MP News Live: बसपा विधायक रामबाई को जिला कोर्ट ने सुनाई सजा, उज्जैन में नाग पंचमी दिखी अव्यवस्था

महेंद्र भार्गव Mon, 21 Aug 2023-11:57 pm,

Live MP News Today 21 August 2023: आज यानी 21 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 21 August 2023: आज सावन अधिक मास का 7वां सोमवार और नागपंचमी है. साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी महौला भी गर्म है. यहां आपको Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, धर्म और क्राइम से जुड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट बताने जा रहे हैं. साथ ही देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॉग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News
    नाग पंचमी पर्व के चलते लाखों की संख्या में महाकालेश्वर मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. दिन भर में व्यवस्थाओं के बीच हुई कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली. भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री पारस चंद्र जैन ने नाग पंचमी पर्व पर दर्शन व्यवस्था में बांटे गए, वीआईपी पास को लेकर उठाए सवाल,

     

  • Damoh Rambai punished
    बसपा की दबंग और चर्चित विधायक रामबाई सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक के पति देवर सहित भाई कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में बन्द है, तो अब साल 2015 के एक मामले में कोर्ट ने विधायक रामबाई सिंह को सजा सुनाई है. सूबे में आम चुनांव से पहले इस दबंग विधायक को हुई सजा ऐलान के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

  • Neemuch shahi sawari
    श्रावण मास के छठे सोमवार और नागपंचमी के उपलक्ष्य में नीमच के राजा भगवान किलेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली गई. शाही सवारी में भक्तों की भारी भीड़ जुटी. शाही सवारी का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. दोपहर पश्चात किलेश्वर मंदिर पर भगवान किलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने शाही सवारी का श्रीगणेश किया.

  • Gariyaband News
    हाथी की हमले से बाल-बाल बचे लोग
    दो दंतैल हाथी अचानक पहुंचा एन एच 130 सी पर
    बाइक सवार पर दंतैल हाथियों ने किया हमला
    जान बचाने बाइक छोड़कर भागे राहगीर

  • Damoh old pension
    पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मध्य प्रदेश में कर्मचारी लगातार आंदोलन कर विरोध कर रहे हैं, तो अब केंद्र सरकार के कर्मचारी भी उसी राह पर है. दमोह में केंद्र सरकार ने जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एक मंच पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की माने तो ओल्ड पेंशन स्कीम के बन्द होने से उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है और सरकार को उनकी चिंता नही है.

  • MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे.

     

  • Morena News: मुरैना ब्रेकिंग लद्दाख में सड़क हादसे में शहीद हुए हवलदार महेंद्र सिंह सिकरवार का पार्थिव देव पहुंचा मुरैना के ग्रह ग्राम अटार में.

     

     

  • Durg News: तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत,पाटन के भूंसूली गांव की घटना,याशिका ढीमर (3 वर्ष) और रुद्राणी ढीमर (2 वर्ष) तालाब में गए थे नहाने.

  • CG Politics: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिया आवेदन.

     

  •  Narayanpur News: नारायणपुर जिले के राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन विहान समूह की महिलाए 8 अगस्त से अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी है. 

     

  • Gwalior News: मासूम 4 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म की आशंका
    - पड़ोस के रहने वाले सिरफिरे युवक ने किया बच्ची का अपहरण

     

  • Chhatarpur Sews: छतरपुर मे बीजेपी नेता की काबंड यात्रा मे एक दलित बुजुर्ग की संदिग्ध मौत होने से सनसनी फैल गई.

     

     

  • MP News: भिंड में राशन माफिया की दबंगई, गरीबों के मिलने वाले राशन पर सेल्समेन का डाका, चार माह से नहीं किया राशन वितरण.

     

  • madhya pradesh news in hindi: मल्लिकार्जुन खड़गे के एमपी दौरे पर आर पार. बीजेपी का दावा इस बार SC आरक्षित बची सीटों को भी जीतेगे कांग्रेस ने बीजेपी की घबराहट बताया.

     

  •  Mandala News: नैनपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए 1 युवक सहित 3 नाबालिग आरोपियों की गिरफ्तार किया है. 

     

  • MP News: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पहुंचे विदिशा
    - विवेकानंद चौराहे पर हुआ यादव का जोरदार स्वागत.

  • Asia Cup 2023

    एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल राहुल की हुई वापसी

  • Burhanpur News: 
    बुरहानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल में हो रहे प्रशासनिक हस्तक्षेप के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
     गैर चिकित्सक इंटरफेयर से जिला अस्पताल के डॉक्टर नाखुश हैं.
    जिला अस्पताल आरएमओ भूपेंद्र गौर ने बताया कि जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि जिला अस्पताल में गैर चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप को रोका जाए.

  • Chhattisgarh News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुढ़ियारी के मंगलम भवन में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.
     इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना की और कांवड़ भी उठाया.
    इसके बाद उन्होंने कांवड़ यात्रा को रवाना किया. 

