मंडल पदाधिकारी ने उसी दिशा में जाने की बात कहते हुए खुद अपने वाहन से छात्रा को छोड़ने की बात कही
    - इसके बाद रास्ते में छात्रा से छेड़खानी की
    -  मंडल अध्यक्ष द्वारा पीड़ित छात्रा को कॉलेज छोड़े जाने के बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी 

  • Seoni News: गुरूनानक जयंती से पूर्व निकला नगर कीर्तन
    - सिवनी में गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य पर उसके पूर्व नगर कीर्तन रैली का आयोजन हुआ
    - नगर के पंजाबी गुरूद्वारा से निकलकर भरोगंज स्थित सिंधी गुरूद्वारा होते हुए पूरे शहर में भ्रमण की
    -  पंच प्यारे के अगुवाई में जहां-जहां से नगर कीर्तन रैली निकली उस मार्ग की पानी और झाड़ू से सफाई कर उनके रास्तों में भक्तों ने फूल भी बरसाए 

  • Khairagarh News: मंदिर में हुई चोरी का आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार
    - खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंतिम छोर पर बसे गंडई में माता गंगई के मंदिर में बीती रात दान पेटी व माता का मुकुट चोरी हो गया था 
    - इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंडई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

     

  • Datia Accident News: श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 15 घायल
    - दतिया जिला स्थित प्रख्यात रतनगढ़ वाली माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित पलटी
    - ग्राम चरोखरा के पास हुआ हादसा 
    - ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 15 श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दबे 
    - घायल मरीजों में से एक की हालत नाजुक 
    - सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी 

     

  • Harda News: हरदा कृषि उपज मंडी में आज शनिवार से तीन दिन नीलामी बंद 
    - शनिवार को बैंक अवकाश
    - रविवार को सार्वजनिक 
    - सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवकाश के चलते छुट्टी रहेगी
    -  ऐसे में तीन दिन बंद रहेगी मंडी  
    - मंडी सचिव ने अवकाश के दिनों में किसानों से मंडी में उपज नहीं लाने का आग्रह किया

  • Durg News: CM Bhupesh Baghel Checked The Quality of Paddy Crop
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अपने खेत, धान की गुणवत्ता चेक करते आए नजर
    - CM भूपेश बघेल शनिवार को पहुंचे अपने गृह ग्राम कुरूदडीह 
    - गांव मे खेतों का मुआयना करते नजर आए CM बघेल 
    - खेतों में होने वाले धान को परखा

     

  • Khairagarh News: सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत
    खैरागढ़- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ठेलकाडीह थाना अंतर्गत बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई
    - इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
    - बाइक में सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर है

  • MP News:एमपी में कर्ज पर सियासी घमासान. एमपी सरकार के कर्ज लेने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति. हार के डर से कर्ज ले रही बीजेपी सरकार.

     

  • Ambikapur News:अंबिकापुर शहर में चोरो का नया कारनामा सामने आया है. जहाँ चोरो ने 10 से 11 घरों के बाहर लगे बिजली मीटर को निशाना बनाया है. 

     

  • Dantewada News:दंतेवाड़ा में बारसूर थाना क्षेत्र के जोड़तरई में आदिवासी युवती की अनाचार के बाद हत्या.चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, नहीं मिल रहा सुराग.

     

  • Train Cancelled News:उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी और परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. देखिए पूरी लिस्ट...

  • CG News: दुर्ग के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राजनीतिक पार्टी के प्रचार-प्रसार में शामिल शासकीय कर्मचारी सहायक लेखापाल रोहित कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

  • Gwalior News:
    -डबरा की कमलेश्वर कॉलोनी में कोचिंग सेंटरों के पास दिन दिहाड़े हवाई फायरिंग
    -घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
    -बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने अवैध हथियार से (कट्टे) 5 से 7 राउंड किए हवाई फायर

     

  • Trains Cancelled:
    -मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवा रहेंगी प्रभावित, 7 जोडी ट्रेने आज से रहेंगी प्रभावित,उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है

     

  • Indore News:
    -लोन की किस्त नहीं देने पर सिल्वर मॉल में मारपीट
    -आईडीएफसी के एजेंट ने लोन लेने वाले युवक और साडू से की मारपीट
    -मुकेश कोठारे एवं उसके साडू भाई सेवक राम को बैंक एजेंटों ने पीटा
    -बैंक के अंदर केबिन में ले जाकर की मारपीट
    -पैसे देने की शर्त पर छोड़ने की बात कहकर बैंक के अंदर लेजाकर पीटा
    -तुकोगंज थाना क्षेत्र का मामला

