MP News Live: डिंडौरी में महिला IAS अधिकारी ने किया डांस! राजनांदगांव में BJP का विरोध प्रदर्शन

Live MP News Today 11 August 2023: आज यानी 11 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 11 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले मामले में आज सुनवाई पूरी. मजिस्ट्रेट भूपेश बसंत की कोर्ट में हुई सुनवाई. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को कोर्ट में किया था तलब. अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.

     

  • cg news: छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले. नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार भुवनेश यादव को दिया गया.

     

  • MP News: आज कृषि उपज मंडी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने वाले मामले पर बयान दिया है. कुलस्ते ने कहा कि सदस्य होने के नाते सदन में हर व्यक्ति को बोलने की स्वतंत्रता है परंतु उसमें संयम होना चाहिए, उसे अपनी बात धैर्यता के साथ करनी चाहिए. 

     

  • छतरपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती करने की बजाय अस्पताल से भगा दिया गया.

  • CG Latest News: रायपुर में फर्जी फर्म बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने वाला गिरफ्तार. जीएसटी टीम ने आरोपी संजय सेंडे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने 10 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया था.

     

  • MP News: भिंड में गरजे सीएम शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर साधा निशाना.

  • MP News: विधायक पति के कमीशन वाले मामले को लेकर सफाई. विधायक पति ने कहा कि वीडियो में ही हूं. अंबेडकर के कार्यक्रम में सहयोग की बात कबूली. कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते वीडियो को तोड़ मरोड़कर वायरल करने का लगाया आरोप.

  • Jabalpur News: नागपुर से जबलपुर पहुंची बीजेपी नेता सना खान मामले में बड़ा खुलासा. बीजेपी नेता सना खान की अमित उर्फ पप्पू साहू ने की है हत्या.

     

  • Dhindori News: डिंडौरी में महिला IAS अधिकारी ने किया डांस.

     

  • CG News: प्रदेश में अमानक खाद बेचने के मुद्दे को लेकर राजनांदगांव जिले के भाजपा किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया.

  • MP News: उदयपुरा के छातेर के तेंदौनी नदी में नहाने गये तीन बच्चे डूबे। एक बच्चे की मिली लाश दो की तलाश जारी.

     

  • Bilaspur News:  हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के एक और आरोपी को एटीएस लखनऊ की मदद से गिरफ्तार किया गया है। आठ माह पहले हुए प्रदेश के बहुचर्चित केस में अब तक 21 लोग पकड़े जा चुके हैं.

     

  • MP News: सहकारी समिति के कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.

     

  • Indore News: चंदन नगर में सफाई मित्रों के लिए अशोभनीय शब्द कहने वाला मौलाना गिरफ्तार.

     

  • Harda News: सहकारी समिति के कर्मचारियों के दोहा हरदा कलेक्टर कार्यालय में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया. 16 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई.

     

  • Bilaspur News: पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लोगों से 1 करोड 13 लाख लेकर पूर्व बर्खास्त आरक्षक फरार हो गया.

     

  • Jabalpur News: नागपुर से जबलपुर पहुंची बीजेपी नेता सना खान मामले में बड़ा खुलासा
    -जबलपुर पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को पकड़ा

     

     

  • Sarguja News: प्रदेश सरकार के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ ने वेतन विसंगति सहित काम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

     

  •  Neemuch News: नीमच में सिंधिया खेमे के कद्दावर नेता ने कांग्रेस का दामन थामा
    -18 को लाव लश्कर के साथ भोपाल में कमलनाथ की मौजूदगी में शामिल होंगे कांग्रेस में

     

  • Shivpuri News: 30 वर्षों से भाजपा में रहे पूर्व जिला पंचायत जितेंद्र जैन ने दिया भाजपा से इस्तीफा.
     

