MP News Live Update: इंदौर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले पर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश जारी

अभिनव त्रिपाठी May 28, 2024, 23:10 PM IST

MP News Live Update 28 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 28 May 2024: आज 28 मई दिन मंगलवार है. एमपी के मुखिया मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.  बैठक के माध्यम से सीएम प्रदेश के विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर दिखना शुरू हो गया है. दोनों प्रदेशों में भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में आज भी लू का अलर्ट घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Indore Big News: GST विभाग की बड़ी कार्रवाई
    शहर के 4 से 5 पबो पर पहुंची टीम
    कोकोलोको पब, TDS पब  और GNT रोड पब पर छापामार कार्रवाई
    जीएसटी विभाग को बड़े कर चोरी की मिली थी जानकारी
    चार अलग-अलग टीम ने की कार्रवाई
    शहर में बड़े दिनों बाद पबो पर जीएसटी विभाग ने कसा शिकंजा

  • Datia News: कच्चे मकान में आग लगी,एक कि मोत
    दतिया के थाना लांच क्षेत्र के ग्राम तिगरुका में शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में भीषण आग लग गई
    मकान के अंदर मौजूद एक परिवार आग से झुलसा 
    एक व्यक्ति की मौत 
    गंभीर रूप से घायल एक महिला एवं दो बच्चों को जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया

  • Betul News: बैतूल-इंदौर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा
    दो बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
    दोनों की मौके पर हुई मौत, तेज रफ्तार 
    ट्रक ने साइड ले रहे बाइक सवार को रौंदा
    घटना के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
    पुलिस ने ट्रक किया जब्त
    दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    दोनों मृतक चिचोली थाना क्षेत्र के चिरोटिया गांव के निवासी
    चिचोली थाना क्षेत्र के चुनाजोड़ पर हुई घटना
    पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

  • MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले पर सख्त डॉक्टर मोहन यादव सरकार
    - रिश्वत मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील मजोका बर्खास्त
    - रिपोर्ट और सबूत के आधार पर की गई कार्रवाई
    - आईजी सीआईडी अनुराग शर्मा के आदेश से बर्खास्त
    - मुख्यमंत्री ने दिये थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

     

  • Raipur News: रायपुर में भीषण गर्मी के बीच घर मे फटा AC 
    राजीव नगर स्थित घर मे फटा AC 
    तेज आवाज के साथ AC फटने से सहमे लोग
    AC फटने से लगी आग
    स्थानीय लोंगो की मदद से आग पर पाया काबू

     

  • Jabalpur News: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े पर HC का बड़ा आदेश
    याचिकाकर्ता लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के आवेदन पर HC का आदेश
    CBI जांच में सूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा होगी जांच
    HC ने पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के दिए आदेश
    जांच में संबंधित जिले के न्यायायिक मजिस्ट्रेट भी CBI के साथ रहेंगे जांच में उपस्थित
    कॉलेज संचालक और प्रिंसिपल की उपस्थिति में होगी जांच और वीडियोग्राफी
    नर्सिंग काउंसिल 2024-25 की मान्यता प्रकिया कर सकती है शुरू 
    मान्यता शर्तों के आधार पर ही दी जा सकेंगी मान्यताएं
    हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच में भ्रष्टाचार पर जताई निराशा
    CBI ने ही अपने भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचा इसलिए नहीं उठाएंगे एजेंसी की निष्ठा पर सवाल

  • Chhatarpur News: बिजली की अघोषित कटौती से परेशान लोगों ने लगाया जाम
    बिजली की अघोषित कटौती से परेशान लोग उतरे सड़क पर
    सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
    सात दिन से परेशान हैं लोग 
    करीब एक घंटे से ज्यादा लगा रहा जाम
    जाम से दोनों ओर गाडियों पर लगी लंबी कतार
    प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती की शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई 
    परेशान लोग नई बिजली की डीपी की कर रहे मांग
    एक घंटे के बाद पुलिस की समझाइश के बाद सागर-कानपुर हाईवे का महोबा रोड में खुला जाम

  • Raipur Big News: छत्तीसगढ शासन की श्रमिकों को बड़ी सौगात
    न्यूनतम वेतनमान में हुई बढ़ोतरी
    श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की विशेष पहल पर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जारी किया गया आदेश
    अकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रुपए
    अर्द्धकुशल के लिए 11,500 रुपए
    कुशल के लिए 12,330 रुपए
    उच्च कुशल के लिए 13,110 रुपए वेतन होगा प्रतिमाह

