MP News Highlights: MP में नर्सिंग छात्रों को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में बनाए गए कांग्रेस के लोकसभा कोऑर्डिनेटर
MP News Highlights 18 March 2024: 18 मार्च को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही, जानने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Highlights 18 March 2024: आज 18 मार्च दिन सोमवार है. आज एमपी की राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश के सीएम मोहन यादव सहित कई सीनियर लीडर शामिल होंगे. बैठक में सीधी, मंडला , बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट के पदाधिकारी और उम्मीदवार भी शामिल होंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Mandla News: सड़क पर चलती बाइक में अचानत लगी आग
बाइक में सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
मंडला-जबलपुर मार्ग NH-30 में ग्राम डोभी के पास हुआ हादसा
धू-धू कर जली बाइक
मौजूदा ग्रामिणों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश
तीनों युवक घायल, अस्पताल में भर्तीBarwani News
बड़वानी में अनियंत्रित कंटेनर ने कार बाइक को मारी टक्कर
नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा
हादसे में 6 से 7 घायल लोग घायल, दो की हालत गंभीरVidisha Accident News
नहर के नजदीक ट्राली पलटने से 6 मजदूर घायल
सभी घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
इलाज ठीक से न होने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार मजदूरों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए
ग्राम लश्करपुर के सभी निवासी गांव के नजदीक ही चने की फसल काटकर वापस आते समय हुए थे हादसे का शिकारDhar Accident News
धार जिले में रोड एक्सीडेंट
निजी स्कूल की बस ने बाइक को मारी टक्कर
दो लोगों की मौतRaipur News: कल छत्तीसगढ़ के सभी 5 संभागों में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी कांग्रेस
रायपुर में PCC चीफ दीपक बैज करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस
बाकी संभागों में अन्य नेता करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस
कांग्रेस की PC में इलेक्टोरल बॉन्ड पर होगा खुलासाRaipur News:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अफसरों की बैठक
रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने होली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अफसरों की बैठक ली
बैठक में सभी थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी स्तर के अफसर शामिल हुए
सभी अधिकारियों को लोकसभा और होली त्योहार को लेकर सख्त निर्देश दिए गए
बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही विशेष चैकिंग अभियान के दिये निर्देशJabalpur News:नर्सिंग मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
अपात्र कॉलेज के छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
सभी डिफिशियंट और अपात्र कॉलेज के छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
लंबे समय से नर्सिंग फर्जी वाले मामले की सीबीआई कर रही थी जांच
सीबीआई जांच रिपोर्ट के आधार पर कई कॉलेजों को किया था अपात्र घोषित
छात्रों के भविष्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया आंतरिम आदेशAnuppur News:अनूपपुर में मिला अज्ञात महिला का मिला शव
बिजुरी थाना क्षेत्र का मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का मिला शव
महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष
जांच में जुटी पुलिसSehore News: सीहोर में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
भोपाल लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सीहोर मे किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट बीजेपी जीतेगी
कांग्रेस इस समय हताशा और निराशा के दौर से गुजर रही है
देश के अंदर नरेंद्र मोदी की गारंटी ने सभी विपक्षी दलों को ध्वस्त कर दिया हैRain in Surajpur:सूरजपुर में झमाझम बारिश
जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि
किसानों की बढ़ी चिंता, फसलों को पहुंच रहा नुकसान
जिले के कई इलाकों में ब्लैक आउटSakti news: बसपा के बड़े नेता केशव चंद्रा BJP में शामिल
सक्ती जिले के जैजैपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ली सदस्यता
अपने साथ उन्होंने 3800 से अधिक कार्यकर्ताओं को BJP में प्रवेश कराया
केशव चंद्रा जैजैपुर विधानसभा से बसपा से दो बार के विधायक रहे हैंChhindwara News:
शेषराव यादव बने BJP के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष
छिंदवाड़ा में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव को भाजपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गयाCEC की बैठक टली
अब कल होगी बैठक
CWC की बैठक भी होगी
आज बड़े नेताओं के मुंबई में होने के चलते टली बैठक
कल पहले दो चरणों की टिकट हो सकती है फाइनलRaipur News: छत्तीसगढ़ में बनाए गए कांग्रेस के लोकसभा कोऑर्डिनेटर
चुनाव के मद्देनजर बनाए गए कांग्रेस के लोकसभा कोऑर्डिनेटर
तीन लोकसभा कोऑर्डिनेटर की घोषणा
रायपुर की जिम्मेदारी कन्हैया अग्रवाल को
बस्तर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी हेमंत ध्रुव को
कांकेर लोकसभा के कोऑर्डिनेटर बने संत कुमार नेताम
कोऑर्डिनेटर संभालेंगे लोकसभा में मोर्चा
एआईसीसी के निर्देश से चुनाव संचालन में समन्वय का करेंगे कामGwalior News: दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद
विवाद के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट
जमकर चले बेल्ट और लात-घूसे
मामूली बात को लेकर हुआ विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
वायरल वीडियो कम्पू थाना क्षेत्र के अवाड़पुरा का बताया जा रहाIndore News: इंदौर में बोरिंग पर लगी रोक
इंदौर शहर में कम होते जलस्तर को लेकर बड़ा एक्शन
30 जून तक बोरिंग पर लगी रोक
18 मार्च से 30 जून तक बोरिंग पर रोक
राजस्व, पुलिस और निगम अधिकारी भी कर सकेंगे अवैध बोरिंग पर कार्रवाईDhar Police News