     

  • Raipur News

    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांवड़ यात्रा समारोह में हुए शामिल
    - मंगलमूर्ति भवन से हटकेश्वर नाथ मंदिर तक निकाली जाएगी कावड़ यात्रा
    - यात्रा से पहले पूजा में शामिल हुए भूपेश बघेल
    - कुछ देर में निकाली जाएगी भव्य कांवड़ यात्रा

  • MP News
    - मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर SC ने MP सरकार को नोटिस जारी किया 
    - कुछ ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मध्य प्रदेश सरकार की योजना को कोर्ट में चुनौती दी
    - इस योजना के तहत राज्य की उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम बेरोजगार युवाओं को सौंपा जाएगा

  • Chhattisgarh Election 2023

    - अन्य 5 राज्यों से रायपुर आए भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण शुरू
    - कार्यक्रम संयोजक अभय पाटिल दे रहे प्रशिक्षण
    - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद
    - प्रशिक्षण में आज 57 विधायक शामिल
    - प्रवासी विधायक अलग- अलग विधानसभाओं में संभालेंगे मोर्चा
    - अगले सात दिनों तक जमीनी स्तर पर करेंगे काम
    - संगठन के कामकाज का लेंगे फीडबैक
    - स्थानीय लोगों से चर्चा कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे

  • Chhattarpur News
    - बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू की कांवड यात्रा मे दलित बुजुर्ग की संदिग्ध मौत
    - वनगांव के ग्रामीण घासीराम अहिरवार कल हुये थे बीजेपी नेता की कावंड यात्रा में शामिल
    - परिजनों का आरोप खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव
    - बिजावर मे एक्सीडेंट से मौत होने की आशंका
    - पुलिस जांच में जुटी

     

  • Gariaband News
    - गरियाबंद में रेप की शिकार नाबालीग बनी मां
    - संतान जन्म देने के 6 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिजन
    - मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का
    - शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
    - आरोपी जयराम यादव एक बच्चे का पिता है
    - आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज
    - पीड़िता एसटी वर्ग से, इसलिए एट्रोसिट भी दर्ज कर सकती है पुलिस
    - कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रही पुलिस

  • MP News
    - हाउस के बाहर रोते बिलखते चयनित ओबीसी शिक्षक
    - पुलिस ने ओबीसी चयनित शिक्षकों को खदेड़ा
    - महिला अभ्यर्थी रोती आई नजर
    - युवाओ की एमपी में दुर्दशा
    - जॉइनिंग की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयनित अभ्यर्थी पहुंचे सीएम हाउस

  • Shravan Somwar Vrat

    सावन के सातवें सोमवार पर राजधानी में भव्य कावड़ यात्रा
    अलग-अलग जगह निकाली जा रही विशाल कावड़ यात्रा
    पश्चिम विधानसभा के मंगलमूर्ति भवन में विशाल कार्यक्रम 
    कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर में होंगे शामिल
    मंगलमूर्ति भवन से पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कावड़ यात्रा करेगी भ्रमण

  • Bilaspur News
    ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत.
    करगी रोड कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 के ओवर ब्रिज के नीचे हुई घटना.
    सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस

     

  • Bijapur News
    माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या. 
    चिन्नागेलुर का निवासी है मृतक रामा पूनेम. 
    18 अगस्त को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे माओवादी. 

  • MP NEWS: आज मुरैना पहुंचेगा लद्दाख में हुए शहीद का शव

    -लद्दाख में सड़क हादसे में शहीद हुए हवलदार महेंद्र सिंह सिकरवार की पार्थिव देह आज पहुंचेगी मुरैना 
    -हवाई मार्ग से शहीद की पार्थिव देह को पहले लाया जाएगा ग्वालियर 
    -सड़क मार्ग मुरैना में उनके गृह गांव अटार के लिए किया जाएगा रवाना
    -सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा शाहिद का अंतिम संस्कार

  • CG Crime News: माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या 

    - चिन्नागेलुर का निवासी है मृतक रामा पूनेम 
    - 18 अगस्त को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे माओवादी. 
    - बीती रात हत्या किए जाने की मिल रही खबर. 
    - मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या किए जाने की सूचना. 
    - माओवादियों के खौफ से परिजन मामला पंजीबद्ध कराने नहीं पहुंचे पुलिस के पास.
    -  तर्रेम थानाक्षेत्र का मामला. 

