MP News Highlights: छत्तीसगढ़ को मिले दो डिप्टी CM, अरूण साव और विजय शर्मा

रंजना कहार Sun, 10 Dec 2023-10:27 pm,

MP News Today 10 December 2023 Highlights: आज यानी 10 दिसंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का हाइलाट्स ब्लॉग पढ़ें.

MP News Today 10 December 2023 Highlights: आज हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा हाइलाट्स  ब्लॅाग पढ़ें.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • ग्वालियर न्यूज: 

    जमीन बंटाई न देने पर हुआ विवाद.
    खेतों में खड़ी 40 बीघा सरसों की फसलों पर डाला कीटनाशक पदार्थ.
    कीटनाशक पदार्थ के कारण नष्ट हुई फसलें.  

     

  • रायपुर न्यूज 

    8वीं बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आदिवासी सीएम विष्णुदेव साय का समर्थन किया.
    उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय को हम सबने विधायक दल का नेता चुना है. 

     

  • सीहोर ब्रेकिंग 
    सीहोर के बुधनी में कंटेनर ने मारी बाइक को टक्कर.
    बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत.
    कंटेनर को किया पुलिस ने जब्त.
     बुधनी के ट्राइडेंट कंपनी के पास हुआ होशंगाबाद रोड पर हादसा

  • पूर्व मंत्री ने कहा
    बिलासपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी आदिवासी सीएम विष्णुदेव साय का समर्थन किया.
     उन्होंने कहा कि बीजेपी अब जनता से किए वादे पूरे करेगी. 

  • रायगढ़ पुलिस को कामयाबी
    चक्रधर नगर पुलिस में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
    चोरों के पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल ,एक टीवी ,सीपीयू और नए रेडीमेड कपड़े बरामद किए हैं.
    दोनों चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में चक्रधर नगर क्षेत्र में ग्राहक तलाश कर रहे थे. 

  • इंदौर गिरफ्तारी: 
    इंदौर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश.
    आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने मात्र 6 घंटे में किया गिरफ्तार. 

     

  • शिवराज से मिले विजयवर्गीय 
    भाजपा राष्ट्रीय महासचिव इंदौर 1से नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे भोपाल.
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात.
    सीएम शिवराज और विजयवर्गीय के मुलाकात के निकले जा रहे हैं कई मायने. 

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक 

    बीजेपी विधायक दल में विधायक दल के नेता के रूप में विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव डॉक्टर रमन सिंह ने रखा.
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने समर्थन दिया और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी समर्थन दिया

  • कवर्धा ब्रेकिंग
    भोरमदेव शुगर फैक्ट्री में मेंटेनेंस के दौरान स्ट्रीम पाइप लीकेज होने से चार मजदूर झुलसे.
    कवर्धा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज 

     

  • पूर्व डिप्टी सीएम ने दी बधाई

     

  • सतना में हुई चोरी
    सतना शहर के कामता टोला स्थित रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में करीब 20 लाख की चोरी की घटना आई सामने. 
    पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 

  • छत्तीसगढ़ को मिले दो डिप्टी CM

    अरूण साव और विजय शर्मा.  

  • कवर्धा न्यूज: 
    डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबर लगते ही कवर्धा विधायक विजय शर्मा के घर लगा कार्यकर्ताओं का तांता. 
    कार्यकर्ता मिठाई बांटकर जाहिर की खुशी

  • जांजगीर चाम्पा सड़क हादसा

    जांजगीर चाम्पा में भीषण सड़क हादसा.
     में बेटा बहू बेटी दामाद सहित सहित 5की मौत
    पकरिया जंगल में हुआ हादसा 

  • शपथ ग्रहण समारोह
    13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह.
    ओपी चौधरी और अरुण साय बन सकते हैं डिप्टी सीएम

     

  • रायपुर न्यूज
    छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए हुए रवाना

     

  • घर में खुशी की लहर 

    सीएम बनते ही विष्णुदेव साय के घर में लोगों का आना जाना लगातार बना हुआ है.
    सीएम और उनके परिवार के सभी लोग इस समय रायपुर में हैं.
    उनके जशपुर जिले के बगिया स्थित घर पर उनकी माता जसमनी देवी और उनके भाई जयप्रकाश साय मौजूद हैं.
    उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है. 

     

  • छत्तीसगढ़ के नए सीएम बने विष्णु देव साय
    थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे सीएम

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दी बधाई

     

     

  • Chhattisgarh New CM
    छत्तीसगढ़ के नए सीएम का ऐलान. 
    विष्णु देव साय बने नए सीएम. 

     

  • Chhattisgarh new CM

    - छत्तीसगढ़ सीएम पद को लेकर बड़ी खबर
    - विधायक दल की बैठक में चर्चा
    - विष्णुदेव साय बनेंगे छत्तीसगढ़ के अगले सीएम- सूत्र

  • MP CM Face News
    - एमपी में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस 
    - एमपी के विधायकों से जेपी नड्डा ने की बात

  • CHHattisgarh election 2023:
     -भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

  • CHHattisgarh election 2023:
     -भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

  • Raman singh on CM Face

    - रमन सिंह बीजेपी दफ्तर पहुंचे
    - पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान
    - रमन सिंह बोले- छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम भी बनेंगे
    -   2 बजे विधायक दल की बैठक तय है 

  • CM Shivraj singh Chouhan News 
    - सीएम फेस के सस्पेंस के बीच सीएम शिवराज पहुंचे करुणा धाम आश्रम.
    - सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे करुणा धाम आश्रम.
    - आश्रम में हो रहे शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल...
    - विधायक दल की बैठक से पहले पत्नी साधना के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल

  • MP New CM Name
    नई सरकार के गठन में देरी कांग्रेस की राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
    - एमपी में नई सरकार के गठन में देरी.
    - नतीजे आने के 8 दिन बाद भी सस्पेंस सीएम को लेकर बरकरार.
    - एमपी में कौन सीएम?...विपक्ष का आरोप एमपी में प्रशासनिक व्यवस्था ठप्प हो गयी है जनता परेशान है.
    - बीजेपी में कलह के चलते नई सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है.
    - कांग्रेस की मांग राज्यपाल हस्तक्षेप कर सरकार का गठन कराए...