- STF से प्राप्त सूचना पर धार पुलिस का एक्शन
- अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पार छापा
- आचार संहिता के बीच धार पुलिस की बड़ी कारवाई
- दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 8 देशी पिस्टल मिलीMandsaur News:
मंदसौर में चोरी के शक में दो व्यक्तियों की पिटाई का वीडियो वायरल
सरिया के टुकड़े से की जा रही पिटाई
कोर्ट घाटी के पास शिवना नदी किनारे का बताया जा रहा वीडियो
दो दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो- Chhattisgarh weather Update- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- 9 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट- बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ और सरगुजा के लिए अलर्ट जारी- 24 घंटो में इन जिलों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना- कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
- MP Bjp Meeting News- बीजेपी दफ्तर में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक जारी- चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी में चल रही बैठक- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में चल रही बैठक- सीधी, मंडला , बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट के उम्मीदवार और पदाधिकारी बैठक में हुए हैं शामिल.
Bhopal News
बीजेपी दफ्तर में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक जारी.
चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी में चल रही बैठक.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में चल रही बैठक.
सीधी, मंडला , बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट के उम्मीदवार और पदाधिकारी बैठक में हुए हैं शामिल.Rajnandgaon News
राजनांदगांव लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओपन फायरिंग क्षेत्र में फटा विस्फोटक.
विस्फोटक फटने से दस वर्षीय बालक बुरी तरह से हुआ घायल.Rajnandgaon News
राजनांदगांव लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओपन फायरिंग क्षेत्र में फटा विस्फोटक.
विस्फोटक फटने से दस वर्षीय बालक बुरी तरह से हुआ घायल.Durg News
दुर्ग में की गई युवक की हत्या.
पत्थर से सर कुचलकर की गई हत्या.
मृतक का नाम तोप सिंह.
घटना की जांच करने में जुटी पुलिस.Dhamtari News
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे धमतरी.
भाजपा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे है प्रभारी मंत्री.
लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा सम्मेलन.
कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा साहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं उपस्थित.Khargon News
खरगोन में युवक की मिली संदिग्ध अवस्था में लाश.
युवक के चेहरे पर हैं चोट के गहरे निशान.
खरगोन के नजदीक मगरिया यात्री प्रतीक्षालय के नीचे मिली लाश .
मृतक की पहचान जैतापुर निवासी 44 वर्षीय कैलाश के रूप में हुई.Indore Police
इंदौर पब में पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप
छापेमारी के दौरान पब में मिली 70- 80 लड़कियांAnuppur News
अनूपपुर के बिजुरी में मिला महिला का शव.
कचरे के गड्ढे में मिला शव
जांच में जुटी बिजुरी पुलिसBalrampur News
बलरामपुर में लकड़ी ढोते नजर आए स्कूली बच्चे
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एकलव्य आवासीय विद्यालय का है मामलाJaijaipur Political News
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव का सोमवार को जिले के जैजैपुर में दौरा.
पूर्व विधायक केशव चंद्रा करेंगे भाजपा प्रवेश.
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहें हैं केशव.
बसपा पार्टी से पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा.
अपने हजारों समर्थकों के साथ करेंगे भाजपा प्रवेश.
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के समक्ष करेंगे भाजपा प्रवेश.Balaghat News
बालाघाट के वारासिवनी के चंदन नदी में मिला बाघ शावक का शव.
बाघ के चारों पंजे नदारद.
शिकार की है आशंकाMP Political News
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.
बीजेपी में शामिल हुए सैयद जाफर.Kuno National Park
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने X पर दी जानकारी
कूनो नेशनल पार्क में गामनी ने पांच नहीं 6 शावकों ने दिया है जन्मBetul News
बैतूल के सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के सामने महिला की मिली लाश.
क्षत- विक्षत अवस्था में मिला महिला का शव.
महिला के गले और चेहरे पर हैं घाव के निशान.Chhattisgarh Congress Candidate List
- लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पर को लेकर कांग्रेस का बयान*
- कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा-
- बहुत शीघ्र सूची जारी हो सकता है
- आज शाम तक या कल सुबह तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी हो जायेगी
- केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज है
- उसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगीBhupesh Baghel FIR Case
- पूर्व CM बघेल के खिलाफ FIR केस
- एफआईआर को बीजेपी ने बनाया मुद्दा
- आज सभी पांचों संभाग में बीजेपी नेताओं की प्रेसवार्ता बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल लेंगे प्रेसवार्ता बस्तर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भी बीजेपी नेताओं की पीसी भूपेश बघेल एफआईआर के मुद्दे पर होगी पीसीMP Congress news
- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका
- थोड़ी देर में कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर सहित आलोट विधानसभा क्षेत्र के कई नेता भारतीय जनता पार्टी की लेंगे सदस्यता
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा बीजेपी दफ्तर में दिलाएंगे सदस्यता....Mauganj News
नाबालिक बच्ची को बंधक बनाकर किया गैंगरेप.
परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा.
तीनों आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस.Raipur Cricket News
जून में शुरू होगी छत्तीसगढ़ की पहली क्रिकेट प्रीमियर लीग
फ्रेंचाइजी लेने के लिए 13 कॉर्पेरेट आए सामने
फ्रेंचाइजी लेने वालों ने ढाई लाख का बैंक ड्राफ्ट किया जमा.
लीग में कुल 6 टीमें लेंगी हिस्साMP Board Result
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को एक विषय में मिलेगा दो अंक का बोनस.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के कई विषयों में त्रुटि होने पर सुधार कर मूल्यांकन के निर्देश दिए .
मंडल के मूल्यांकन का दूसरा चरण शुरू हो गया है.Khagaria Accident
बिहार के खगड़िया में हुआ बड़ा हादसा
बारातियों से भरी कार ट्रैक्टर से टकराई
हादसे में गई 8 लोगों की जानChhindwara News
छिंदवाड़ा में कार ड्राइवर ने मचाया हंगामा
तेज रफ्तार से तीन गाड़ियों को रौंदा
हादसे में चार लोग हुए घायलBJP Meeting Jabalpur
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी.
आज लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और जिला कोर कमेटी की बैठक लेंगे प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह.
चुनाव से पहले महाकौशल पर फोकस.Umaria News
उमरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी.
तीन महीने बाद हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार.
हत्या में शामिल दूसरा आरोपी है फरारRaipur News
लोकसभा प्रत्याशी करेंगे ट्रेन का दौरा
रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय मेमू स्पेशल ट्रेन से जाएंगे भाटापारा.
सुबह भाटापारा के लिए रायपुर - बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन से होंगे रवाना.
ट्रेन यात्रा के माध्यम से करेंगे लोगो से जुड़ने का प्रयास.Bhopal News
शहरी क्षेत्र में अपना आशियाना बनाने वालों के लिए मोहन सरकार का बड़ा तोहफा.
2000 वर्ग फीट तक मकान बनाने के लिए अब जरूरी नहीं होगी बिल्डिंग परमिशन.Railway News
रेल यात्रियों के काम की खबरइंदौर और हावड़ा के बीच चलेगी तीन- तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन.
पश्चिम मध्य रेलवे ने होली त्योहार के चलते होली स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय.
Bhagoria Festival 2024:
आज से शुरु हुआ आदिवासियों का 'भगोरिया' पर्व.
अलीराजपुर से होगी पर्व की शुरुआत.
आज से 24 मार्च तक चलेगा पर्वDamoh News
दमोह पुलिस की बड़ी सफलता
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई
पथरिया थाना क्षेत्र का मामलाChhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन रहेगी गर्मी से राहत.
रायपुर समेत कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश.
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओले की भी है संभावना.
समुद्र से आ रही नमी के कारण हो रहा है मौसम में बदलाव.
19 मार्च तक हो सकती है बारिश.MP Weather Update
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
19 मार्च तक भोपाल सहित पांच संभागों में होगी बारिश.
प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गिर सकते हैं ओले.
बारिश के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में आएगी गिरावट.
जबलपुर शहडोल में जारी रहेगा रुक-रुक का वर्षा का सिलसिला.
सिवनी बालाघाट बैतूल में गिर सकते हैं ओले.
जबलपुर शहडोल नर्मदापुरम सागर भोपाल संभाग के जिलों में वर्षा का अलर्ट.Raipur News
आज हो सकती है कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों पर फिर से चर्चा होगी
बैठक के बाद बाकि बचे 5 सीटों को लेकर हो सकती है घोषणा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 6 सीटों पर पहले ही कर चुकी है उम्मीदवारों का ऐलानRaipur News
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कार्यक्रम.
बिलासपुर और रायपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
दोपहर 12 बजे उच्च न्यायलय बिलासपुर में अधिवक्ताओं से करेंगे मुलाकात.
मुलाकात के पश्चात दोपहर 2 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए होंगे रवाना.
शाम 6 बजे करेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम "छत्तीसगढ़ अमृत महोत्सव समारोह" में शिरकत.
इसके उपरांत शाम 7.30 जायेंगे अपने रायपुर स्थित शासकीय निवास.Bhopal BJP Meeting
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की तेज.
चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी में आज बैठक.
सीधी, मंडला , बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट के उम्मीदवारों और पदाधिकारी के साथ बैठक.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में होगी बैठक.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी चर्चा