MP News Live Update: पर्यावरण सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, धर्मांतरण पर बना रहे कानून पर भूपेश बघेल ने कसा तंज

अभिनव त्रिपाठी Tue, 20 Feb 2024-9:51 pm,

MP News Today 20 February 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP Today 20 February 2024 Live: आज 20 फरवरी दिन मंगलवार है. आज पीएम नरेंद्र मोदी भिलाई में आइआइटी के परमानेंट कैंपस का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इसमें सूबे के मुखिया विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.  इसके अलावा इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

नवीनतम अद्यतन

  • Mandala News: मंडला में नैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की. दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. लूट के आरोपी अनुराग (निशांत) अवधिया और ब्रजेश कटारे हैं. दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं.

     

  • School Education Department News
    -  स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की स्टूडेंट बैग पॉलिसी
    - MP के स्कूलों में एक दिन रहेगा नो बैग डे
    - उस दिन को बिना बैग के स्कूल जाएंगे स्टूडेंट्स
    - दूसरी क्लास तक के बच्चो को नहीं दिया जाएगा होम वर्क,

  • Raja Devendra Pratap Singh News
    - भाजपा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सदस्य सांसद बने
    -  निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सदस्य
    - विधानसभा के प्रमुख सचिव ने सौंपा निर्वाचन का प्रमाण पत्र
    - मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर की उपस्थिति में लिया प्रमाण पत्र.
  • bilaspur Nagar Nigam News
    -  सत्ता परिवर्तन के बाद अविश्वास प्रस्ताव का खेल
    - तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी गई
    -  भाजपा के पक्ष में 10 तो कांग्रेस को 5 वोट
    - भाजपाइयों में खुशी की लहर लगे जय श्री राम के नारे।

  • Chhattisgarh Accident News
    - अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 मार्ग पर भीषण सड़क हादसा.
    -  तेज रफ्तार 2 बाइक आमने-सामने हुई भिड़ंत
    - हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल, 3 लोगों अति गंभीर
    - दोनों बाइक के उड़े परखच्चे

  • Kawasi Lakhma minor attack
    -  पूर्व मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ी
    -  माइनर अटैक के बाद एमएमआई अस्पताल में भर्ती
    -  विधानसभा में पसीना आने और बेचैनी के बाद डॉक्टर ने अस्पताल किया रैफर.

  • Mandsaur New passport office
    - मंदसौर में प्रदेश का 20वां पासपोर्ट कार्यालय खुलेगा
    - लंबे समय बाद मंदसौर के लोगों को यह सौगात मिल रही है
    - शुभारंभ समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा होंगे शामिल

  • CM Mohan Yadav News
    -  पर्यावरण सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    - थोड़ी देर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर्यावरण सम्मेलन को करेंगे संबोधित

  • Bhupesh Baghel News
    -  धर्मांतरण पर बना रहे कानून पर भूपेश बघेल ने कसा तंज
    - बीजेपी सरकार ने इसमें कानून लाया था- बघेल
    - अब वह राष्ट्रपति के पास पड़ा हुआ है
    - अब तक वापस आया नहीं बिल
    - अब क्या कानून लायेंगे?

  • Bhopal News

    पर्यावरण सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
    थोड़ी देर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर्यावरण सम्मेलन को करेंगे संबोधित. 

  • Bilaspur News
    पुलिस ने चोरी के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
    दुकान का ताला तोड़कर की थी चोरी.
    दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी चोरों की तस्वीर. 

  • Bhopal News

    वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन प्राणियों की होगी गणना.
     22 से 24 जनवरी तक सुबह 7 से 10 बजे तक पर्यटकों का प्रवेश रहेगा बंद.

  • Surajpur News
    सूरजपुर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की कोशिश. 
    दो चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर खोलने का किया प्रयास. 
    घंटों तक करते रहे दुकान खोलने की कोशिश. 
    सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर हुई कैद. 

  • Indore News

    इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार कर की आत्महत्या.
    मामले की जांच करने में जुटी पुलिस

  • Damoh News
    दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू देवलिया कटारे ने भाजपा का थामा दामन ,
    भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में ली भाजपा की सदस्यता.
     राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के शामिल न होने से नाराज थी मंजू.
    जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ दमोह जिले के बटियागढ़ की जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी भाजपा में हुए शामिल. 