  • Chhattisgarh CM Face
    रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता राजेश मूणत का कहना है, ''विधायकों की बैठक होगी, बैठक के बाद विधायकों से एक-एक करके बात करेंगे और उसके बाद जो भी फैसला होगा, उसके मुताबिक सीएम चुना जाएगा''

  • Chhattisgarh Election 2023:
     -छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, "विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा.

     

  • MP Election 2023:
    -राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की मप्र के विधायकों से चर्चा
    -सीएम के चेहरे को लेकर बने सस्पेंस के बीच हुई विधायकों से वर्चुअल चर्चा
    -पर्यवेक्षकों के आने से पहले हुई चर्चा से बढ़ा सियासी पारा
    -सोमवार को होना है मप्र विधायक दल की बैठक
    -बीजेपी को मिली जीत के बाद हर एक विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता का आभार जताने के निर्देश
    - विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने की हुई बात

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता राजेश मूणत का कहना है, विधायकों की बैठक होगी, बैठक के बाद विधायकों से एक-एक करके बात करेंगे और उसके बाद जो भी फैसला होगा, उसके मुताबिक सीएम चुना जाएगा

     

  • Janjgir Champa Accident News:
    -कार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर
    -दुल्हन सहित 4 लोगो की हुई मौत
    -पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही थी कार
    -घटना की सूचना डायल 112 को दी गई
    -मृतक शादी में शामिल हो कर लौट रहे थे
    -मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की घटना

     

  • CHHattisgarh election 2023:
    -भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा- हमारा अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये आज पता चल जाएगा, विधायक दल की बैठक 2 बजे से होगी.

     

  • BJP Meeting Raipur:
    -रायपुर में स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायको के आने की शुरुआत हो चुकी है
    -अभिनेता और पहली बार विधायक बने अनुज शर्मा ने कहा की थोड़ा इंतजार और है
    -पूर्व आईएएस अधिकारी और पहली बार विधायक बने ओपी चौधरी ने बगैर बात किए अंदर गए

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव रायपुर में भाजपा कार्यालय में
    -रायपुर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की

     

  • Chhattisgarh Crime News:
    -शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
    -आरोपी पुस्कर करियारे उम्र 25 वर्ष देवरी थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा का निवासी
    -आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2) (N) 506 भादवि के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

     

  • Raipur News:
    -केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जाएंगे
    -4 से 12 जनवरी के बीच होने जा रहे 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर लेंगे जायजा
    -कुछ देर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचेंगे खेल एंव युवा कल्याण विभाग

     

  • Surajpur News:
    -हाथी कीचड़ में फंसा
    -वन अमला मौके पर मौजूद 
    -JCB से हाथी को बाहर निकालने की तैयारी में जुटा वन विभाग
    -35 हाथियों का दल मौजूद, वन विभाग के लिए चुनौती, स्थानीय लोगो में दहशत

  • CG Election 2023:
    -बीजेपी के पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर
    -एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए हुए रवाना
    -मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर विधायकों से करेंगे चर्चा
    -कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 12 बजे होगी बैठक

  • Madhya Pradesh News In Hindi:
    -आज से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
    -0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    -अभियान के लिए भोपाल में बनाएं गए 2893 बूथ
    -लगभग 5800 बूथकर्मी बच्चों को पिलाएंगे पोलियो की दवा
    -जिले में 301 सुपरवाइजर, 197 ट्रांसिट टीम और 36 मोबाइल टीम हुई गठित
    -पोलियो अभियान के लिए भोपाल को मिले है 4 लाख 20 हजार डोज

     

  • Bareilly News: बरेली-नैनीताल हाईवे पर भयानक हादसा
    -शनिवार की रात शादी समारोह से घर को लौट रहे कार सवार आठ लोगों की भयानक हादसे में जान चली गई
    -देर रात नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर पहुंची

  • Bhopal News:
    -विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी इलेक्शन कमिशन
    -नए सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया होगी शुरू
    -6 से 22 जनवरी तक जोड़े जाएंगे नाम
    -नाम जोड़ने के लिए जिले के2049 मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठेंगे
    -नाम जोड़ने,नाम काटने,नाम पता में बदलाव सहित वोटर लिस्ट से जुड़े काम करेंगे
    -1 जनवरी 2024को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम जुड़वा सकेंगे
    -8फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा
    -20 दिसंबर से 5जनवरी तक मतदान केंद्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आज
    -विधायक दल की बैठक में सीएम फेस को लेकर होगी चर्चा
    -विधायकों से चर्चा कर पर्यवेक्षक सौंपेंगे केंद्र को रिपोर्ट
    -पर्यवेक्षकों के साथ ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नबीन समेत संगठन के तमाम लोग रहेंगे मौजूद

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link