  • Khargone News: कसरावद जेल में पदस्थ जेल प्रहरी राजीव सिह अर्गल की मौत
    मुरैना से पहुंचे परिजनों ने कसरावद जेल अधीक्षक धर्मवीर सिह पर प्रताडित करने के लगाए आरोप
    27 मई को दो साल की बेटी और पत्नि के साथ छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र मुरैना जाने वाला था मृतक जेल प्रहरी
    कसरावद जेल अधीक्षक ने मोबाइल पर भोपाल से छुट्टी पर नहीं जाने के दिए थे आदेश 

  • Indore News: इंदौर जिला कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा
    पेशी पर कोर्ट में आए मुजरिम ने जज पर फेंकी जूतों की माला
    मौके पर मौजूद वकीलों ने ही मुजरिम को नंगा कर पीटा
    पुलिस मुश्किल से बचा कर लाई मुजरिम को कोर्ट से बाहर

  • Korba News: हसदेव नदी में नहाने उतरे दो डॉक्टर फंसे पानी की तेज बहाव में
    एक डॉक्टर तेज बहाव में बहकर हुआ लापता
    दूसरे ने किसी तरह बचाई अपनी जान
    लापता डॉक्टर हैं बिलासपुर निवासी सिद्धार्थ ताम्रकार
    सोमवार को मैनपाट से बिलासपुर की ओर आते समय मोरगा चौकी क्षेत्र में हसदेव नदी में उतरे थे दोनों डॉक्टर 
    लापता डॉक्टर की तलाश जारी

  • Durg News: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 3 लोगों की हुई मौत
    दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र के उमरपोटी रोड में एक बड़ा हादसा हो गया 
    दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गईं 
    इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, 2 गंभीर रूप से घायल 
    घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • Dhamtari News: सैप्टिंक टैंक में गिरा तेंदुआ
    धमतरी जिले के ग्राम डोंगरीपारा में भोजन की तलाश में आए तेंदुआ सेप्टिंक टैंक में गिर गया
    सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तेंदुआ को बाहर निकाला
    इस दौरान मौके पर लोगों की हूजूम उमड़ गया था
    बता दें कि नगरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुआ रहते हैं, जो अक्सर गांवों में जाकर पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना लेते हैं
    वहीं, बीती रात तेंदुआ खाने की तलाश में गांव पहुंचा था, जो सैप्टिंक टैंक में गिर गया
    उसके साथ एक बिल्ली भी उस टैंक में गिर गई थी
    सूचना पर बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र रेंजर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे
    रेस्क्यू कर तेंदुआ को बाहर निकाला
    वहीं, वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ को निकालकर जंगल में छोड़ा गया है

  • Vidisha News: तुलसी एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग
    - बीना की ओर से भोपाल जा रही तुलसी एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग
    - विदिशा स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर बुझाई आग
    - टला बड़ा हादसा, कुछ देर रुकने के बाद किया गया ट्रेन को भोपाल रवाना
    - अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बची
    - ट्रेन के पहियों के ब्रेक शू चिपकने के बाद यह स्थिति बनती है
    यह एक सामान्य घटना है लेकिन समय रहते इसे काबू नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी

     

  • Korba News: बस ने सवारी ऑटो को मारी टक्कर, 5 घायल, 3 की हालत गंभीर
    कोरबा-चांपा मार्ग पर गौमाता चौक के पास एक तेज रफ्तार बस ने सवारी ऑटो को टक्कर मारी
    घटना के समय ऑटो में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे 
    पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचाया 
    सभी घायलों का इलाज जारी है

  • Narayanpur News: PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा
    बीते दिनों नारायणपुर जिले में कांग्रेसी नेता विक्रम बैस की हत्या के शोक संतत्प परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज 
    नारायणपुर में PCC चीफ दीपक बैज ने मृत कांग्रेसी नेता के परिवारजन को ढांढस बंधाया 
    PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा- पांच माह के कार्यकाल में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं
    PCC चीफ ने कांग्रेसी नेता विक्रम बैस हत्याकांड के मुख्य आरोपी का अब तक गिरफ्तार नहीं होना और एडका में बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी शिक्षकों के अब तक पुलिस के गिरफ्त से दूर रहना पुलिस की नाकामी और सरकार का अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पाना बताता है 

     

  • Sagar News: पीड़ित परिवार के घर पटवारी
    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे सागर के बरोदिया नोनागिर. 
    पीड़ित दलित परिवार से कर रहे हैं मुलाकात. 