  • MP Crime News: भूपेंद्र विश्वकर्मा और परिवार का सुसाईड मामला

    - पुलिस को मिली एक और कामयाबी
    - भोपाल में लोन एप के 5 एजेंट गिरफ्तार
    - खाते में जमा हुई रकम में से 1.80 लाख रुपये मिला था कमीशन
    - एक बैंक कर्मचारी समेत पांच लोगों को मिला था कमीशन
    - राजस्थान के टोंक निवासी खलील को गिरफ्तार किया था
    - खलील फ्रॉड के लिए फर्जी बैंक खाते जालसाजों को उपलब्ध कराता था
    - ऑनलाइन लोन फ्रॉड और महंगे ब्याज के दलदल में फंसकर किया था पूरे परिवार ने सुसाईड
    - रिकवरी एजेंटों से परेशान था भूपेंद्र और उसका परिवार
    - पत्नी और दो बच्चों समेत कर ली थी खुदकुशी

  • CG News: 6 सितंबर को कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची

    - 75 प्लस के टारगेट हासिल करने कांग्रेस की रणनीति
    - ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों का आवेदन भरना जारी
    - 31 अगस्त तक पीसीसी में जमा करने होंगे नाम
    - एक से 5 नामों का बनाया जाएगा पैनल
    - 3 सितंबर को इलेक्शन कमीशन की होगी बैठक
    - 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमिटी की होगी बैठक
    - सेंट्रल इलेक्शन कमिटी को भेजे जाएंगे रिकमेंडेशन

  • Election: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे रायपुर
    - 2 सितंबर को राहुल गांधी आएंगे रायपुर
    - युवा मितान सम्मेलन में होंगे शामिल
    - छत्तीसगढ़ के युवाओं से करेंगे संवाद
    - कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी होगी चर्चा
    - विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा
    - संगठन के कामों की भी होगी समीक्षा

  • CG NEWS: छत्तीसगढ़ चिकित्सक संघ करेंगे हड़ताल

    - आज से हड़ताल पर जाएंगे चिकित्सक
    - वेतन विसंगति, वेतन वृद्धि समेत बांड के समय में कमी की है मांग
    - हाल ही में प्रदेश सरकार ने स्टाइपेंड में की है वृद्धि

  • MP NEWS: कल मप्र आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष

    कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर 22 अगस्त को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. खड़के कल सागर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सागर में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष 22 अगस्त को सुबह 10:45 पर भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे.  दोपहर 12:00 बजे कजरीवन मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.  मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 1:30 बजे भोपाल के लिए होंगे रावना. 

  • MP NEWS: आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे सीएम शिवराज

    - नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
    -BHEL सीएम राइज शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम
    - सीएम आज 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
    - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी रहेंगे मौजूद

  • सावन स्पेशल: उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    - सावन सोमवार, नाग पंचमी के मद्देनजर आज से 3 दिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
    - ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन स्टेशन से 21, 22 एवं 23 अगस्त को रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन देर रात 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी
    - ट्रेन नंबर 09308 भोपाल- उज्जैन स्पेशल, भोपाल स्टेशन से 22, 23 एवं 24 अगस्त को रात 1.55 बजे रवाना होकर सुबह 5.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी
    - यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी 
    - ट्रेन के ठहराव के समय, आदि की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से ली जा सकती हैं.

  • Karni Sena Protest: विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करेगी करणी सेना

    - करणी सेना भोपाल में महापड़ाव आयोजित करेगी
    - 27 अगस्त को सुबह 10 बजे दशहरा मैदान में होगा आयोजन
    - महापड़ाव में 19 सूत्रीय मांगे रखी जाएगी
    - क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग, सनातन बोर्ड का गठन, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कानून बनाने और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश जैसी रखी जाएगी मांगे
    - विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्‍व देने की भी होगी मांग

  • CG NEWS:नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों को बंधन बनाया
     
    बिजापुर: आदिवासी परम्परा अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिकट राज पहाड़ में पूजा अर्चना के लिए गए ग्रामीणों का नक्सलियो ने अपहरण किया. 
    ग्रामीण  फरसेगढ़ और कुटरू एरिया से गए थे, जिसमे बुजुर्गों समेत कुल 7 लोग शामिल थे. सभी बंधक बनाकर नक्सली अपने साथ ले गए. जिन लोगों को बंधन बनाया गया है, उसमें महेश कुमार गोटा पूर्व सरपंच , पाण्डु गोटा उपसरपंच, राजा राम ज्वावा टीचर, रमेश पोंदी पूर्व उपसरपंच, कार्तिक शाह और लोकेश कुमार बारसे है. घटना फरसेगढ़ थाने की है. 

  • Nag Panchami: देर रात खुले नागचंद्रेश्वर के द्वार 

    Ujjain: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के धाम में शिखर के तीसरे खण्ड में विराजमान शिवलिंग रूप में नागचंद्रेश्वर जिन्हें सिद्धेश्वर नाम से भी जाना जाता है और शेषशैय्या पर विराजमान शिव परिवार की विश्व मे एक मात्र प्रतिमा के पट रात 12:00 बजते ही खोले गए. इस मंदिर के द्वार साल में सिर्फ एक ही बार खोले जाते हैं. 

  • MP NEWS: डिंडोरी में घुन लगा गेंहू का किया जा रहा वितरण

    मध्यप्रदेश में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न देकर सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो पर मुफ्त में मिलने वाले राशन को देख कर ऐसा लग रहा जैसे सरकारी सिस्टम गरीबी का मजाक उड़ा रहा हो. शिव "राज" में गरीबों को ऐसा राशन दिया जा रहा है, जिसे देखकर इंसान तो क्या जानवर भी खाने से इंकार कर दे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link