     

  • CG News: स्वर्गीय मिनी माता की स्मृति में शहीद स्मारक में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

     

  • Bhopal News:  व्यापमं 2013 पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा मामला
    -चार आरोपियों को CBI की विशेष अदालत ने ठहराया दोषी
    -7-7 साल की सुनाई गई सजा 10 हजार का लगाया गया जुर्माना
    -राधा मोहन शर्मा, रवि शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, मनीष शर्मा को ठहराया गया दोषी

  • Ujjain News: शहीद के नाम से कॉलोनी के एंट्री गेट पर बना प्रवेश द्वार MPRDC द्वारा सड़क चौड़ीकरण में किया गया ध्वस्त.

     

     

  • MP News: मध्यप्रदेश के दतिया में आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत
    -सेवड़ा विधानसभा में निकली आम आदमी पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा

  • Barwani News:
    सनी देओल के प्रति स्वीपर की दीवानगी.
    गदर 2 देखने डीजे सहित ढोल तासे के साथ नाचता टॉकीज पंहुचा सनी का दीवाना.
    लोगों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत.

  • Dantewada News: 
    दंतेवाड़ा ज़िले में लोन वर्राटू (घर वापस आईए ) अभियान से प्रभावित होकर एक लाख की ईनामी महिला माओवादी सहित कुल 04 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण. दंतेवाड़ा डीआईजी और एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण. 

  • Gariaband  News: 
    गरियाबंद एस डी एम दफ्तर में युवक ने खाया जहर.
    नशे में धुत युवक ने सुनवाई के दौरान खाया जहर.
    प्रतिबंधात्मक कार्रवाही पर हो रही थी सुनवाई.
    एस डी एम ने युवक को जिला अस्पताल में तत्काल कराया भर्ती.

     

  • Raipur News: 
    रायपुर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर.
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिविर में हुए शामिल.
     पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुआ शिविर.
    आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण है शिविर.

     

  • Raipur News: 
    रायपुर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर.
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिविर में हुए शामिल.
     पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुआ शिविर.
    आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण है शिविर.

     

  • MP News: 
    श्योपुर में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने वाले 7 शिक्षक बर्खास्त.
    श्योपुर में कलेक्टर संजय कुमार के आदेश के बाद लिया गया एक्शन.

     

  • Chhindwara News: 
    छिंदवाड़ा के सौंसर में दो ट्रैक्टरों के बीच हुई सीधी भिड़ंत. 
    टक्कर कि वजह से घण्टो लगा रहा जाम. 
    रेत का अवैध परिवहन बन रहा हादसों का कारण. 

  • Dhamtari News
    मामूली विवाद पर सगे भाई ने अपने भाई पर फेंका एसिड. 
    एसिड अटैक से झुलसा युवक.
    जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.
    घायल राकेश नेताम कुरूद का रहने वाला है. 

  • Crime: ट्रेन की चपेट में हेडफोन लगाकार ट्रेक पर कर रहा युवक
    दुर्ग में ही रेलवे की पटरी के किनारे हेडफोन लगाकर घूम रहा शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम शशांक बताया जा रहा था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त प्रियंक और भोजराज केके साथ घूमने के लिए आया हुआ था. तीनों प्रियदर्शिनी परिसर के पास पहुंचे इसी दौरान यह हादसा हो गया. 

  • Barwani News: 
    बड़वानी डिवाइडर के पास हुआ हादसा.
    ट्राले कि टक्कर से चालक की मौत 
    ट्राले के टॉयर से गिट्टी निकाल रहा था युवक. 

     

  • Raipur News: 
    स्वतंत्रता दिवस के पहले ही राजधानी रायपुर में देश भक्ति माहौल.
    शहर के साइंस कॉलेज मैदान में एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा हुए हैं. 
    वासुदेव कुटुम्बकम फाउंडेशन की ओर से वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

     

  • Raipur News: 
    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी.
    जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास चाकूबाजी.
    दो युवकों ने एक युवक पर किया हमला.
    गम्भीर हालत में युवक को किया गया अस्पताल में भर्ती.

     

  • Agar Malwa News: 
    आगर मालवा में सरिए से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 ग्रामीणों की मौत.
    ग्राम मलवासा के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से देर रात हुआ हादसा.
    कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. 