  • Dhamtari News: बांध में डूबने से बच्ची की मौत
    धमतरी में बांध में नहाने गई दो बच्चियों की हुई मौत. 
    बांध में डूबने की वजह से हुई मौत. 
    धमतरी जिले के पीपरछेड़ी गांव का मामला 

  • Sukma News: हुई मुठभेड़ 
    सुकमा गोगुंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़.
    नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर चलाया गया अभियान. 
    एपसी किरण चव्हाण ने की पुष्टि

  • तेहरी गढ़वाल के जंगलों में लगी आग

     

  • Sagar News: युवती की मौत पर सियासत तेज

     

  • Sagar News: वायुसेना के जवान की मौत

    ट्रेन हादसे में गई वायुसेना के जवान की जान 
    छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर जा रहा था जवान
    सागर जिले से ताल्लुक रखता था जवान

  • Raisen News: नौतपा का असर

    रायसेन में भी दिखा नौतपा का असर
    टेंपरेचर 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. 
    लगातार बढ़ रही है गर्मी. 
    गर्मी से बिजनेस पर पड़ा प्रभाव

  • Anuppur News: यात्रियों से भरी बस पलटी

    अनूपपुर यात्रियों से भरी पिकअप पलटी.
    हादसे में 18 लोग हुए घायल.
    09 लोग गंभीर रुप से हुए घायल, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है.
     देवी दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ जा रहें थे पिकअप में सवार 

  • Rewa News: भीषण सड़क हादसा
    रीवा के सोहागी घाटी एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा.
    अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा.
    डीजल टैंक फटने की वजह से लगी ट्रक में आग

  • Jhabua News: पकड़ी गई हाई रेंज शराब

    झाबुआ में पिटोल क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ी करोड़ों की हाई रेंज शराब. 
     इस कार्रवाई में कुल 15 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई.
    जिसमें 8 ट्रक और एक कंटेनर शामिल था.
    यह शराब ग्वालियर से भरकर दमन जा रही थी. 
    लेकिन परमिट की अवधि समाप्त होने के कारण इसे पकड़ा गया. 

  • Raipur News: रायपुर में बढ़ा तापमान

    रायपुर में भी दिख रहा नौतपा का असर
    44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा. 
    मौसम विभाग ने आज से 30 मई तक के लिए यलो अलर्ट किया जारी. 
    रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगांव सहित कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी

  • राम लला के दरबार में उमड़ा जनसैलाब

     

  • Mahasamund News: हीट वेव की चेतावनी
    महासमुंद जिले में हीटवेव की चेतावनी.
    आज तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना.
    नौतपा में चल रही गर्म हवाओं से सड़कें सूनी.
    30 मई तक हीटवेव का अलर्ट

  • Bhopal News
    मांस-मछली के अवैध विक्रय पर सख्ती. 
    76 हजार 400 रुपये वसूला गया जुर्माना. 
    प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में खुले में मांस-मछली बेचने और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई.
    प्रदेश के 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित सभी 413 नगरीय निकायों में कार्रवाई.
    कुल 651 विक्रय केन्द्रों पर की हई कार्रवाई. 
    सबसे ज्यादा 28 हजार 250 रुपए का अर्थदंड जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों में वसूला गया.

  • जम्मू- कश्मीर में विस्फोट

     

  • Damoh News

    दमोह में जमीनी विवाद में हुई पत्थर बाजी
    रात के अंधेरे में जमकर बरसे घर पर पत्थर 
    जिले के नोहटा थाना क्षेत्र का है मामला 

  • महाकाल के दरबार में वाणी- राशि

     

  • Delhi News: इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना

    दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर रोका गया.
    फ्लाइट में सवार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट कराया गया.
    बम की खबर के बाद यात्रियों को उतारा गया.

  • Raipur News: बढ़ी रिमांड 
    कोयला घोटाला मामला.
    निलंबित आईएएस रानू साहू और निलंबित अफसर सौम्या साहू की बढ़ी रिमांड.
    कोर्ट ने दोनों की 3 जून तक कस्टोडियल रिमांड बढ़ाई.
    ईओडब्ल्यू 3 जून तक दोनों से करेगी पूछताछ.

     

  • CM Mohan Yadav in Bhopal:सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज भोपाल में रहेंगे.
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज मंत्रालय में अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
    विकास को लेकर अलग अलग विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link