     

  • Ujjain News
    मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर के ब्लास्ट होने से चार लोग हुए घायल.
    30 फीट ऊंचा उछला एक शख्स. 
    सभी घायलो को रतलाम जिला अस्पताल किया गया रेफर

     

  • Indore News

    इंदौर में दुकान में लगी भीषण आग. 
    आईटीआई के सामने पप्पू सेठ किराना दुकान में लगी भीषण आग. 
    आग में दो लोगों के झुलसने की सूचना
    बिल्डिंग में नीचे है किराने की दुकान और ऊपर रहते हैं लोग

  • MP News

    बुन्देलखण्ड के जंगलों में नही थम रहा जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला. 
    सागर के एक गांव में मिला मृत तेंदुआ

  • Raipur News
    रायपुर ब्रेकिंग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भिलाई रवाना.
    भिलाई आईआईटी उद्धघाटन में शामिल होने के लिए हुए रवाना.
    पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

  • Agra Metro News
    जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला नाम
    अब मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से नाम से जाना जाएगा आगरा का ये स्ट्रेशन

     

  • Umaria News
    बांधवगढ़ पहुँची ओलपिंक गेम्स में देश का पहला कांस्य पदक जीतने वाली शटलर साइना नेहवाल. 
    बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन में बाघ छोटा भीम ने रोक लिया साइना नेहवाल का रास्ता. 

  • Surajpur News
    शिव मंदिर से तीन दान पेटियों की हुई चोरी. 
    राधा कृष्ण के गर्भ गृह का चोरों ने तोड़ा ताला. 
    राधा कृष्ण का श्रृंगार भी हुई गायब
    तीन दान पेटियों में लाखों की राशि होने का अनुमान. 

  • Jashpur News
    कुंए में मिला 7 साल के बच्चे का शव
    दो दिन से लापता था बालक
    मामले की जांच में जुटी पुलिस
    सिटी कोतवाली के पैकु की घटना

  • Dhar News
    धार जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 की हुई मौत.
    हादसे में 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

     

  • Raipur News
    रायपुर के लाखेनगर इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर की खुदकुशी.
    मृतक पति नरेश साहू ने अपनी पत्नी का गला दबाकर रॉड मारकर की हत्या.
    हत्या के बाद घर के पंखे से लटककर की खुदकुशी.

     

  • MP News
    एमपी सरकार ने लिया 1500 करोड़ का कर्ज
    16 साल के टेन्योर पर लिया कर्ज.
     रिजर्व बैंक और इंडिया से लिया कर्ज.
    कल एमपी सरकार को मिलेगा कर्ज.
    एमपी सरकार के ऊपर 4 लाख करोड़ के आसपास का कर्ज है.

     

  • UP News
    मानिहानि के केस में आज यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट में होगी राहुल गांधी की पेशी. 

     

  • Sukma News
    सुरक्षा कैंप स्थापित होने के बाद लगाया गया स्वास्थ्य शिविर.
    1 करोड़ के ईनामी नक्सली कमाण्डर हिड़मा की मां और अन्य परिजनों ने भी लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ. 

  • Rajnandgaon News
    राजनांदगांव प्रवास पर राज्य के उप मुख्य मंत्री अरुण साव .
    अरुण साव ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की इसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए.
    अरुण साव ने राजनादगांव के राजा दिग्विजय दास स्टेडियम में आयोजित पी 4 क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की. 

     

  • Bhopal News
    एमपी में अवैध उत्खनन को लेकर सीएम सख्त.
    अधिकारियों को दिया निर्देश हर हाल में रोकें अवैध उत्खनन. 

     

  • Bhopal News
    बिजली कटौती के चलते राजधानी भोपाल के 35 इलाकों के रहवासियों का मुश्किल का सामने करना पड़ेगा.
    राजधानी भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में कल 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
    यहां बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काम. 

  • Khairagarh News
    तंत्र मंत्र की वजह से किसान ने की आत्महत्या
    खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र का मामला

  • Raipur News

    महतारी वंदन योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि आज.
    अब तक 69 लाख से अधिक भरे जा चुके हैं आवेदन.
    आज शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे आवेदन. 
    ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल शाम 6 बजे के बाद हो जाएंगे बंद.
    महिलाएं निर्धारित केन्द्रों में आवेदन ऑफलाइन भी शाम 6 बजे तक ही जमा कर सकती. 

  • Damoh News
    दमोह में गौ तस्करों ने तस्करी रोकने पर किया हमला.
    हिंदुवादी संगठनों ने लगाया जाम. 

     

  • Raipur News
    विधानसभा बजट सत्र का ग्यारहवां दिन
    सीएम विष्णुदेव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.
    पत्रों को रखा जाएगा पटल पर.
    सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पत्रों को रखेंगे पटल पर.

     

  • Mandsaur News
    मंदसौर में जुआ खेलते पकड़े गए 16 लोग, 
    YD नगर थाना क्षेत्र में घोड़ीदाना और शामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला. 
    जुआ एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय क्षेत्रीय सरस मेला का करेंगे शुभारंभ.
     मेले में स्व सहायता समूह और कलाकारों उत्पादों के प्रदर्शन के साथ होंगे संस्कृति कार्यक्रम.
     देश के 11 राज्यों की महिलाएं भी होंगी शामिल.
     200 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिसमें हथकरघा उत्पादों को विक्रय के लिए करेंगे प्रदर्शित. 

     

  • CM Mohan Yadav
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव का आज खजुराहो दौरा 
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे 50वें खजुराहो नृत्य समारोह- 2024 एवं लोकरंजन समारोह का शुभारंभ
    सात दिवसीय समारोह में होंगी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link