     

  • मधुमक्खियों के हमले में 5 साल के बच्चे की मौत 

    -हमले में घायल छात्र की अस्पताल में हुई मौत 
    -आंगनवाड़ी के अंदर मौजूद है मधुमक्खियां का बड़ा छत्ता 
    -महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी पर लगा लापरवाही का आरोप
    -छत्तीसगढ़ के पेंड्रा की घटना

  • IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कल खेला जाएगा चौथा टी 20 मैच, ये मैच फ्लोरिडा में होगा.

  • MP NEWS: खुले में शराब पीते पुलिस ने की धरपकड़

    छतरपुर में खुले में शराब पीने पर शराबियों पर पुलिस का एक्शन 
    एक दर्जंन से अधिक शराबियों को पुलिस ने पकड़ा 
    शराब दुकान के बाहर हाथ ठेलों में पी रहे थे शराब 
    कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई 

  • MP Politics: जमकर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, खुले मंच से दी विरोधियों को धमकी

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी एक बार फिर से भरे मंच से जमकर बरसे.  उन्होंने खुले विरोधियों को आड़े हाथों लिया और धमकी भरे अंदाज में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया. धार जिले के गंधवानी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे शिकायत मिली है कि कांग्रेस के कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे दादागिरी कर रहे हैं गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह चलने वाला नहीं जिस दिन मैं अपनी वाली पर आ गया 2 दिन में उन्हें उल्टा लटका दूंगा...

  • CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के दौरे पर

    - दोपहर 12 बजे मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह में होंगे शामिल 
    - दोपहर 12:30 बजे दिनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित संकल्प शिविर में करेंगे शिरकत
    - रायपुर उत्तर में दोपहर 2 बजे आयोजित संकल्प शिविर में भी होंगे शामिल

  • CG News: कांग्रेस आज से शुरू करेगी संकल्प शिविर अभियान

    - प्रदेश भर के 90 विधानसभा में आयोजित किए जाएंगे शिविर
    - रायपुर पश्चिम विधानसभा से शुरू किया जाएगा संकल्प शिविर
    - दोपहर 12 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में शिविर का होगा आयोजन
    - प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग होंगे शामिल

  • Weather Update: मध्यप्रदेश में मंद पड़ी मॉनसून की रफ्तार...

    - प्रदेश के किसी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नही...
    - कुछ जिलों में हल्की बारिश की बनी रहेगी सम्भाना...
    - रीवा, नर्मदापुरम व इंदौर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, - बालाघाट, पन्ना दमोह, सागर, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में बारिश की संभावना...
    - फिलहाल मौसम में विशेष परिवर्तन के अनुमान नही...

  • MP Patwari News: पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में जांच शुरू.

    - जांच आयोग ने शिकायतकर्ताओं मांगे सबूत
    - जांच आयोग ने ग्रुप 2 ,सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर शिकायतकर्ताओं से अनियमित्ताओं के सबूत मांगे
    - भोपाल जिले के शिकायतकर्ता 16 अगस्त को साक्ष्य आयोग के वाल्मी स्थित कार्यालय पर सौंप सकेंगे
    - रायसेन ,सीहोर और विदिशा जिले के शिकायतकर्ता 17 अगस्त तक सौंप सकेंगे साक्ष्य...
    - पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद लगे थे धांधली के आरोप...
    -धांधली के आरोपों के बाद गठित किया गया है जांच आयोग...

  • MP Election: चुनावी साल में कार्यकर्ताओं को साधने में जुटी बीजेपी

    - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 230 विधानसभाओं में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का कर रही आयोजन
    - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
    - प्रदेश के अलग- अलग विधानसभाओं में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

  •  CM Shivraj: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
    -12:00 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
    - कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी
    - 263 नवीन स्थापित उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं में पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा
    - ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय बढ़ाये जाने के घोषणा को स्वीकृति का प्रस्ताव
    - किसान कल्याण योजना के तहत किश्त की राशि में वृद्धि किये जाने के संबंध में बैठक में चर्चा

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link