  • MP Election 2023:
    -बुरहानपुर जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुरहानपुर विधानसभा और नेपानगर विधानसभा की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से डाइट कॉलेज बहादरपुर में होना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मतगणना स्थल का सुबह और शाम निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं

  • खरगोन में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी
    -नवम्बर माह में 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
    -स्वास्थ्य अमला घरों एवम इलाको में कर रहा लार्वा की जांच
    पानी निकासी की हिदायत, पानी इक्कठा नही होने दे

     

  • Korba News:
    -कटघोरा वनमण्डल में 60 हांथीयों का दल मचा रहा है उत्पात
    -हाथियों के उत्पात से खुली रेत तस्करों का कारनामा
    -जंगल के अंदर अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे ट्रैक्टर चालको को हाथी ने दौड़ाया
    -ट्रैक्टर छोड़ जान बचा कर भागे चालक और मजदूर
    -बाल बाल बची सबकी जान
    -चालक और मजदूरों के भागने के बाद एक हाथी ने धकेला रेत भरे ट्रैक्टर को

     

  • Narmadapuram News:
    -नर्मदापुरम में सड़क हादसे में एसडीएम रीडर और ऑपरेटर की हुई मौत
    -बीती रात जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे थे
    -रेस्टोरेंट पहुंचने से पहले एक निजी पेट्रोल पंप के पास सिवनीमालवा में कार को ट्रक ने मारी टक्कर
    -हादसे में सिवनीमलावा एसडीएम ऑफिस के रीडर यशी पांडे और कंप्यूटर ऑपरेटर रामकृष्ण सिंह राजपूत की हुई मौत

     

  • Indore News:
    -प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज से दो दिनी दौरे पर इंदौर के पास स्तिथ महू आएंगे
    -इस दौरान वह अंबेडकर स्मारक जायेंगे साथ ही इन्फैंट्री म्यूजियम चोरल डेम भी जाएंगे
    -वे यहाँ आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे

  • MP News: शहडोल जिले शंभू नाथ विश्व विद्यालय में छात्र द्वारा प्रोफेसर से भरी क्लास में अन्य छात्रो की मौजूदगी में  अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है.  छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है

     

  • Chhattisgarh Weather News Today:
    -छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में अभी भी गर्मी जैसे हालात
    -इसबार नवम्बर नहीं होगा सर्द. मौसम विभाग का पूर्वानुमान- अगले 4 दिन भी तापमान में नहीं होगा कोई विशेष परिवर्तन
    -पश्चमी विक्षोभ और दक्षिण से समुद्री हवा के चलते ठंड की दस्तक अभी नहीं. दिसम्बर रहेगा सर्द

     

  • Raisen News:
    -रायसेन में आज से दो दिवसीय साँची महाबोधि महोत्सव शुरू
    -गोतम बुद्ध के प्रिय शिष्यों के अस्थि कलश की पूजा अर्चना से होगी इसकी शुरुआत
    -ज़िला प्रशासन की देखरेख में निकाले जाते है पवित्र अस्थि कलश

     

  • Raipur News:
    -रायपुर में कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र किए गए घोषित
    -कलेक्टर ने जारी किया आदेश
    -रायपुर जिले में चिन्हित क्षेत्रों के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र यानि जोन्स ऑफ साइलेंस घोषित किया गया. 
    -जारी निर्देश के अनुसार इसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पीटल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, मंत्रालय, संचालनालय, और सभी शासकीय कार्यालय चिन्हित क्षेत्रों में शामिल होंगे

     

  • Bhopal News:
    -भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे मामले में आज भोपाल जिला न्यायालय में होगी सुनवाई. विधान महेश्वरी की कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के मालिक डाउ केमिकल की पेशी. भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन और CBI, डाउ केमिकल अमरीका के दायित्व के संबंध में तर्क पेश करेंगे. भोपाल गैस त्रासदी मामले में गैस पीड़ितों ने लगाई है याचिका

     

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
    -आज राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्र में 7:00 बजे से लेकर के शाम 6:00 बजे तक वोटिंग की जाएगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

     

  • Bhopal News: एमपी के कई शहरों की हवा बेहद खराब
    -प्रदेश में जबलपुर और ग्वालियर का AQI लेवल 300 पार
    -एमपी के कई शहरों की हवा बेहद खराब
    -दिवाली के बाद भोपाल, ग्वालियर जबलपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब
    -प्रदेश में जबलपुर की हवा सबसे खराब
    -जबलपुर और ग्वालियर का एक यूआई लेवल पहुंचा 300 पार
    -राजधानी भोपाल का AQI लेवल 260 , जबलपुर का 319, ग्वालियर 302
    -भोपाल के कंस्ट्रक्शन वाले इलाकों में स्थिति ज्यादा खतरनाक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link